/financial-express-hindi/media/post_banners/eMXWsLeTzCBPBMLjsUsv.jpeg)
उत्तर प्रदेश भाजपा के नए अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी
उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि सरकार संगठन की कड़ी मेहनत का रिजल्ट है. इसलिए सरकार से बड़ा संगठन है. इसमें कोई संदेह नहीं है. इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान पश्चिमी यूपी के बड़े जाट नेता भूपेंद्र चौधरी ने ये बातें कही हैं. भूपेंद्र सिंह चौधरी राज्य में बीजेपी की अगुवाई कर रहे हैं. इसके अलावा वह योगी सरकार में पंचायती राज मंत्री भी हैं. बातचीत के दौरान चौधरी ने दिग्गज मीडिया संस्थान एक्सप्रेस से कई राजनीतिक मुद्दों पर बात की. साथ ही उन्होंने राज्य में आगे की चुनौतियों का सामना करने के लिए भाजपा द्वारा बनाए गए रोडमैप के बारे में भी बताया है. 54 वर्षीय भूपेंद्र चौधरी यूपी विधान परिषद में पिछले दो टर्म से एमएलसी हैं.
Brahmastra की शानदार ओपनिंग, आखिर क्यों आ रही यह दर्शकों को बेहद पसंद? 5 बड़ी वजह
सवाल: 2019 लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा गठबंधन, 2022 विधानसभा चुनाव में गठबंधन से यूपी में बीजेपी की सीटें घटी अब एक बार फिर देश की प्रमुख विपक्षी पार्टियां 2024 चुनाव के लिए कई राज्यों में एकजुट हो रही हैं. ऐसे में बीजेपी यूपी में कैसे मुकाबला करेगी?
इस पर यूपी बीजेपी अध्यक्ष चौधरी ने कहा कि भाजपा अपने बल पर और पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत से चुनाव लड़ती है. हम पूरी तैयारी के साथ हर निर्वाचन क्षेत्र में पहुंचेंगे और केंद्र और राज्य में हमारी सरकारों द्वारा किए गए कार्यों को जनता के सामने पेश करेंगे. उन्होंने कहा कि यूपी के लोगों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी और उसके कार्यकर्ताओं के साथ गठबंधन है. विपक्षी पार्टियां कितनी भी गठबंधन कर लें इससे कोई असर नहीं पड़ने वाला है. बातचीत के दौरान बड़े भरोसे के साथ चौधरी ने कहा कि भाजपा को जनता का जमकर इस बार के चुनाव में समर्थन मिलेगा और इसका असर वोट प्रतिशत और सीटों की संख्या में भी दिखाई देगा. पार्टी के मिशन को लेकर बीजेपी अध्यक्ष ने बताया कि यूपी में सभी 80 सीटों पर जीत हासिल करना है.
सवाल :भाजपा ने 2014 और 2019 के लोकसभा और यूपी विधानसभा चुनाव जीता, मगर 2019 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव में सीटें घट गई. क्या 2024 के चुनाव में बहुमत का आकड़ा पार करने का दबाव महसूस कर रहे हैं?
इस सवाल के जवाब में यूपी बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि आगे की चुनौती निश्चित रूप से बड़ी है. मगर हम सामूहिक रूप से उस चुनौती को पार करेंगे. और इसे पार करने में कोई समस्या नहीं है. जनता से हम लगातार जुड़े हैं. विपक्षी पार्टियों को एक नजर देखिए कि वह कहां हैं. समाजवादी पार्टी यानी सपा की हालत आज के समय ऐसी है कि अखिलेश यादव की अगुवाई में उनके गठबंधन की सहयोगी पार्टियां उन पर निष्क्रियता, उनकी दिनचर्या को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं और आरोप लगाते हुए कह रहे हैं कि वह अपने घर से बाहर ही नहीं निकलते हैं. भाई बहन यानी कांग्रेस की जोड़ी इन दिनों यात्रा पर निकली है. बड़ी बहन जी यानी बसपा सुप्रीमों मायावती कहीं नजर नहीं आ रही हैं. अन्य राजनीतिक दल चुनाव के समय दिखाई देते हैं. लेकिन भाजपा कार्यकर्ता चौबीसों घंटे और साल भर अपने कार्यक्रमों, अभियानों और सरकारी कार्यों को लेकर जनता के बीच रहती हैं. बीजेपी ने पीएम मोदी की जयंती पर सेवा पखवाड़ा के तहत 15 दिनों के कार्यक्रम तैयार किया है. इस कार्यक्रम के जरिए हम जनता के बीच जाएंगे. हम स्वास्थ्य और ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित कर रहे हैं. जनता के बीच बीजेपी लगातार मौजूद है और उनसे हमारा जुड़ाव और संपर्क हमेशा बना रहता है.