/financial-express-hindi/media/post_banners/Umme5e25gqGTlSkbfcON.jpg)
पीएम मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह बीजेपी के संसदीय बोर्ड की बैठक में. (Express Photo: Anil Sharma, File)
भाजपा ने अपने संगठन में आज बुधवार 17 अगस्त को बड़ा बदलाव किया है. बीजेपी के संसदीय बोर्ड से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) को हटा दिया गया है. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa), केंद्रीय मंत्री सारबनंदा सोनोवाल (Sarbananda Sonowal), पूर्व आईपीएस ऑफिसर इकबाल सिंह लालपुरा (Iqbal Singh Lalpura), पूर्व लोकसभा सासंद सत्यनारायण जाटिया (Satyanarayan Jatiya), बीजेपी के ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लक्ष्मण (K Lakshman) और राष्ट्रीय सचिव सुधा यादव (Sudha Yadav) को पार्टी के संसदीय बोर्ड में शामिल किया गया है. इस बोर्ड में पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय अमित शाह (Amit Shah) व राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) भी हैं.
5g Spectrum: Airtel ने चार साल की किश्त का किया अग्रिम पेमेंट, कंपनी को होगा यह बड़ा फायदा
पहली बार बीजेपी के संसदीय बोर्ड में सिख को जगह
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक बीजेपी के संसदीय बोर्ड में यह बदलाव अधिक सामाजिक और क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व देने के लिए किया गया है. भारतीय जनता पार्टी के संसदीय बोर्ड में पहली बार किसी सिख को जगह दी गई. बीजेपी ने पूर्व आईपीएस अधिकारी इकबाल सिंह लालपुरा को अल्पसंख्यक समुदायक के प्रतिनिधि के तौर पर बोर्ड में शामिल किया है.
Common Charger: लैपटॉप-मोबाइल में एक ही चार्जर करेगा काम? इंडस्ट्री के साथ बातचीत कर रही सरकार
केंद्रीय चयन समिति में इन्हें मिली जगह
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, बीजेपी के आम सचिव भूपेंदर यादव, ओम माथुर और इसके महिला विंग की प्रमुख वनथि श्रीनिवासन को पार्टी के केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) में जगह दी गई है. पूर्व केंद्रीय मंत्री शहनवाज हुसैन और जुआल ओरान को इससे हटा दिया है. बता दें कि बीजेपी के संसदीय बोर्ड के सदस्य सीईसी के भी सदस्य होते हैं.