/financial-express-hindi/media/post_banners/J4WrUJyMdKOUGewhyfKO.jpg)
मुलायम सिंह यादव इस साल जून से ही सेहत खराब होने की वजह से मेदांता में भर्ती हैं. यहां वो प्राइवेट वॉर्ड में अपना इलाज करा रहे हैं.
देश के पूर्व रक्षामंत्री और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव की तबीयत अचानक खराब हो गई है. मुलायम सिंह यादव मेदांता अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं. मुलायम सिंह यादव के साथ उनका छोटा बेटा प्रतीक यादव और भाई शिवपाल यादव अस्पताल में मौजूद हैं. इस बीच हालत बिगड़ने की खबर के बाद अखिलेश यादव पत्नी डिंपल यादव और अपर्णा यादव भी अस्पताल पहुंच चुके हैं. मेदांता अस्पताल के प्रमुख डॉ. नरेश त्रेहन खुद मुलायम सिंह यादव की सेहत की निगरानी कर रहे हैं.
82 साल के मुलायम सिंह यादव इस साल जून से ही सेहत खराब होने की वजह से मेदांता में भर्ती हैं. यहां वो प्राइवेट वॉर्ड में अपना इलाज करा रहे हैं. आज दोपहर को अचानक से मुलायम सिंह यादव ने सांस लेने में दिक्कत की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया है. डॉक्टरों ने बताया कि मुलायम सिंह यादव का ऑक्सिजन लेवल और ब्लड प्रेशर काफी कम हो गया था.
मुलायम सिंह यादव की तबीयत को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने चिंता जाहिर करते हुए उनके जल्द ठीक होने की कामना की है. प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा, ‘‘मुलायम सिंह यादव जी की बिगड़ती सेहत के बारे में सुनकर हम सब चिंतित हैं और उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.”
श्री मुलायम सिंह यादव जी की बिगड़ती सेहत के बारे में सुनकर हम सब चिंतित हैं और उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 2, 2022
मुलायम सिंह की सेहत को लेकर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि “यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी की सेहत खराब होने की मीडिया के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई, मैं भगवान से उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना एवं प्रार्थना करता हूँ!''
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी की सेहत खराब होने की मिडिया के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई,मैं भगवान से उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना एवं प्रार्थना करता हूँ!
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) October 2, 2022
UP के दूसरे उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मुलायम सिंह यादव के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ''उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी के अस्वस्थ होने की सूचना प्राप्त हुई, मैं प्रभु श्री राम जी से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ व दीर्घायु जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं.'
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी के अस्वस्थ होने की सूचना प्राप्त हुई, मैं प्रभु श्री राम जी से शीघ्र स्वास्थ्य लाभ व दीर्घायु जीवन के लिए प्रार्थना करता हूँ।
— Servant Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) October 2, 2022
समाजवादी पार्टी की तरफ से ट्वीट कर कहा गया है कि आदरणीय नेताजी गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं, उनकी हालत स्थिर है. वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है.
आदरणीय नेताजी गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं, उनकी हालत स्थिर है।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 2, 2022
वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है।
मैनपुरी से सपा सांसद मुलायम सिंह यादव को भारतीय राजनीति में नेताजी के नाम से भी जाना जाता है. यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव समाजवादी पार्टी के संस्थापक हैं. इस साल जुलाई में मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता का निधन हो गया था. मुलायम सिंह यादव की पहली पत्नी मालती देवी का 2003 में निधन हो गया था. मालती देवी अखिलेश यादव की मां थीं, जबकि साधना गुप्ता प्रतीक यादव की मां थी.