/financial-express-hindi/media/post_banners/QIWUbNmsbjKCxp9NOrRu.jpg)
नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का पता बताने वाले को 25 लाख रुपये का इनाम देने का एलान किया है.
नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का पता बताने वाले को 25 लाख रुपये का इनाम देने का एलान किया है. दाऊद इब्राहिम न सिर्फ 1993 के मुंबई सीरियल ब्लास्ट का का मुख्य आरोपी है, बल्कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी भी घोषित किया जा चुका है. भारत के इस मोस्ट वांटेड क्रिमिनल के साथी शकील शेख उर्फ छोटा शकील पर भी 20 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है. ये जानकारी NIA की तरफ से गुरुवार को जारी एक बयान में दी गई है.
NIA की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि दाऊद के डी-कंपनी के नाम से कुख्यात गिरोह में शामिल हाजी अनीस उर्फ अनीस इब्राहिम शेख, जावेद पटेल उर्फ जावेद चिकना और इब्राहिम मुश्ताक अब्दुल रज्जाक मेमन उर्फ टाइगर मेमन पर भी 15-15 लाख रुपये का नकद इनाम घोषित किया गया है.एजेंसी ने जिन लोगों पर इनाम का एलान किया है ये सभी 1993 के मुंबई सीरियल बम ब्लास्ट के मामले में आरोपी हैं. जांच एजेंसी के एक अधिकारी ने कहा कि NIA इन सभी आरोपियों की तलाश कर रही है, ताकि उन्हें गिरफ्तार करके उनके गुनाहों की सजा दिलाई जा सके. फरवरी में NIA ने 'डी कंपनी' (D company) के खिलाफ एक केस भी दर्ज किया था.
JEE Advanced 2022: IIT Bombay कल जारी करेगा रिस्पॉन्स शीट, डाउनलोड करने का ये है तरीका
एनआईए ने अपने बयान में कहा है कि दाऊद इब्राहिम को संयुक्त राष्ट्र द्वारा ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किया जा चुका है. उसके खिलाफ यह कदम डी कंपनी के नाम से इंटरनेशनल टेररिस्ट नेटवर्क चलाने की वजह से उठाया गया है. दाऊद की इस डी कंपनी में अनीस इब्राहिम शेख, छोटा शकील, जावेद चिकना और टाइगर मेमन जैसे तमाम अपराधी शामिल हैं. एनआईए के मुताबिक दाऊद की डी कंपनी से जुड़े अपराधी हथियारों की तस्करी, नार्को टेररिज्म, अंडरवर्ल्ड क्रिमिनल सिंडिकेट, मनी लॉन्ड्रिंग, और टेरर फंड जुटाने जैसी तमाम आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देते हैं हैं. इसके आलावा इस कंपनी में शामिल लोग लश्कर-ए-तैयबा (LET), जैश-ए-मोहम्मद (JAM) और अलकायदा (AQ) जैसे कई इंटरनेशनल टेरेरिस्ट ऑर्गेनाइजेशन के साथ मिलकर भी आतंकी गतिविधियों को अंजाम देते हैं.