/financial-express-hindi/media/post_banners/ZPvW0OvVh3wJCeUumpjy.jpg)
अभी नीट पीजी 2022 के मेरिट लिस्ट का ऐलान हुआ है. सभी कैंडिडेट्स अपने स्कोर कार्ड को 20 जुलाई 2022 को या इसके बाद डाउनलोड कर सकेंगे.
NEET PG 2022: एमडी/एमएस/पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्सेज की 50 फीसदी सीटों पर 2022 एडमिशन सेशन में प्रवेश के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर दिया गया है. इसे एनबीईएमएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर देखा जा सकता है. राज्यों और जम्मू व कश्मीर समेत सभी केंद्र शासित प्रदेशों के कैंडिडेट्स अकादमिक सत्र 2022-23 में अखिल भारतीय की 50 फीसदी कोटे की सीटों पर प्रवेश ले सकते हैं.
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइसेंज (NBEMS) ने ऑल इंडिया कोटा (AIQ) सीटों के लिए नीट पीजी 2022 के मेरिट लिस्ट का ऐलान किया है. मेडिकल के पीजी कोर्सेज में प्रवेश के लिए जो कैंडिडेट्स नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट में शामिल हुए थे, वे इसके नतीजे एनबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर देख सकते हैं.
स्कोर कार्ड कब होगा जारी?
अभी नीट पीजी 2022 के मेरिट लिस्ट का ऐलान हुआ है. सभी कैंडिडेट्स अपने स्कोर कार्ड को 20 जुलाई 2022 को या इसके बाद डाउनलोड कर सकेंगे. स्कोरकार्ड आने के बाद इसे https://nbe.edu.in on/ पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे.
क्या है कट-ऑफ
घोषित किए गए रिजल्ट के मुताबिक ऑल इंडिया कोटे के तहत प्रवेश के लिए सामान्य/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए कट-ऑफ 275 है, एससी/एसटी/ओबीसी (दिव्यांग समेत) के लिए 245 है. सामान्य वर्ग के दिव्यांगों के लिए कट-ऑफ 260 है.
ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं रिजल्ट
- एनबीईएमएस की ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं.
- होमपेज पर फ्लैश हो रहे ‘NEET PG Result 2022 link’ लिंक पर क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन, जन्मतिथि, कैप्चा और अन्य डिटेल्स जैसे लॉग इन डिटेल्स भरें.
- स्क्रीन पर नीट पीजी रिजल्ट 2022 दिखाई देगा. इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
इन वेबसाइट पर लगातार बनाए रखें नजर
इस परीक्षा में सफल होने वाले सभी कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे एमसीसी की वेबसाइट http://www.mcc.nic.in और स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट www.mohfw.nic.in पर नजर बनाए रखें ताकि पोस्ट ग्रेजुएट में प्रवेश प्रक्रिया, काउंसलिंग शेड्यूल,दिशा-निर्देश इत्यादि जरूरी जानकारियां मिल सके.