scorecardresearch

Indian Railway News: होली स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, चेक करें रूट और टाइमिंग

Holi Special Trains: होली पर ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है और टिकटों के लिए मारामारी होती है. इसे देखते हुए रेलवे स्पेशल ट्रेनें चलाती हैं.

Holi Special Trains: होली पर ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है और टिकटों के लिए मारामारी होती है. इसे देखते हुए रेलवे स्पेशल ट्रेनें चलाती हैं.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Indian Railway News Railways to run Holi Special Trains Check stations halts timings and other details

सेंट्रल रेलवे ने मुंबई से बलिया के बीच होली स्पेशन ट्रेनों की 22 ट्रिप का भी ऐलान किया है.

Holi Special Trains: होली पर ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है और टिकटों के लिए मारामारी होती है. इसे देखते हुए रेलवे स्पेशल ट्रेनें चलाती है. पश्चिमी रेलवे जोन ने होली पर कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. इसके अलावा सेंट्रल रेलवे ने मुंबई से बलिया के बीच होली स्पेशन ट्रेनों की 22 ट्रिप का भी ऐलान किया है. नीचे होली स्पेशल ट्रेनों और उनके टाइमिंग की जानकारी दी जा रही है.

ट्रेन नंबर 09039/09040 मुंबई सेंट्रल-जयपुर-बोरीवली सुपरफास्ट

ट्रेन नंबर 09039 मुंबई सेंट्रल से 16 मार्च को 11.55 PM पर छूटकर अगले दिन 7.25 PM पर जयपुर पहुंचेगी. इसी प्रकार 17 मार्च को ट्रेन 09040 जयपुर से 9.15 PM बजे छूटेगी और अगले दिन 3.10 PM पर बोरीवली पहुंचेगी. रास्ते में ये ट्रेनें बोरीवली, सूरत, वापी, भरूच, अहमदाबाद, वडोदरा, महेसणा, पालमपुर, फालना, आबू रोड, मारवाड़ जंक्शन, अजमेर ब्यावर, किशनगढ़ और फुलेरा पर रुकेंगी.

Advertisment

Chip Shortage: रूस-यूक्रेन की लड़ाई से महंगी हो सकती हैं गाड़ियां और मोबाइल फोन, युद्ध बंद नहीं हुआ तो हो जाएगी चिप की किल्लत

ट्रेन नंबर 09035/09036 बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी-बोरीवली सुपरफास्ट

ट्रेन नंबर 09035 बांद्रा टर्मिनस से 16 मार्च को 11.00 AM बजे छूटकर अगले दिन सुबह 4 बजे भगत की कोठी पर पहुंचेगी. 17 मार्च को ट्रेन नंबर 09036 भगत की कोठी से 11.40 AM बजे छूटेगी और अगले दिन बोरीवली 04.15 AM बजे पहुंचेगी. रास्ते में ये ट्रेनें वापी, बोरीवली, सूरत, भरूच, आणंद, वडोदरा, अहमदाबाद, महेसणा, पाटन, रानीवाड़ा, भीलड़ी, मारवाड़ भीनमाल, मोडरन, जालोर, समदरी, मोकलसर और लूनी में रुकेगी.

ट्रेन नंबर 09005/09006 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर टर्मिनस-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट

ट्रेन नंबर 09005 बांद्रा टर्मिनस से 14 मार्च को 9.45 PM पर छूटकर अगले दिन 10.30 AM पर भावनगर पहुंचेगी. वहीं ट्रेन 09006 भावनगर से 16 मार्च को 10.10 AM छूटकर उसी दिन 11.25 PM पर बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. रास्ते में यह ट्रेन वापी, बोरीवली, सूरत, वडोदरा, बोटाड, अहमदाबाद, धोला, सोनगढ़ और सीहोर जंक्शन पर ठहरेगी.

Kavach Train Protection System: ट्रेनों को टकराने से रोकेगा देश में बना 'कवच', भारत ने बनाई खास तकनीक, दूसरे देशों को भी मिलेगी मदद

ट्रेन नंबर 01001/01002 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बलिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस हफ्ते में तीन दिन स्पेशल

ट्रेन नंबर 01001 लोकमान्य तिलक से 7 मार्च से 30 मार्च के बीच हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को 2.15 PM पर छूटकर तीसरे दिन 01.45 AM पर बलिया पहुंचेगी. वहीं ट्रेन नंबर 01002 बलिया से 9 मार्च से 1 अप्रैल तक हर बुधवार, शुक्रवार और रविवार को छूटकर तीसरे दिन 03.35 AM पर लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी. रास्ते में ये ट्रेनें नासिक रोड, कल्याण, भुसावल, हरदा, रानी कमलापति, इटारसी, बिना, ललितपुर, टीकमगढ़, खरगापुर, खजुराहो, छतरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट धाम कर्वी, प्रयागराज, मानिकपुर, ज्ञानपुर रोड, औड़िहार, वाराणसी, मऊ और रसड़ा में रुकेगी.

Railways Indian Railways