scorecardresearch

New Parliament Building: पीएम मोदी 28 मई को नए संसद भवन का करेंगे उद्घाटन, कांग्रेस ने कसा तंज

New Parliament Building:संसद का वर्तमान भवन 1927 में बनकर तैयार हुआ था, और अब यह 96 साल पुराना है.

New Parliament Building:संसद का वर्तमान भवन 1927 में बनकर तैयार हुआ था, और अब यह 96 साल पुराना है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
new parliament house

New Parliament Building: 10 दिसंबर 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से संसद के नए भवन का शिलान्यास किया गया था.

New Parliament Building: भव्यता से भरपूर भारत का नया संसद भवन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को उद्घाटन करेंगे. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को पीएम मोदी से मुलाकात की और नए भवन का उद्घाटन करने का निमंत्रण दिया. लोकसभा सचिवालय ने इस बात की जानकारी दी. नए संसद भवन के लोकसभा कक्ष में 888 और राज्यसभा कक्ष में 300 सदस्य आराम से बैठ सकते हैं. 10 दिसंबर 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से संसद के नए भवन का शिलान्यास किया गया था.

एक साथ बैठ सकते हैं 1280 सदस्य

दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की स्थिति में लोकसभा कक्ष में कुल 1,280 सदस्य एक साथ बैठ सकते हैं. प्रधानमंत्री ने 10 दिसंबर, 2020 को नए संसद भवन की आधारशिला रखी थी. लोकसभा सचिवालय ने कहा कि नए भवन को रिकॉर्ड समय में गुणवत्तापूर्ण निर्माण के साथ बनाया गया है. संसद का वर्तमान भवन 1927 में बनकर तैयार हुआ था, और अब यह 96 साल पुराना है. सालों से, पुरानी इमारत वर्तमान समय की आवश्यकताओं के लिए अपर्याप्त पाई गई थी. लोकसभा और राज्यसभा ने प्रस्ताव पारित कर सरकार से एक नए संसद भवन निर्माण करने का आग्रह किया था.

Advertisment

How to earn in falling market : बाजार की गिरावट में भी हो सकती है कमाई, अगर इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजी हो सही

ऐसी इमारत की क्या जरूरत थी?

इधर खबर आई कि इस महीने के अंत में पीएम मोदी नए संसद भवन का उद्धघाटन करेंगे, उधर कांग्रेस ने उनके ऊपर तंज कसा है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पीएम मोदी की एक तस्वीर ट्वीट की और पीएम को आड़े हाथों लिया. कांग्रेस ने नवनिर्मित संसद भवन को प्रधानमंत्री मोदी की ‘व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा वाली परियोजना’ बताते हुए सवाल किया कि ऐसी इमारत की जरूरत ही क्या है, जब विपक्ष के ‘माइक’ बंद करा दिए जाते हैं. कांगेस ने कहा कि संसद भवन सिर्फ इमारत नहीं है बल्कि बेजुबानों की जुबान है. दूसरी तरफ, कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने ट्वीट किया, ‘‘संसद भवन सिर्फ ईंट और सीमेंट की बनी दीवारें नहीं है, यह बेजुबानों की जुबान है.’’

Parliament Congress Narendra Modi