/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/10/swEbPugrErO8VwvNaCiu.jpg)
MP CM Kisan Kalyan Yojana: मध्य प्रदेश के किसानों के खाते में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भेजे 1624 करोड़. Photograph: (webcast.gov.in)
Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana 11th installment: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना की 21वीं किस्त के साथ मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की 11वीं किस्त भी किसानों के खाते में भेजी. सोमवार को देवास जिले के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे सीएम यादव ने मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत राज्य के सभी लाभार्थी किसानों को 1626 करोड़ की राशि सिंगल क्लिक के लिए ट्रांसफर की. इस योजना का लाभ एमपी के 81 लाख से अधिक किसानों को मिल रहा है. योजना के तहत किसानों के खाते में हर साल 6 रुपये तीन बराबर किस्तों में दी जाती है. मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत लाभार्थी किसानों के खाते में मध्य सरकार द्वारा भेजी गई रकम चालू वित्त वर्ष की तीसरी और योजना शरू होने के बाद अबतक की 11वीं किस्त है.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के देवास जिले से किसान कल्याण योजना के तहत आने वाले राज्य के 81 लाख से अधिक किसानों के खाते में 1624 करोड़ रुपये सिंगल क्लिक के जरिए ट्रांसफर की. एक्स पर किए पोस्ट के जरिए मध्य प्रदेश कृषि विभाग ने सोमवार दोपहर यह जानकारी दी.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज सोनकच्छ, जिला #देवास में आयोजित कार्यक्रम में "मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना" के तहत प्रदेश के 𝟖𝟏 लाख से अधिक किसानों को ₹𝟏𝟔𝟐𝟒 करोड़ की राशि का अंतरण किया।@DrMohanYadav51@Aidalsinghkbjp#मुख्यमंत्री_किसान_कल्याण_योजना_MPpic.twitter.com/Jk5bdEroDU
— Agriculture Department, MP (@minmpkrishi) February 10, 2025
Mukhyamantri Kisaan Kalyaan Yoajan: कैसे करें चेक
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की किस्त आपके खाते में आई या नहीं? इसका पता लगाने के लिए आपको मध्य प्रदेश सरकार के स्मार्ट एप्लीकेशन फॉर रेवेन्यू एडमिनिस्ट्रेशन पोर्टल saara.mp.gov.in पर जाना होगा.
यहां राज्य के सभी लाभार्थी किसानों का ब्योरा दिया गया है. अपने जिला, तहसील, हल्का और विलेज के चेक बॉक्स पर क्लिक करके आप अपने गांव के सभी लाभार्थी किसानों की लिस्ट चेक कर सकते हैं.
एमपी के किसानों को इस महीने डबल फायदा
मध्यप्रदेश के किसानों के खाते में इस महीने केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि यानी पीएम किसान की अगली किस्त भी आने वाली है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस महीने 24 फरवरी को पीएम मोदी मध्य प्रदेश समेत देशभर के करोड़ों पंजीकृत किसानों को पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त जारी करेंग. इस तरह से मध्य प्रदेश के किसानों को फरवरी महीने में डबल तोहफा मिल जाएगा.