scorecardresearch

NTA NEET 2021 Result: मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट के नतीजे घोषित, हैदराबाद के मृणाल ने किया टॉप, इस लिंक पर जाकर देखें अपना रिजल्ट

यह परीक्षा 12 सितंबर को आयोजित की गई थी और 16 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स इस मेडिकल प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे.

यह परीक्षा 12 सितंबर को आयोजित की गई थी और 16 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स इस मेडिकल प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
NEET-UG 2021 result RELEASED

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी 2021 (NEET-UG) का परिणाम जारी कर दिया है.

NTA NEET 2021 Result:  नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी 2021 (NEET-UG) का परिणाम जारी कर दिया है. मेडिकल की पढ़ाई के लिए होने वाली इस परीक्षा में इस बार हैदराबाद के मृणाल कुट्टेरी (Mrinal Kutteri) ने टॉप किया है. इसके बाद तन्मय गुप्ता ने दूसरा व कार्तिका जी नायर ने तीसरा स्थान हासिल किया है. इन तीनों ही छात्रों ने 720 अंकों की इस परीक्षा में पूरे 720 अंक हासिल किए हैं. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. स्टूडेंट्स को ईमेल के ज़रिए भी स्कोरकार्ड भेज दिया गया है. स्कोरकार्ड के साथ ही NTA ने फाइनल आंसर की भी जारी कर दिया है.

GST Collection in October: फेस्टिव सीजन ने बढ़ाया जीएसटी कलेक्शन, चिप की किल्लत के बावजूद लगातार चौथे महीने 1 लाख करोड़ से अधिक संग्रह

Advertisment

नीट यूजी 2021 के टॉपर, हैदराबाद के रहने वाले मृणाल कुट्टेरी ने कहा कि बैलेंस्ड रूटीन और पढ़ाई के दौरान पर्याप्त ब्रेक लेकर उन्होंने इस उपलब्धि को हासिल किया है. उन्होंने कहा, "मैंने नीट की तैयारी के दौरान अपने हॉबिस नहीं छोड़े. मुझे लगता है कि ऐसा करना गलत है." NEET (UG) की परीक्षा भारत में 83,075 मेडिकल, 26,949 डेंटल, 52,720 आयुष और 603 वेटरनरी सीटों पर प्रवेश के लिए आयोजित की गई थी. 720 अंकों की इस परीक्षा में तीन घंटे का समय होता है. NEET 2021 क्वालिफाइंग कट-ऑफ हासिल करने वाले उम्मीदवारों को NEET 2021 काउंसलिंग में भाग लेने के लिए बुलाया जाएगा.

Bank Holidays in November 2021: इस महीने 17 दिन बंद रहेंगे बैंक, कामकाज निपटाने से पहले देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

यह परीक्षा 12 सितंबर को आयोजित की गई थी और 16 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स इस मेडिकल प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे. NTA ने कट-ऑफ और उम्मीदवार को मिले अंकों के आधार पर ऑल इंडिया मेरिट लिस्ट तैयार किया है. नीट रिजल्ट 2021 घोषित होने के तुरंत बाद काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. अंडर ग्रेजुएट मेडिकल / डेंटल कोर्स की सभी सीटों पर एडमिशन NEET (UG) – 2021 के माध्यम से किया जाएगा. काउंसलिंग शेड्यूल की घोषणा भी जल्द ही की जाएगी.

Neet