scorecardresearch

पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई नीति आयोग की 8वीं बैठक, इन 11 राज्यों के मुख्यमंत्री नहीं हुए शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अध्यक्षता में हुई नीति आयोग की 8वीं गवर्निंग काउंसिल बैठक में दिल्ली, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु समेत 11 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल नहीं हुए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अध्यक्षता में हुई नीति आयोग की 8वीं गवर्निंग काउंसिल बैठक में दिल्ली, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु समेत 11 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल नहीं हुए.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
NITI Aayog

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीति आयोग की 8वीं बैठक में 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने के लिए साझा दृष्टिकोण तैयार करने को आह्वान किया. (PTI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार को 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने के लिए साझा दृष्टिकोण तैयार करने को आह्वान किया. उन्होंने राज्यों से इस दिशा में कदम उठाने को कहा. मोदी ने नीति आयोग (NITI Aayog) की गवर्निंग काउंसिल की 8वीं बैठक (GCM) को संबोधित करते हुए यह बात कही. आयोग की बैठक का कुछ राज्यों के मुख्यमंत्री ने बहिष्कार किया और कई अलग-अलग कारण से शामिल नहीं हो सकें. इसमें तमाम राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल और केंद्रीय मंत्री शामिल हुए.

पीएम मोदी ने राज्यों से कहा कि नागरिकों के सपनों को पूरा करने वाले कार्यक्रम तैयार करने के लिए आर्थिक रूप से विवेकपूर्ण निर्णय किए जाएं. नीति आयोग ने ट्विटर के जरिए कहा है कि ''नीति आयोग की 8वीं गवर्निंग काउंसिल मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब राज्य बढ़ते हैं, तो भारत बढ़ता है. उन्होंने 2047 में विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए साझा दृष्टिकोण विकसित करने के महत्व पर जोर दिया.

Advertisment

Indian Economy: दो साल में भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा, कैसे? अश्वनी वैष्णव ने बताई ये वजह

पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई नीति आयोग की बैठक

आयोग ने अपने एक अन्य ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों से वित्तीय रूप से विवेकपूर्ण निर्णय लेने का आग्रह किया, ताकि वे वित्तीय रूप से मजबूत बनें और नागरिकों के सपनों को पूरा करने वाले कार्यक्रमों को चला सकें. नीति आयोग की 8वीं गवर्निंग काउंसिल मीटिंग में 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाने के लिए स्वास्थ्य, कौशल विकास, महिला सशक्तीकरण और बुनियादी ढांचे के विकास सहित कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री मोदी ने की. बैठक में केंद्रीय मंत्री अमित शाह, निर्मला सीतारमण और पीयूष गोयल के साथ ही उत्तर प्रदेश, असम, झारखंड और मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए.

9 years of PM Modi: 9 साल 9 बड़े फैसले, जिसने बदला देश का भविष्य, कहीं हुई आलोचना तो कहीं सराहा गया काम

आयोग की 8वीं बैठक का इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने किया बहिष्कार

नीति आयोग (NITI Aayog) की 8वीं गवर्निंग काउंसिल मीटिंग में करीब 11 राज्यों के मुख्यमंत्री नहीं शामिल हुए. आयोग के सीईओ बी वी आर सुब्रह्मण्यम ने बताया कि अलग-अलग कारणों की वजह से 11 राज्यों के मुख्यमंत्री बैठक में नहीं शिरकत किए. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, पंजाब के भगवंत मान ने बैठक का बहिष्कार किया, वहीं बिहार के नीतीश कुमार, तेलंगाना के के चंद्रशेखर राव, तमिलनाडु के एमके स्टालिन, राजस्थान के अशोक गहलोत, ओडिसा के नवीन पटनायक, कर्नाटक के सिद्धारमैया और केरल के पिनाराई विजयन भी पीएम मोदी के अध्यक्षता वाली नीति आयोग की बैठक में नहीं शामिल हुए. परिषद की पूर्ण बैठक हर साल होती है. पिछले साल मोदी की अध्यक्षता में यह बैठक 7 अगस्त को हुई थी. परिषद की पहली बैठक 8 फरवरी, 2015 को हुई थी. कोरोना वायरस महामारी के कारण 2020 में बैठक नहीं बुलायी गयी थी.

Niti Aayog Narendra Modi