/financial-express-hindi/media/post_banners/hP376rmwnZjqiMS3Ygnc.jpg)
Nitish Kumar vs Sushil Modi : बेंगलुरु में आयोजित विपक्षी दलों की बैठक के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी से हाथ मिलाते नीतीश कुमार. नीतीश ने इस बैठक से नाराज होकर लौट आने के सुशील मोदी के दावे का खंडन किया है. (PTI Photo, July 18, 2023)
Nitish Kumar denies reports that he was dissatisfied with the opposition conclave : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐसी अटकलों को पूरी तरह खारिज कर दिया है कि वे विपक्षी दलों के नए गठबंधन का संयोजक नहीं बनाए जाने से नाराज हैं. उन्होंने बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी के इस दावे को भी गलत बताया है कि विपक्षी गठबंधन का नाम INDIA रखे जाने पर उन्हें एतराज है. नीतीश ने इन खबरों को खारिज करते हुए सुशील मोदी पर तीखा हमला भी किया. सुशील मोदी बिहार में लंबे समय तक नीतीश कुमार के ही मंत्रिमंडल में उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं.
सुशील मोदी के दावों पर नीतीश का जवाब
बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने मीडिया के सामने दावा किया था कि नीतीश कुमार न सिर्फ विपक्षी गठबंधन का संयोजक नहीं बनाए जाने से खफा हैं, बल्कि उन्हें इस गठजोड़ का नाम "इंडिया" रखे जाने पर आपत्ति है. सुशील मोदी का दावा है कि इसी नाराजगी की वजह से नीतीश कुमार बेंगलुरु में हुई विपक्षी दलों की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए बिना ही लौट आए. इस बारे में पूछे जाने पर नीतीश ने भाजपा के ऐसे दावों को ‘‘फालतू बात’’ करार देते हुए कहा कि उन्हें राजगीर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होना था, इसीलिए प्रेस कॉन्फरेंस में शामिल नहीं हो पाए और जल्दी लौट आए. इसके अलावा कोई और बात नहीं है. नीतीश ने कहा कि बेंगलुरु में हुई विपक्ष की बैठक में बहुत अच्छे फैसले हुए हैं और सर्वसम्मति से हुए हैं. नीतीश ने कहा कि उन्हें जो सुझाव देने थे, वो दे दिए हैं.
क्या सुशील मोदी वहां मौजूद थे : नीतीश
सुशील मोदी के इस दावे पर कि उन्हें "इंडिया" नाम पर एतराज था, इसलिए वे नाराज होकर लौट आए, नीतीश ने पलटकर सवाल किया ‘‘क्या सुशील मोदी वहां पर मौजूद थे?’’ विपक्षी गठबंधन का संयोजक नहीं बनाए जाने की वजह से नाराजगी के सुशील मोदी के दावे के बारे में पूछे जाने पर बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारी ऐसी कोई इच्छा नहीं है. हम सभी को एकजुट करने में लगे हुए हैं. देश के हित में काम होना चाहिए हमारी कोई व्यक्तिगत पसंद नहीं है.’’ नीतीश ने बीजेपी नेता के दावों पर पलटवार करते हुए कहा,“ सुशील मोदी को गंभीरता से कौन लेता है?
सभी विपक्षी दल मिलकर आगे बढ़ेंगे : नीतीश
बुधवार को बिहार के नालंदा जिले के राजगीर में आयोजित एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में नीतीश ने कहा कि विपक्ष की बैठक बहुत अच्छी हुई है और सभी विपक्षी दल मिलजुल कर, एकजुट होकर आगे बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि पटना की बैठक में 15 पार्टियां शामिल हुई थीं, बेंगलुरु में 26 पार्टियां शामिल हुईं. काफी अच्छी बातचीत हुई. मिलजुल कर एकजुट होकर आगे बढ़ेंगे.’’
हमारी बैठक के कारण हुई NDA की मीटिंग : नीतीश
बीजेपी की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की बैठक के बारे में पूछे जाने पर नीतीश कुमार ने कहा, ‘‘उसका कोई मतलब है? उसमें शामिल दलों के नाम देख लीजिए. उन्होंने पहले कभी बैठक बुलाई है? अटल जी के समय 1999 में जब हम लोग सरकार में थे, एनडीए का गठन हुआ था. उस समय बैठक होती थी. बाद में उसकी कभी बैठक हुई, कभी नहीं हुई.’’ नीतीश ने बीजेपी पर तंज करते हुए कहा, ‘‘अब चूंकि हम लोगों ने एक बैठक करवाई है तो वे भी बैठक कर रहे हैं. लोगों को बुला-बुला कर संख्या बता रहे हैं. इसका कोई मतलब है?’’ 2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजों के बारे में पूछे जाने पर नीतीश ने कहा, ‘‘बहुत अच्छा परिणाम आएगा. देख रहे हैं न उन लोगों की हालत कितनी खराब है. हम लोग जो कर रहे हैं उससे वे परेशान हैं, इसीलिए कुछ-कुछ कर रहे हैं.’’