scorecardresearch

अब नेटफ्लिक्स और हॉटस्टार पर भी सेंसर होंगी मूवीज, केंद्र सरकार का आदेश तत्काल प्रभाव से लागू

अब मंत्रालय की निगरानी रहेगी कि इन सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर क्या प्रसारित हो रहा है.

अब मंत्रालय की निगरानी रहेगी कि इन सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर क्या प्रसारित हो रहा है.

author-image
PTI
New Update
netflix hotstar amazon prime news films audiovisual vedio content on online platforms under I&B ministry

सरकार का आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है.

केंद्र सरकार ने नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार और अमेजन प्राइम जैसी ओटीटी पर जारी होने वाली फिल्मों समेत सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होने वाली ऑडियो विजुअल्स, समाचार और करंट अफेयर्स कंटेट पर अपनी निगरानी बढ़ा दी है. केंद्र सरकार के नए आदेश के मुताबिक अब ये सभी सूचना और प्रसारण मंत्रालय (एमआईबी) के डोमेन में आएंगे. इसका मतलब यह हुआ कि अब इन पर मंत्रालय की निगरानी रहेगी कि इन चैनलों पर क्या प्रसारित हो रहा है. इससे जुड़ी अधिसूचना कैबिनेट सेक्रेटेरिएट ने मंगलवार रात को जारी किया.

यह भी पढ़ें-इस दिवाली अपनों को गिफ्ट करें ये 5 गैजेट, कीमत 5 हजार से कम

Advertisment

सरकार का आदेश तत्काल प्रभाव से लागू

अधिसूचना के मुताबिक केंद्र सरकार ने यह फैसला संविधान के अनुच्छेद 77 के क्लॉज 3 की शक्तियों के तहत लिया है. इसके तहत केंद्र सरकार ने गवर्नमेंट ऑफ इंडिया (एलोकेशन ऑफ बिजनेस) रूल्स, 1961 में संशोधन किया गया. सरकार द्वारा जारी यह अधिसूचना तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है.

यह भी पढ़ें-सोने की शुद्धता इस तरह होती है निर्धारित

लंबे समय से हो रही थी मांग

इस नए सरकारी आदेश के जरिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पास अब किसी भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर प्रसारित हो रही खबरों, ऑडियो, विजुअल कंटेट्स और फिल्मों को नियंत्रित करने की शक्ति आ गई है. इससे पहले नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार और अमेजन प्राइम जैसी ओटीटी पर जारी हो रही फिल्मों और वेब सीरीज के लिए कोई सेंसर बोर्ड जैसी नियामकीय संस्था नहीं थी. इसे लेकर लगातार मांग उठ रही थी कि इन पर भी निगरानी की जाए.