scorecardresearch

GST Council Meeting : ब्लैक फंगस की दवा पर GST नहीं, कोरोना वैक्सीन पर पुरानी दर बरकरार

28 मई को जीएसटी काउंसिल की बैठक में कोविड-19 वैक्सीन और मेडिकल सप्लाई पर टैक्स कटौती का मुद्दा अनसुलझा रह गया था. बैठक में इस बात पर विवाद हो गया था कि जीएसटी कटौती का फायदा आम आदमी को मिलेगा या नहीं.

28 मई को जीएसटी काउंसिल की बैठक में कोविड-19 वैक्सीन और मेडिकल सप्लाई पर टैक्स कटौती का मुद्दा अनसुलझा रह गया था. बैठक में इस बात पर विवाद हो गया था कि जीएसटी कटौती का फायदा आम आदमी को मिलेगा या नहीं.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
In contrast, the bad loan ratio of scheduled commercial banks stood at 7.5% as of March 2021, having eased from 8.4% a year before, the RBI said in its latest report in July.

In contrast, the bad loan ratio of scheduled commercial banks stood at 7.5% as of March 2021, having eased from 8.4% a year before, the RBI said in its latest report in July.

GST Council Meeting : जीएसटी काउंसिल की 44वीं बैठक के बाद कोरोना वैक्सीन पर 5 फीसदी जीएसटी दर को ही बरकरार रखने का फैसला किया गया. लेकिन मेडिकल ऑक्सीजन, Bipap मशीन, ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर,वेंटिलेटर और प्लस ऑक्सीमीटर पर जीएसटी 12 फीसदी से घटा कर 5 फीसदी कर दिया गया है. इलेक्ट्रिक फर्नेस और शरीर का तापमान नापने वाले उपकरणों (थर्मामीटर आदि पर) भी जीएसटी घटा कर 5 फीसदी कर दिया गया है. एंबुलेंस पर भी जीएसी घटा कर 12 फीसदी कर दिया गया है. ये दरें सितंबर के आखिर तक लागू रहेंगी. हालांकि ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स ने इसे अगस्त तक सीमित रखने को कहा था. जीएसटी काउंसिल ने Remidesivir पर टैक्स 12 फीसदी से घटा कर 5 फीसदी कर दिया है. वहीं Tocilizumab और ब्लैक फंगस की दवा Amphotericin पर जीएसटी खत्म कर दिया गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी काउंसिल की 44वीं बैठक के बाद इसका ऐलान किया है.

28 मई की बैठक में नहीं हो सका था कोई फैसला

28 मई को जीएसटी काउंसिल की बैठक में कोविड-19 वैक्सीन और मेडिकल सप्लाई पर टैक्स कटौती का मुद्दा अनसुलझा रह गया था. बैठक में इस बात पर विवाद हो गया था कि जीएसटी कटौती का फायदा आम आदमी को मिलेगा या नहीं. इस मुद्दे पर बीजेपी और विपक्ष शासित प्रदेश के मंत्रियों को बीच मामला सुलझ नहीं पाया था.

Advertisment

पेट्रोल के बाद अब डीजल भी 100 रुपये के पार, तेल कंपनियों ने फिर बढ़ाए दाम

घरेलू वैक्सीन पर लगता है 5 फीसदी जीएसटी

कांग्रेस और दूसरी विपक्षी पार्टी शासित राज्य लगातार कोविड से जुड़े सामानों पर जीएसटी घटाने की मांग कर रहे हैं. इस वक्त देश में बनाई जाने वाली वैक्सीन पर 5 फीसदी जीएसटी लगता है, जबकि कोविड की दवाओं और कंस्नट्रेटर पर 12 फीसदी जीएसटी दर है. इन चीजों पर जीएसटी घटाने की मांग हो रही है. लेकिन केंद्र सरकार को लगता है कि इससे आम लोगों को ज्यादा फायदा नहीं होगा. इसलिए ब्लैक फंगस की दवाओं जैसे आइटम पर फैसला अगली बैठक के लिए टाल दिया गया था.

Gst Bill Coronavirus Covid 19 Gst