/financial-express-hindi/media/media_files/2025/09/01/modi-and-putin-with-xi-2025-09-01-09-41-26.jpg)
प्रधानमंत्री मोदी SCO प्लीनैरी सेशन को संबोधित करने के बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी मुलाकात करेंगे. (image - x)
Modi, Xi and Putin Conversation : SCO (शंघाई कॉपरेशन ऑर्गेनाइजेशन) के हेड ऑफ स्टेट काउंसिल समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की एक रोचक वीडियो सामने आई है. इस वीडियो में तीनों के बीच केमिस्ट्री बेहद शानदार दिख रही है और वे आपस में बात करते हुए बेहद खुश नजर आ रहे हैं. फिलहाल नेताओं के बीच हुई यह हल्की-फुल्की बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
तीनों की जुगलबंदी का वीडियो
वहीं, न्यूज एजेंसी ने एक वीडियो शेयर की है, जिसमें भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin), तीनों की जुगलबंदी दिख रही है. फिलहाल यह वीडियो बहुत कुछ संदेश भी दे रहा है. बता दें कि आज तियानजिन में होने वाले 25वें SCO हेड ऑफ स्टेट काउंसिल समिट के प्लीनैरी सेशन को मोदी संबोधित करेंगे. इसके बाद उनकी पुतिन के साथ एक द्विपक्षीय बैठक भी होगी.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi, Chinese President Xi Jinping, Russian President Vladimir Putin, and other Heads of States/Heads of Governments pose for a group photograph at the Shanghai Cooperation Council (SCO) Summit in Tianjin, China.
— ANI (@ANI) September 1, 2025
(Source: DD News) pic.twitter.com/UftzXy6g3K
पीएम मोदी ने शेयर की फोटो
इस मुलाकात के तुरंत बाद पीएम मोदी ने एक ट्वीट में लिखा कि तियानजिन में बातचीत जारी है! एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति पुतिन और राष्ट्रपति शी के साथ विचारों का आदान-प्रदान हुआ. पीएम मोदी ने इस ट्वीट में दो तस्वीरें डाली हैं जिसमें तीनों नेता एक साथ दिख रहे हैं.
Interactions in Tianjin continue! Exchanging perspectives with President Putin and President Xi during the SCO Summit. pic.twitter.com/K1eKVoHCvv
— Narendra Modi (@narendramodi) September 1, 2025
मोदी और पुतिन की मुलाकात कुछ देर में
तियानजिन में एक खास ब्रीफिंग के दौरान विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी SCO प्लीनैरी सेशन को संबोधित करने के बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी मुलाकात करेंगे. मिस्री ने कहा कि प्रधानमंत्री इसमें भारत का क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ावा देने का दृष्टिकोण साझा करेंगे. इसके बाद उनकी पुतिन से द्विपक्षीय बैठक होगी.
रविवार को प्रधानमंत्री ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) से भी मुलाकात की. इसमें कई मुद्दों पर बातचीत हुई, खासकर पाकिस्तान से होने वाले सीमा-पार आतंकवाद पर. इस बैठक का मकसद भारत और चीन के रिश्तों को फिर से सुधारना था, जो पूर्वी लद्दाख में 4 साल से ज्यादा चले सीमा विवाद के कारण काफी तनावपूर्ण हो गए थे. यह विवाद पिछले साल अक्टूबर में खत्म हुआ.
आतंकवाद पर भी चर्चा
मिस्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सीमा-पार आतंकवाद को भारत की प्राथमिकता बताया. उन्होंने कहा कि यह समस्या भारत और चीन दोनों को प्रभावित करती है. इसलिए जरूरी है कि दोनों देश एक-दूसरे को समझें और समर्थन दें. चीन ने इस मुद्दे पर SCO सम्मेलन के दौरान भारत का साथ और सहयोग दिखाया है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us