/financial-express-hindi/media/post_banners/qDktwG5XPpnV0Sur8hbp.jpg)
NDA Vs I.N.D.I.A. in 2024 : बेंगलुरु में हुई 26 राजनीतिक दलों की बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, ममता बनर्जी, नीतीश कुमार, शरद पवार, एमके स्टालिन, लालू प्रसाद यादव, अरविंद केजरीवाल समेत विपक्ष के तमाम दिग्गजों ने हिस्सा लिया. (Photo : PTI)
NDA Vs I.N.D.I.A. in 2024 : देश के प्रमुख विपक्षी दलों का गठबंधन अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में एक नए नाम के साथ बीजेपी की अगुवाई वाले NDA को चुनौती देगा. ये नाम है - इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस (Indian National Developmental Inclusive Alliance) यानी INDIA. गठबंधन के इस नए नाम का एलान बेंगलुरु में हुई 26 विपक्षी दलों की बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने किया. उन्होंने यह भी बताया कि गठबंधन के संचालन के लिए 11 सदस्यों वाली संयोजन समिति बनाई जाएगी, जिसके सदस्यों के नाम विपक्षी दलों की अगली बैठक में तय किए जाएंगे.
ये लड़ाई देश के लिए है : राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने भाषण में विपक्षी गठबंधन के नए नाम का लॉजिक पेश करते हुए कहा, "आज हमने अपने आप से सवाल पूछा कि ये लड़ाई किसके बीच में है. ये लड़ाई विपक्ष और BJP के बीच में नहीं है. ये लड़ाई देश की आवाज के लिए है और इसीलिए इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस का नाम चुना गया - यह लड़ाई NDA और INDIA के बीच है. यह लड़ाई नरेन्द्र मोदी जी और INDIA के बीच है. BJP की विचारधारा और INDIA के बीच है."
आज हमने अपने आप से सवाल पूछा कि ये लड़ाई किसके बीच में है।
— Congress (@INCIndia) July 18, 2023
ये लड़ाई विपक्ष और BJP के बीच में नहीं है।
ये लड़ाई देश की आवाज के लिए है।
: @RahulGandhi जी pic.twitter.com/28VwVtOQU7
मुंबई में होगी अगली बैठक : खरगे
मल्लिकार्जुन खरगे ने बेंगलुरू में विपक्षी दलों की दो दिन की बैठक में 26 दलों के शामिल होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, "समान विचारों वाले 26 दलों का एक साथ आना हम सबके लिए एक बड़ी उपलब्धि है. ये वो दल हैं जो देश के 11 राज्यों में सरकारें चला रहे हैं." खरगे ने बताया कि गठबंधन के संचालन के लिए 11 सदस्यों वाली संचालन समिति का गठन किया जाएगा. विपक्षी गठबंधन की अगली बैठक मुंबई में होगी, जिसमें आपसी चर्चा के बाद संयोजन समिति के सभी 11 सदस्यों के नाम तय किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि मुंबई में होने वाली बैठक की तारीख का एलान जल्द ही किया जाएगा. खरगे ने कहा कि गठबंधन की तरफ से चुनाव अभियान के संचालन के लिए दिल्ली में एक सेक्रेटेरियट भी बनाया जाएगा.
It is a great achievement for us that all 26 like-minded parties have come together.
— Congress (@INCIndia) July 18, 2023
An 11-member Coordination Committee will be set up. The next opposition meeting will be held in Mumbai, where the names of 11 panel members will be discussed, finalised and announced. The date… pic.twitter.com/jyvMpyvviR
Also read : रेसलर्स यौन शोषण केस में अदालत ने बृजभूषण सिंह को दी जमानत, 20 जुलाई को होगी अगली सुनवाई
विपक्षी एकता से डरकर पुराने सहयोगियों को मनाने में लगी बीजेपी : खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष ने गठबंधन की अहमियत पर जोर देते हुए कहा कि "बीजेपी को 303 सीटें अपने दम पर नहीं मिली थीं. उसने अपने सहयोगी दलों के वोट का इस्तेमाल करके सत्ता हासिल की और फिर उन्हें दरकिनार कर दिया. बीजेपी अध्यक्ष और उनके नेता अब अपने पुराने सहयोगी दलों को मनाने के लिए हर राज्य की दौड़ लगा रहे हैं. उन्हें डर लग रहा है कि विपक्ष की बैठक में नजर आ रही एकता के कारण अगले साल उन्हें हार का सामना करना पड़ेगा." खरगे ने कहा कि देश के हर संस्थान को विपक्ष के खिलाफ हथियार की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हमारा इरादा अपने लिए सत्ता हासिल करना नहीं है. हमारा लक्ष्य देश में लोकतंत्र, सेकुलरिज्म और सामाजिक न्याय की रक्षा करना है." आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा कि विपक्षी दलों की एकता बेहद जरूरी है, क्योंकि हमें देश को बचाना है, लोकतंत्र को बचाना है. किसान, मजदूर, नौजवान सभी की रक्षा करनी है.
ये बैठक देश के लिए जरुरी है।
— Congress (@INCIndia) July 18, 2023
हमें देश को बचाना है, लोकतंत्र को बचाना है।
किसान, मजदूर, नौजवान सभी की रक्षा करनी है।
: RJD अध्यक्ष @laluprasadrjd जी pic.twitter.com/mxKoHyWSL3
कांग्रेस, TMC, शिवसेना (UBT) के सांसदों ने किए ट्वीट
विपक्षी गठबंधन के नए नाम का जिक्र कई विपक्षी दलों के सांसदों ने अपने ट्वीट्स में किया है. कांग्रेस के लोकसभा सांसद मनिक्कम टैगोर ने ट्विटर पर लिखा, "INDIA की जीत होगी," तो ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने लिखा, "चक दे! INDIA." शिवसेना (उद्धव ठाकरे) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्विटर पर लिखा, "2024 में मुकाबला टीम INDIA और टीम NDA के बीच होने जा रहा है. चक दे INDIA!"