scorecardresearch

Mukesh Ambani : भारत के टॉप 100 अमीरों की लिस्ट में मुकेश अंबानी टॉप पर, दूसरे और तीसरे पर कौन?

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने भारत के सबसे अमीर 100 लोगों की लिस्ट में अपनी शीर्ष स्थिति बनाए रखी है. 105 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ अंबानी अब भी सेंटीबिलियनेयर हैं.

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने भारत के सबसे अमीर 100 लोगों की लिस्ट में अपनी शीर्ष स्थिति बनाए रखी है. 105 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ अंबानी अब भी सेंटीबिलियनेयर हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
RIL, Reliance Industries, Buy RIL, brokerage on ril, Mukesh Ambani

RIL chairman Mukesh Ambani: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने एक बार फिर फोर्ब्स की भारत के 100 सबसे अमीर लोगों की सूची में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है. (Reuters)

Mukesh Ambani Tops Forbes India 2025 Rich List : रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने फिर एक बार भारत के टॉप 100 अमीरों की लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं.105 बिलियन डॉलर, भारतीय करेंसी में लगभग 932112.3 करोड़ रुपये, की दौलत के साथ अंबानी अभी भी सेंटिबिलियनेयर बने हुए हैं और देश के सबसे धनी व्यक्ति का ताज उनके सिर पर है. हालांकि, इस साल की लिस्ट का एक प्रमुख पहलू यह रहा कि भारत के 100 सबसे अमीर लोगों की कुल संपत्ति में 9% की गिरावट दर्ज की गई है, जो 100 बिलियन डॉलर कम होकर 1 ट्रिलियन डॉलर रह गई है.

अंबानी ने हाल ही में AI में कदम रखा है और Reliance Intelligence की स्थापना की है, जबकि उनका यह भी प्लान है कि टेलीकॉम यूनिट Jio को 2026 में लिस्ट किया जाएगा.

Advertisment

सूची में दूसरे स्थान पर इंफ्रास्ट्रक्चर टायकून गौतम अडानी और परिवार हैं, जिनकी संपत्ति 92 बिलियन डॉलर है. सितंबर में भारत के सिक्योरिटीज रैगुलेटर ने अमेरिकी शॉर्ट सेलर Hindenburg Research के धोखाधड़ी के आरोपों को साबित नहीं पाया, जिससे अडानी ग्रुप को बड़ी राहत मिली.

तीसरे स्थान पर हैं O.P. Jindal Group की सावित्री जिंदल, जिनकी संपत्ति 40.2 बिलियन डॉलर है. वहीं टेलीकॉम उद्योग के Sunil Mittal ने सबसे अधिक डॉलर में बढ़त दर्ज की, और उनकी संपत्ति 34.2 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई, जिससे उन्होंने सूची में तीन स्थान की छलांग लगाकर चौथे स्थान पर कब्जा किया. Shiv Nadar पांचवें स्थान पर हैं.

लिस्ट में नए नाम भी शामिल हुए हैं. Doshi भाई-बहन ने 7.5 बिलियन डॉलर के साथ 37वें स्थान पर जगह बनाई. उनके Waaree Energies ने पिछले साल IPO के समय अपने इश्यू प्राइस के मुकाबले 70% प्रीमियम पर पब्लिक लिस्टिंग की थी. Sunil Vachani पहली बार Forbes की भारत की 100 अमीरों की सूची में शामिल हुए.

Forbes की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, Sunil Vachani, Dixon Technologies के फाउंडर और चेयरमैन, पहली बार भारत के 100 सबसे अमीर लोगों की सूची में जगह बनाने में सफल रहे हैं. वे इस सूची में 80वें स्थान पर हैं, और उनकी कुल संपत्ति $3.85 बिलियन आंकी गई है.

सूची में लौटने वालों में Leena Tewari, P.N.C. Menon और K.P. Ramasamy शामिल हैं. कुल मिलाकर भारत के 100 अमीरों की कुल संपत्ति 2025 की सूची में 1 ट्रिलियन डॉलर रही, जो पिछले साल की तुलना में 9% या 100 बिलियन डॉलर कम है.

Forbes की टॉप 10 लिस्ट में भारत के इन रईसों को मिली जगह

मुकेश अंबानी: $105 बिलियन

गौतम अडानी और परिवार: $92 बिलियन

सावित्री जिंदल: $40.2 बिलियन

Sunil Mittal और परिवार: $34.2 बिलियन

शिव नादर: $33.2 बिलियन

राधाकिशन दमानी और परिवार: $28.2 बिलियन

दिलीप शांगवी: $26.3 बिलियन

बजाज परिवार: $21.8 बिलियन

सायरस पूनावाला: $21.4 बिलियन

कुमार बिड़ला: $20.7 बिलियन

सूची का निर्माण शेयरहोल्डिंग और वित्तीय जानकारी, स्टॉक एक्सचेंज, विश्लेषक और भारत के रैगुलेटरी एजेंसियों से प्राप्त डेटा के आधार पर किया गया है. इसमें परिवारिक संपत्तियों और सार्वजनिक और निजी कंपनियों का मूल्यांकन शामिल है.

Forbes Mukesh Ambani