scorecardresearch

Noida : नोएडा में बड़ा हादसा, दीवार ढहने से 4 की मौत, 9 अस्पताल में भर्ती

नोएडा के जिलाधिकारी (DM) सुहास एलवाई (Suhas LY) के मुताबिक जो दीवार गिरी है उसी सटे नाले की सफाई हादसे के शिकार हुए मजदूर कर रहे थे.

नोएडा के जिलाधिकारी (DM) सुहास एलवाई (Suhas LY) के मुताबिक जो दीवार गिरी है उसी सटे नाले की सफाई हादसे के शिकार हुए मजदूर कर रहे थे.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
noida accident

नोएडा में दीवार ढहने से 4 की मौत और 9 अस्पताल में भर्ती, घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. (ANI)

Noida Wall Collapse : उत्तर प्रदेश के नोएडा से दर्दनाक हादसे की खबर समाने आ रही है. जिला गौतमबुद्द नगर के नोएडा सिटी के सेक्टर 21 में जल वायु विहार की दीवार गिरने से 4 मजदूरों की मौत हो गई है. इस बड़े हादसे में घायल 9 लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना मंगलवार सुबह की है. घटनास्थल पर काम कर रहे कई मजदूरों के अभी भी फंसे होने की आशंका है. घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन का काम जारी है.  मलबे के नीचे फंसे घायलो को निकालने के काम में टीम रेस्क्यू टीम जुटी हुई हैं. गौतमबुद्द नगर के जिलाधिकारी (DM) सुहास एलवाई (Suhas LY) के मुताबिक जो दीवार गिरी है उसी सटे नाले की सफाई इस हादसे में शिकार हुए मजदूर कर रहे थे.

Lucknow Wall Collapse: यूपी में दर्दनाक हादसा, भारी बारिश के कारण 9 की मौत

Advertisment

डीएम ने कहा कि नोएडा अथॉरिटी ने सेक्टर 21 में जल वायु विहार के पास जल निकासी मरम्मत कार्य के लिए ठेका दिया गया था. मजदूर मरम्मत कार्य के दौरान ईंटें निकाल रहे थे, तभी अचानक दीवार ढह गई. इस पूरे मामले की जांच की जाएगी. इस हादसे में घायल 2 के मौत की पुष्टि जिला अस्पताल में और अन्य 2 के मौत की जानकारी कैलाश अस्पताल ने दी यानी अब तक कुल 4 के मौत हो चुकी है. DM सुहास ने आगे कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और हादसे में घायल हुए लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

एहतियात के तौर पर इलाके की तलाशी ली जा रही है. सभी टीमें यहां मौजूद हैं. घटनास्थल पर पुलिस और फायर डिपार्टमेंट के अफसर मौजूद हैं. घटना आज सुबह लगभग 9 बजे घटी है. बीते एक हफ्ते से अधिक समय से बाउंड्रीवॉल से सटे नाले के मरम्मत का काम चल रहा है.

नोएडा के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने भी 4 लोगों की मौत की पुष्टि की और कहा कि 9 अन्य लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस कमिश्नर ने कहा कि एनडीआरएफ (NDRF) और फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की टीमें घटनास्थल पर सर्च अभियान चला रही हैं. मामले में दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनो के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है और सीनियर अफसरों को मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया है. साथ ही उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रखने का निर्देश भी दिया है.

Noida