/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/16/EdbiyoXvIfwrrxX40DrN.jpg)
Photograph: (Express Photo)
New Delhi Railway Station Stampede News Live Updates: शनिवार शाम को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए भगदड़ में अब तक 18 लोगों के मौत की खबर है. रेलवे ने इस हादसे में मरने वालों के परिजनों के लिए 10-10 लाख रुपये मुआवजे का एलान किया है. मंत्रालय ने यह भी बताया कि गंभीर रूप से घायल पीड़ितों को 2.5 लाख रुपये और हल्की चोटों वाले लोगों को 1 लाख रुपये दिए जाएंगे. इस बीच, दिल्ली पुलिस ने मृतकों के नामों की एक सूची जारी की है.
हादसे पर दिल्ली फायर डिपार्टमेंट का क्या है कहना?
दिल्ली फायर डिपार्टमेंट के अधिकारियों के अनुसार, शनिवार शाम नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 14 और 15 पर भगदड़ की सूचना मिलने के बाद चार गाड़ियों को सेवा में लगाया गया. घायलों को लोक नायक अस्पताल ले जाया गया, जहां एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 15 लोगों की मौत हो गई है. इस घटना के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया. उन्होंने X पर लिखा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ से दुखी हूं. मेरे विचार उन सभी के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्दी ठीक हों. अधिकारी सभी प्रभावित लोगों की मदद कर रहे हैं.”
रेलवे ने क्या कहा?
रेलवे ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि प्लेटफार्म 13 और 14 के पास एक अभूतपूर्व भीड़ का हालात बन गया. यात्रियों की अचानक बढ़ती संख्या के कारण कुछ लोग बेहोश हो गए, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति की अफवाहें फैल गईं और यात्रियों में डर फैल गया. बाद में स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया.”
रेलवे के डीसीपी, केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि प्रयागराज एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर 14 पर थी, जहां बहुत से लोग इकट्ठा हो गए थे. स्वातंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी के यात्री भी प्लेटफार्म 12, 13 और 14 पर थे क्योंकि ट्रेनें देरी से आई थीं. उन्होंने कहा, “हमारी जानकारी के अनुसार, 1,500 सामान्य टिकट बेचे गए थे, जिसके कारण भीड़ नियंत्रण से बाहर हो गई.”
- Feb 16, 2025 15:00 IST
Delhi Stampede Live Updates: भगदड़ में 18 लोगों की मौत और 12 से अधिक लोग घायल
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में 12 से अधिक लोग घायल हुए हैं. मृतकों की पहचान कर उनके परिजनों को शव सौंप दिए गए. मृतकों की पहचान आशा देवी (79), पिंकी देवी (41), शीला देवी (50), पूनम देवी (40), ललिता देवी (35), सुरुचि (11), कृष्णा देवी (40), शांति देवी (40), व्योम (25), विजय साह (15), नीरज (12), पूजा कुमारी (8), संगीता मलिक (34), पूनम (34), ममता झा (40), रिया सिंह (सात), बेबी कुमारी (24) और मनोज (47) के रूप में हुई है. अस्पताल सूत्रों के हवाले पीटीआई-भाषा ने बताया कि सभी मृतकों के शव उनके परिजनों को रविवार सुबह 9 बजे तक सौंप दिए गए. सूत्रों ने कहा कि अधिकतर परिजन अपने प्रियजनों के शव बिना पोस्ट-मॉर्टम कराए ही ले गए लेकिन इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
- Feb 16, 2025 14:17 IST
Delhi Stampede Live Updates: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुआवजे का किया एलान
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में लोगों के मारे जाने पर रविवार को शोक व्यक्त किया. उन्होंने भगदड़ में मारे गए बिहार के लोगों के परिजन को 2-2 लाख रुपये, घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजा देने की घोषणा की. शनिवार को मची भगदड़ में बिहार के 9 लोगों की मौत हुई है. जिनके डिटेल यहां देख सकते हैं.
- आहा देवी पति रवींद्र नाथ, निवासी बक्सर, बिहार, आयु 79 साल
- पूनम देवी पति मेघनाथ, निवासी सारण, बिहार आयु 40 साल
- ललिता देवी पति संतोष, निवासी पटना, बिहार, आयु 35 साल
- सुरुचि पुत्री मनोज शाह, निवासी मुजफ्फरपुर, बिहार, आयु 11 साल
- कृष्णा देवी पति विजय शाह, निवासी समस्तीपुर, बिहार, आयु 40 साल
- विजय साह पुत्र राम सरूप साह, निवासी समस्तीपुर, बिहार, आयु 15 साल
- नीरज पुत्र इंदरजीत पासवान, निवासी वैशाली, बिहार, आयु 12 साल
- शांति देवी पति राज कुमार मांझी, निवासी नवादा, बिहार, आयु 40 साल
- पूजा कुमारी पुत्री राज कुमार मांझी, निवासी नवादा, बिहार, आयु 8 साल
- Feb 16, 2025 13:09 IST
Delhi Stampede Live Updates: घटना की जांच कर रही हाई लेवल कमेटी में हैं ये सदस्य
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ की जांच के लिए रेलवे ने हाई लेवल कमेटी बनाई है. इस जांच कमेटी में दो सदस्य शामिल हैं. रेलवे ने दोनों सदस्यों के नाम रविवार को घोषित किए. रेलवे द्वारा घटना की जांच के लिए बनाई गई कमेटी के पहले सदस्य उत्तर रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक नरसिंह देव और दूसरे सदस्य उत्तर रेलवे के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त पंकज गंगवार हैं. समिति ने जांच शुरू कर दी है और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की सभी वीडियो फुटेज जुटाने के आदेश दिए हैं. रेलवे ने शनिवार को भगदड़ में 18 लोगों की मौत के बाद जांच के आदेश दिए थे.
- Feb 16, 2025 13:02 IST
Delhi Stampede Live Updates: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर क्यों मची भगदड़? पता लगाने के लिए दिल्ली पुलिस जांच में जुटी
दिल्ली पुलिस ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ की घटना की रविवार को जांच शुरू कर दी है. इस इनवेस्टिगेशन के तहत सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर यह पता लगाया जाएगा कि स्टेशन पर अफरा-तफरी क्यों मची. पुलिस सूत्रों के हवाले पीटीआई भाषा ने यह जानकारी दी. इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा कि हमारी टीम मृतकों के परिजनों को सूचित कर रही हैं. हमने जांच पहले ही शुरू कर दी है. पुलिस के एक सूत्र ने कहा कि हमारा मुख्य लक्ष्य भगदड़ के मुख्य कारण का पता लगाना है. हम सीसीटीवी फुटेज और उस दौरान की गई घोषणाओं का सारा डेटा एकत्र करेंगे.’’ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात भगदड़ मचने से कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई.
- Feb 16, 2025 12:46 IST
Delhi Stampede Live Updates: घटना पर कांग्रेस ने उठाए 3 अहम सवाल
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे पर कांग्रेस ने 3 अहम सवाल खड़े किए. एक्स पर किए पोस्ट के जरिए कांग्रेस पार्टी ने पूछा - जब सरकार को यह पता है कि महाकुंभ जारी है तो उस दौरान ज़्यादा ट्रेनें क्यों नहीं चलाई गईं?.पार्टी ने रेलवे स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए किए गए इंतजाम पर भी सवाल खड़े किए. इसके अलावा, हादसे के लिए कौन जिम्मेदार है? यह भी पूछा है.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ जा रहे कई श्रद्धालुओं की मृत्यु की खबर बेहद पीड़ादायक है।
— Congress (@INCIndia) February 15, 2025
कांग्रेस परिवार की संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं।
इस दुख की घड़ी में ईश्वर शोकाकुल परिवारों को संबल प्रदान करें व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ दें।
• मोदी सरकार मृतकों का… - Feb 16, 2025 12:39 IST
Delhi Stampede Live Updates: राहुल गांधी ने कहा - रेलवे की नाकामी उजागर करती है ये घटना
लोकसभा में विपक्ष के नेता व सांसद राहुल गांधी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे को रेलवे की नाकामी बताया. एक्स पर किए पोस्ट के जरिए उन्होंने भगदड़ में जान गवाने वालों और घायलों के प्रति दुख जताया. लोकसभा सांसद ने पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की और घायलों के जल्द रिवकरी की कामना की.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से कई लोगों की मृत्यु और कईयों के घायल होने की ख़बर अत्यंत दुखद और व्यथित करने वाली है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 16, 2025
शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं।
यह घटना एक बार फिर रेलवे की नाकामी और सरकार…राहुल गांधी ने कहा - यह घटना एक बार फिर रेलवे की नाकामी और सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करती है. प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए स्टेशन पर बेहतर इंतजाम किए जाने चाहिए थे. पोस्ट में आगे लिखा - सरकार और प्रशासन को सुनिश्चित करना चाहिए कि बदइंतजामी और लापरवाही के कारण किसी को अपनी जान न गंवानी पड़े.
- Feb 16, 2025 11:40 IST
Delhi Stampede Live Updates: पूर्व रेल मंत्री लालू यादव ने कहा - रेलवे को हादसे की जिम्मेदारी लेनी चाहिए
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे पर पूर्व रेल मंत्री लालू यादव का बयान आया है. राजद प्रमुख ने कहा कि रेलवे के कुप्रबंधन के कारण शनिवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ हुई और रेल मंत्री को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए. लालू ने एएनआई को बताया, "यह घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और मैं पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.
#WATCH | Stampede at New Delhi Railway Station | Patna, Bihar: Former Union Railway Minister and RJD Chief Lalu Prasad Yadav says, "The incident is very unfortunate and I offer my condolences to the victims. This is a mismanagement by the Railway that led to the loss of so many… pic.twitter.com/83icLBvtSm
— ANI (@ANI) February 16, 2025 - Feb 16, 2025 11:33 IST
Delhi Stampede Live Updates: गृहमंत्री अमित शाह ने रेलमंत्री से की बात
गृहमंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के संबंध में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव व अन्य संबंधित अधिकारियों से बात की.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के संबंध में रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी व अन्य संबंधित अधिकारियों से बात की। दिल्ली के उपराज्यपाल और दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात कर सभी को हर संभव सहायता पहुँचाने के निर्देश दिए। इस दुर्घटना में जान गँवाने वाले लोगों के परिवारजनों के…
— Amit Shah (@AmitShah) February 15, 2025उन्होंने दिल्ली के उपराज्यपाल और दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात कर सभी को हर संभव सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए. इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए उन्होंने घायलों को हर संभव उपचार देने और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
- Feb 16, 2025 11:29 IST
Delhi Stampede Live Updates: गृहमंत्री ने दिल्ली के एलजी को दिया निर्देश
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली स्टेशन पर हुए हादसे में प्रभावित लोगों को हर संभव मदद देने की बात कही. एक्स पर किए पोस्ट के जरिए उन्होंने दिल्ली के एलजी और दिल्ली पुलिस कमिश्नर को प्रभावित लोगों को हर संभव मदद मुहैया कराने का आदेश दिया गया है. इस बीच, दिल्ली के एलजी वी के सक्सेना ने मुख्य सचिव को आपदा-प्रबंधन उपायों को लागू करने और राहत कर्मियों को तैनात करने का निर्देश दिया. उन्होंने दिल्ली पुलिस आयुक्त से स्थिति को संभालने और राहत उपायों का नियंत्रण लेने के लिए भी कहा.
- Feb 16, 2025 11:01 IST
New Delhi Railway Station Stampede Live Updates: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने जताया शोक
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई मौतों पर गहरा दुख जताया है. एक्स पर किए पोस्ट के जरिए उन्होंने दुखद घटना पर अपनी संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की है.
Deeply pained by the loss of lives at New Delhi Railway Station.
— Vice-President of India (@VPIndia) February 16, 2025
I express my sincere condolences for this tragic loss as I pray for the speedy recovery of those injured. - Feb 16, 2025 09:12 IST
Delhi Stampede Live Updates: दिल्ली पुलिस ने जारी की मृतकों की लिस्ट
शनिवार शाम नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में मरने वालों की लिस्ट दिल्ली पुलिस ने रविवार की सुबह जारी कर दी है. लिस्ट में 18 मृतकों के नाम शामिल हैं. मृतकों की इस लिस्ट में 9 लोग बिहार, 8 दिल्ली और एक हरियाणा से हैं. यहां नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में जान गंवाने वाले लोगों की सूची है:
- आहा देवी पति रवींद्र नाथ, निवासी बक्सर, बिहार, आयु 79 साल
- पूनम देवी पति मेघनाथ, निवासी सारण, बिहार आयु 40 साल
- ललिता देवी पति संतोष, निवासी पटना, बिहार, आयु 35 साल
- सुरुचि पुत्री मनोज शाह, निवासी मुजफ्फरपुर, बिहार, आयु 11 साल
- कृष्णा देवी पति विजय शाह, निवासी समस्तीपुर, बिहार, आयु 40 साल
- विजय साह, पुत्र राम सरूप साह, निवासी समस्तीपुर, बिहार, आयु 15 साल
- नीरज, पुत्र इंदरजीत पासवान, निवासी वैशाली, बिहार, आयु 12 साल
- शांति देवी, पति राज कुमार मांझी, निवासी नवादा, बिहार, आयु 40 साल
- पूजा कुमारी, पुत्री राज कुमार मांझी, निवासी नवादा, बिहार, आयु 8 साल
- पिंकी देवी पति उपेंद्र शर्मा, निवासी संगम विहार, दिल्ली, आयु 41 साल
- शीला देवी पति उमेश गिरी, निवासी सरिता विहार, दिल्ली, आयु 50 साल
- व्योम पुत्र धर्मवीर, निवासी बवाना, दिल्ली, आयु 25 साल
- ममता झा, पति विपिन झा, निवासी नांगलोई, दिल्ली, आयु 40 साल
- रिया सिंह, पुत्री ओपिल सिंह, निवासी सागरपुर, दिल्ली, आयु 7 साल
- बेबी कुमारी, पुत्री प्रभु साह, निवासी बिजवासन, दिल्ली, आयु 24 साल
- मनोज, पुत्र पंचदेव कुशवाहा, निवासी नांगलोई, दिल्ली, आयु 47 साल
- पूनम पति वीरेंद्र सिंह, निवासी महावीर एन्क्लेव, नई दिल्ली, आयु 34 साल
- संगीता मलिक, पति मोहित मलिक, निवासी भिवानी, हरियाणा, आयु 34 साल
- Feb 16, 2025 09:10 IST
Delhi Stampede Live Updates: रेलवे ने मुआवजे का किया एलान
शनिवार शाम नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में मरने वाले लोगों के परिवारों के लिए रेलवे ने 10-10 लाख रुपये का मुआवजे का एलान किया है. रेल मंत्रालय ने यह भी बताया कि गंभीर रूप से घायल पीड़ितों को 2.5 लाख रुपये और हल्की चोटों वाले लोगों को 1 लाख रुपये दिए जाएंगे. इस बीच, दिल्ली पुलिस ने मृतकों के नामों की एक सूची जारी की है..
- Feb 16, 2025 09:02 IST
Delhi Stampede Live Updates : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ पर क्या है लेटेस्ट अपडेट
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुई भगदड़ पर फाइनेंशियल एक्सप्रेस के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई दुर्घटना पर ताजा अपडेट के लिए यहां देखें.