scorecardresearch

गांजा चढ़ाकर विधानसभा आते हैं नीतीश कुमार, महिला भाजपा विधायक भागीरथी देवी ने लगाए गंभीर आरोप

बगहा के रामनगर से भाजपा की विधायक भागीरथी देवी ने कहा कि नीतीश कुमार चांदी के चिलम से गांजा पीते हैं और गांजा पीकर विधानसभा में आते हैं.

बगहा के रामनगर से भाजपा की विधायक भागीरथी देवी ने कहा कि नीतीश कुमार चांदी के चिलम से गांजा पीते हैं और गांजा पीकर विधानसभा में आते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
BJP MLA bhagirathi-devi

बिहार के एक भाजपा विधायक ने मुख्यमंत्री पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने हाल ही में बीजेपी का साथ छोड़कर आरजेडी-कांग्रेस और लेफ्ट के महागठबंधन का दामन थाम लिया. नीतीश कुमार के इस कदम के बाद से ही भाजपा नेता लगातार उन पर हमला कर रहे हैं. इसी कड़ी में अब बिहार के एक भाजपा विधायक ने मुख्यमंत्री पर गंभीर आरोप लगाए हैं. भाजपा की विधायक भागीरथी देवी ने कहा कि नीतीश कुमार चांदी के चिलम से गांजा पीते हैं और गांजा पीकर विधानसभा में आते हैं. बता दें कि भागीरथी देवी बगहा के रामनगर से विधायक हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार पुरुष होकर भी महिलाओं की तरह हरकतें करते हैं. वे यहां की बात वहां और वहां की बात यहां करने में माहिर हैं.”

FPI ने अगस्त में अबतक जमकर किया निवेश, शेयर बाजारों में डाले 22,452 करोड़ रुपये

पद्म श्री से सम्मानित हैं भाजपा विधायक

Advertisment

भाजपा विधायक भागीरथी देवी पद्मश्री से सम्मानित हैं और 5 बार लगातार विधायक रही हैं. रामनगर प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान भागीरथी देवी ने कहा कि नीतीश कुमार कई बार विधानसभा में कार्यवाही के दौरान बीच में सदन से गायब हो जाते हैं. इस दौरान वे अपने कार्यालय में गांजा पीते हैं. उनके हाथ में चिलम और आंख में धुंआ है. वे चांदी का चिलम रखते हैं. इसी से गांजा पीते हैं.

Har Ghar Tiranga: पोस्ट ऑफिस से ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं तिरंगा, कीमत सिर्फ 25 रुपये, स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

भागीरथी देवी का पूरा बयान

विधायक भागीरथी देवी ने कहा, “उनकर काम है मेहरारू के, जैसे औरत के काम ऐने के बात ऐने फुसकी. ऊहे काम ऊहे बुद्धि नीतीश कुमार जी के. ऊं क्या बतीहयन. अरे नीतीश के त आंख में धुंआ, हाथ में चिलम. चिलम पर बात करिउन, चिलम पर चले लन. नीतीश कुमार जी जब तक चीलम ना चढाहईन तब ले ऊं विधानसभा में अंदर ना बैठिएन. उन कर एक-एक हाल हमनी के जान तानी. नीतीश कुमार क्या हुउन , ऊं तुरंत उठइन भीतर विधानसभा से और अपन लॉबी में जाइहन अपन ऑफिस में. वहां गांजा मारिहन और फेर आकर बैठिइन .ऊंह त गांजा पीकर बात करेलन नीतीश कुमार जी, उनकर चिलम हाथ में रहे ला. उनकर चांदी के चिलम है नीतीश कुमार जी के, उनकर हाल हम जानी ले. ऊं कौउना कायदा, कौउना विचार, कौउना करम के है, ऊंह हम जान तानी. नीतीश कुमार जी के कौउनो विश्वास और कौउनो वैल्यू नइखे.”

Bjp Nitish Kumar