/financial-express-hindi/media/post_banners/2MIip9ZRcc6N2dYtJdTe.jpg)
नोएडा का ट्विन टावर धमाके के बाद धराशाई हो गया है.
Noida Supertech Twin Towers demolition LiveUpdates: नौ साल की लंबी कानूनी लड़ाई के बाद आखिरकार नोएडा के सेक्टर 93ए में स्थित ट्विन टावर धमाके के बाद धराशाई हो गया है. ट्विन टावर्स गिराए जाने से पहले एमराल्ड कोर्ट और ATS विलेज सोसाइटी के रहने वाले लगभग 5,000 लोगों को सुबह ही निकाला जा चुका था. डिमॉलिशन के चलते नोएडा में टावरों के आसपास करीब 500 पुलिस और ट्रैफिक कर्मियों को तैनात किया गया है. इस दौरान, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे दोपहर 2.15 से 2.45 बजे के बीच बंद हैं. आप ट्विन टावर डिमॉलिशन के चलते होने वाली किसी परेशानी के लिए या अपडेट के लिए नोएडा ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर 99710 09001 पर कॉल कर सकते हैं.
नोएडा में 103 मीटर लंबे, 32-मंजिला सुपरटेक ट्विन टावरों को 31 अगस्त, 2021 को सुप्रीम कोर्ट ने अवैध घोषित कर दिया था. ट्विन टावर डिमॉलिशन से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स आपको यहां मिल जाएंगे.
- 14:50 (IST) 28 Aug 2022वीडियो में देखिए कैसा है ट्विन टावर गिराए जाने के बाद का नजारा
&t=3s
- 14:48 (IST) 28 Aug 2022सुपरटेक ट्विन टावर गिराए जाने के बाद हवा की गुणवत्ता प्रभावित
नोएडा का सुपरटेक ट्विन टावर दोपहर 2:30 बजे एक विस्फोट के बाद जमींदोज हो गया. कुछ ही मिनटों के बाद देखा गया कि हवा की गुणवत्ता काफी खराब हो गई और धूल के गुबार के चलते लोगों को देखने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
- 13:16 (IST) 28 Aug 2022कौन से रूट रहेंगे बंद (28.08.2022 को सुबह 7 बजे से हालात सामान्य होने तक)
1. एटीएस तिराहा से गेझा फल/सब्जी मंडी तिराह रूट
2. एल्डिको चौक से सेक्टर 108 तक डबल रोड और सर्विस रोड
3. श्रमिक कुंज चौक से सेक्टर 92 रतिराम चौक तक डबल रूट
4. श्रमिक कुंज चौक से सेक्टर 132 फरीदाबाद फ्लाईओवर की ओर
5. सेक्टर 128 से श्रमिक कुंज चौक फरीदाबाद फ्लाईओवर की ओर
- 13:12 (IST) 28 Aug 2022ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर लगा जाम, फंसी गाड़ियां
रविवार को सुपरटेक के ट्विन टावरों को गिराए जाने से पहले नोएडा के कुछ हिस्सों में सड़क जाम के कारण, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर फॉर्च्यून स्कूल रोड की ओर जाने वाली सर्विस रोड पर ट्रैफिक जाम हो गया.
- 13:10 (IST) 28 Aug 2022ट्विन टावर ढहाए जाने से पहले 40 लावारिस कुत्ते दूसरी जगह पर भेजे गए
ट्विन टावर ढहाए जाने से पहले अदालत के आदेश पर कम से कम 40 लावारिस कुत्तों को रविवार को अस्थायी रूप से दूसरी जगह पर शिफ्ट कर दिया गया. एक एनजीओ ने अधिकारियों से क्षेत्र में पक्षियों को बचाने के लिए, ट्विन टावरों को तोड़े जाने से ठीक पहले एक 'डमी' विस्फोट करने का अनुरोध किया है. 'हाउस ऑफ स्ट्रे एनिमल्स', 'फ्रेंडिकोज', 'सोसाइटी फॉर द प्रिवेंशन ऑफ क्रुएल्टी टू एनिमल्स' (एसपीसीए) और 'हैप्पी टेल्स फाउंडेशन' सहित कई गैर सरकारी संगठनों ने आवारा कुत्तों को अस्थायी रूप से स्थानांतरित करने के लिए काम किया है.
- 13:10 (IST) 28 Aug 2022ट्विन टावर ढहाए जाने से पहले 40 लावारिस कुत्ते दूसरी जगह पर भेजे गए
ट्विन टावर ढहाए जाने से पहले अदालत के आदेश पर कम से कम 40 लावारिस कुत्तों को रविवार को अस्थायी रूप से दूसरी जगह पर शिफ्ट कर दिया गया. एक एनजीओ ने अधिकारियों से क्षेत्र में पक्षियों को बचाने के लिए, ट्विन टावरों को तोड़े जाने से ठीक पहले एक 'डमी' विस्फोट करने का अनुरोध किया है. 'हाउस ऑफ स्ट्रे एनिमल्स', 'फ्रेंडिकोज', 'सोसाइटी फॉर द प्रिवेंशन ऑफ क्रुएल्टी टू एनिमल्स' (एसपीसीए) और 'हैप्पी टेल्स फाउंडेशन' सहित कई गैर सरकारी संगठनों ने आवारा कुत्तों को अस्थायी रूप से स्थानांतरित करने के लिए काम किया है.
- 13:06 (IST) 28 Aug 2022ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर जारी
आप ट्विन टावर डिमॉलिशन के चलते किसी भी परेशानी के मामले में अपडेट के लिए नोएडा ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर 99710 09001 पर कॉल कर सकते हैं.
- 13:05 (IST) 28 Aug 2022वाहनों की आवाजाही के लिए ट्रैफिक कर्मी तैनात
डीसीपी (ट्रैफिक) गणेश साहा ने कहा कि कई रूट डायवर्ट किए जाने के बीच वाहनों की आवाजाही की सुविधा के लिए सभी अहम जंक्शनों पर 150 से 200 ट्रैफिक कर्मियों को भी नोएडा में तैनात किया गया था.
- 13:04 (IST) 28 Aug 2022500 वर्ग मीटर इलाके में नहीं होगी जाने की अनुमति
ट्विन टावर के चारों ओर लगभग 500 वर्ग मीटर के क्षेत्र को प्रभावित इलाके में तब्दील कर दिया गया है, जहां किसी भी व्यक्ति, वाहन या जानवर को जाने की अनुमति नहीं है.
- 13:02 (IST) 28 Aug 20223700 किलोग्राम बारूद का होगा इस्तेमाल
इस गिराने के लिए 3700 किलोग्राम बारूद का इस्तेमाल किया जा रहा है और इसे जमींदोज होने में महज 15 सेकंड का वक्त लगेगा.
- 13:01 (IST) 28 Aug 20225,000 लोगों को निकाला गया
ट्विन टावर्स गिराए जाने से पहले एमराल्ड कोर्ट और ATS विलेज सोसाइटी के रहने वाले लगभग 5,000 लोगों को सुबह ही निकाला गया है.
- 13:00 (IST) 28 Aug 2022500 पुलिस, ट्रैफिक कर्मी तैनात
नोएडा में ट्विन टावरों को तोड़े जाने से पहले करीब 500 पुलिस, ट्रैफिक कर्मी तैनात किए गए हैं. पीएसी के अलावा करीब 500 पुलिस और ट्रैफिक कर्मियों को तैनात किया गया है. इसके चलते आज सुबह से ही रूट डायवर्ट कर दिए गए हैं.
- 12:58 (IST) 28 Aug 2022आज ढाई बजे जमींदोज हो जाएंगे ट्विन टावर
आज ढाई बजे जमींदोज हो जाएंगे ट्विन टावर, क्या है तैयारी और कैसे दिया जाएगा इसे अंजाम? 10 जरूरी बातें