/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/29/nag-panchami-2025-shivling-offerings-2025-07-29-09-49-19.jpg)
Nag Panchami 2025: इस बार नाग पंचमी मंगलवार, 29 जुलाई को मनाई जा रही है, जिसमें नागों की पूजा कर उनके प्रति आभार जताया जाता है.(Express Photo)
Nag Panchami 2025 wishes quotes images, messages, status, photos, quotes: भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत में गहराई से रचे-बसे नाग पंचमी का पावन पर्व आज देशभर में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जा रहा है. इस बार नाग पंचमी मंगलवार, 29 जुलाई को मनाई जा रही है, जिसमें नागों की पूजा कर उनके प्रति आभार जताया जाता है. यह पर्व न सिर्फ हिंदुओं, बल्कि जैन और बौद्ध अनुयायियों के बीच भी श्रद्धा से मनाया जाता है.
ड्रिक पंचांग के अनुसार, नाग पंचमी की पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 05:41 बजे से शुरू होकर 08:23 बजे तक रहेगा. इस समय के दौरान लोग नाग देवता की पूजा करते हैं, दूध अर्पित करते हैं और अपने परिवार की रक्षा, समृद्धि और शांति की कामना करते हैं.
नाग पंचमी विशेष रूप से नागों (सर्पों) की पूजा का दिन है, जिन्हें प्रकृति के रक्षक, भगवान शिव के आभूषण, और शक्ति के प्रतीक के रूप में पूजा जाता है. इस दिन, ग्रामीण और शहरी इलाकों में लोग मिट्टी से नाग की मूर्ति बनाकर, या नाग देवता के मंदिरों में जाकर दूध, चावल, और फूल चढ़ाते हैं. मान्यता है कि ऐसा करने से जीवन में सर्पदोष से मुक्ति, कष्टों का नाश, और समृद्धि की प्राप्ति होती है.
इस पावन अवसर पर लोग एक-दूसरे को मंगलकामनाएं भेजते हैं. यहां पढ़िए कुछ भावनात्मक और शुभकामनाओं से भरे संदेश, जिन्हें आप अपने प्रियजनों को भेज सकते हैं.
"नाग देवता की कृपा से आपके जीवन से सभी बाधाएं दूर हों और सुख-समृद्धि का वास हो. शुभ नाग पंचमी!"
"भगवान शिव की छाया में सदा सुरक्षित रहें, और हर बुराई से लड़ने की शक्ति प्राप्त हो."
"नाग देवता का आशीर्वाद सदैव आपके साथ हो, जो आपको बुराई से बचाएं और सफलता की ओर मार्गदर्शन करें."
"नाग पंचमी का यह शुभ दिन आपके जीवन में शांति, स्वास्थ्य और सौभाग्य लेकर आए."
"आपकी हर प्रार्थना पूरी हो और आपका जीवन सुख, संतुलन और समृद्धि से भर जाए. शुभ नाग पंचमी!"
नाग पंचमी सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि प्रकृति और देवत्व के प्रति श्रद्धा का प्रतीक है. यह हमें यह भी याद दिलाता है कि जब हम धरती, जल और जीव-जंतुओं का सम्मान करते हैं, तब प्रकृति भी हमें अपने आशीर्वादों से नवाजती है.
इस नाग पंचमी पर आइए हम सब मिलकर नकारात्मकता से मुक्ति, आत्मिक शुद्धि और आशीर्वादों से भरपूर जीवन की कामना करें.