/financial-express-hindi/media/post_banners/ahVJsYUQFRkZBY4Ay6bg.jpg)
राज्यों और विभिन्न सरकारी विभागों ने इस पोर्टल के जरिए एक जुलाई से 15 अगस्त के बीच 2.36 करोड़ से अधिक तिरंगा की खरीदारी की. (Image- PTI)
देश की आजादी के 75वें वर्ष में 'आजादी का अमृत महोत्सव' (Azadi ka Amrit Mahotsav) के तहत 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच 'हर घर तिरंगा' (Har Ghar Tiranga) कैंपेन चल रहा था. इस कैंपेन के लिए सरकारी ई-कॉमर्स पोर्टल GeM से डेढ़ महीने में 6 करोड़ रुपये से अधिक राष्ट्रीय झंडा तिरंगा की बिक्री हुई. ऑफिशियल डेटा के मुताबिक राज्यों और विभिन्न सरकारी विभागों ने इस पोर्टल के जरिए एक जुलाई से 15 अगस्त के बीच 2.36 करोड़ से अधिक तिरंगा की खरीदारी की.
तिरंगा के लिए 4159 सेलर्स रजिस्टर्ड
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जुलाई को देशवासियों से घरों में तिरंगा फहराकर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को मजबूत करने का आह्वान किया था. इस मुहिम के लिए सरकारी ई-कॉमर्स पोर्टल के जरिए राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा की बिक्री के लिए 4,159 सेलर्स ने पंजीकरण कराया था. 15 अगस्त के अगले दिन सोमवार को पीएम मोदी ने कहा कि 'हर घर तिरंगा' मुहिम को लेकर जिस तरह देशवासियों ने अपना रूझान दिखाया, वह देश के सामूहिक चेतना और इसकी मजबूती को दिखाता है.
GeM को छह साल पहले किया गया था लॉन्च
कॉमर्स मिनिस्ट्री ने करीब छह साल पहले 9 अगस्त, 2016 को सरकारी खरीदारों के लिए एक खुला और पारदर्शी खरीद मंच बनाने के लिए सरकार के ई-मार्केटप्लेस (जीईएम) की शुरुआत की थी. इस पोर्टल पर केंद्र और राज्य के मंत्रालयों, विभागों, सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों, स्वायत्त संस्थानों और स्थानीय निकायों जैसे सभी सरकारी खरीदारों द्वारा खरीद की जा सकती है. जीईएम के सीईओ पी के सिंह के मुतामिक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म होने के चलते जीईएम के लिए सेलर्स को तेजी से जोड़ना और बड़े पैमाने पर खरीदारी होने वाली वस्तु की सप्लाई करना संभव हो पाया. सिंह ने कहा कि जीईएम की टीम खरीदारी करने वाली कंपनियों से लगातार संपर्क यह सुनिश्चित करती है कि खरीद प्रक्रिया स्मूथ है और डिलीवरी समय पर है.
(इनपुट: पीटीआई)