scorecardresearch

Vande Bharat Train Accident: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भैंसों के झुंड से टकराई, एक्सीडेंट में अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त

Vande Bharat Express: ट्रेन गांधीनगर की ओर जा रही थी, तभी अचानक तीन-चार भैंसें ट्रेन के सामने आ गईं. घटना गुजरात के गैरतपुर और वटवा स्टेशन के बीच सुबह करीब 11:20 बजे हुई.

Vande Bharat Express: ट्रेन गांधीनगर की ओर जा रही थी, तभी अचानक तीन-चार भैंसें ट्रेन के सामने आ गईं. घटना गुजरात के गैरतपुर और वटवा स्टेशन के बीच सुबह करीब 11:20 बजे हुई.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Vande Bharat Train Accident

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन गुजरात में गुरुवार सुबह भैंसों के एक झुंड से टकरा गई. (फोटो-पीटीआई)

Vande Bharat Train Accident: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाल ही लॉन्च की गई मुंबई सेंट्रल-गांधीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन गुरुवार सुबह एक्सीडेंट का शिकार हो गई. दरअसल, यह ट्रेन गुजरात में भैंसों के एक झुंड से टकरा गई, जिसके चलते इसका अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. ट्रेन गांधीनगर की ओर जा रही थी, तभी अचानक तीन-चार भैंसें एक्सप्रेस ट्रेन के सामने आ गईं. घटना गुजरात के गैरतपुर और वटवा स्टेशन के बीच सुबह करीब 11:20 बजे हुई. रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा कि फाइबर-Reinforced प्लास्टिक (एफआरपी) से बनी ट्रेन की "नोज़" क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि, ट्रेन के फंक्शनल पार्ट्स को कोई नुकसान नहीं हुआ.

फंक्शनल पार्ट्स को कोई नुकसान नहीं

Advertisment

प्रवक्ता ने आगे कहा कि शवों को हटाकर एक्सप्रेस तुरंत चली गई और समय पर गांधीनगर पहुंच गई. ट्रेन के फंक्शनल पार्ट्स को कोई नुकसान नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे ग्रामीणों को मवेशियों को अकेला न छोड़ने की सलाह देने की कोशिश कर रहा है. पश्चिम रेलवे के सीनियर पीआरओ, जेके जयंत ने कहा, “मुंबई सेंट्रल से गांधीनगर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह करीब 11.15 बजे वटवा स्टेशन से मणिनगर के बीच रेलवे लाइन पर भैंसों के झुंड के आने के बाद दुर्घटना का शिकार हो गई. दुर्घटना ने इंजन के अगले हिस्से को क्षतिग्रस्त कर दिया."

प्रधानमंत्री ने हाल ही में किया है लॉन्च

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ट्रेन को हाल ही में लॉन्च किया है. 30 सितंबर को गांधीनगर स्टेशन पर नई और अपग्रेडेड वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन किया गया. स्वदेशी सेमी हाई-स्पीड ट्रेन गांधीनगर और मुंबई सेंट्रल के बीच चल रही है.

इस खबर को अभी अपडेट किया जा रहा है..

Vande Bharat Trains