/financial-express-hindi/media/post_banners/wrmf57f0YCYQngIYRUoP.webp)
कुछ सेकंड्स में जमीदोज होगी 40 मंजिला इमारत, जाने क्या है पूरा माजरा
Twin Tower Demolition in Noida : राजधानी दिल्ली के करीब New Okhla Industrial Development Authority (Noida) के सेक्टर-93ए में मौजूद Twin Tower को ब्लास्ट से गिरा दिया जाएगा. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद गिराई जा रही सुपरटेक की इस 40 मंजिला बिल्डिंग को दोपहर ढाई बजे गिराया जाएगा.
सुरक्षा के लिए किये गए सभी बंदोबस्त
बिल्डिंग को गिराने से पहले प्रशासन की ओर से सभी जरुरी व्यवस्था व एतियाती कदम उठाये जा रहे हैं. इतनी बड़ी बिल्डिंग को विस्फोटक के जरिए गिराने के लिए विशेष टीम को बुलाया गया है, जिसकी देखरेख में बिल्डिंग गिराने का काम पूरा किया जाएगा.
महज 14 सैकेंड में गिर जाएगी दोनो बिल्डिंग्स
टीम की माने तो दोनों बिल्डिंग में 9 सेकंड में ब्लास्ट का काम पूरा हो जाएगा और तकरीबन 14 सेकंड में पूरी इमारत मलबे के ढेर में बदल जाएगी. टीम के मुताबिक Twin Tower गिराने के दौरान आसपास की भी किसी अन्य इमारत को किसी भी प्रकार का कोई भी नुकसान नहीं होगा.
उठेगा धूल का गुबार
शुरु से ही विवादों में घिरी रही है बिल्डिंग
दरअसल, ब्लास्ट के जरिए गिराये जाने वाली बिल्डिंग्स के आस पास के पूरे ब्लास्टिंग एरिया को आयरन की जाली की 4 से 5 परतों से कवर कर दिया जाता है. इस दौरान बिल्डिंग्स का मलबा नहीं बिखरता. हालाकि धूल का गुबार जरुर उठता है.
जाने पूरा विवाद
Twin Tower का निर्माण 2009 में स्टार्ट हुआ था. Twin Tower में 950 से ज्यादा फ्लैट्स बनाये जाने का प्रस्ताव था. Twin Tower में फ्लैट्स खरीदने वाले कई खरीददारों ने सुपरटेक पर आरोप लगाया कि कंपनी ने बिना किसी पूर्व सूचना के बिल्डिंग के नक्शे में कई बदलाव किये हैं. इसे लेकर इलाहाबाद कोर्ट में 2012 में याचिका दायर की गई. इलाहाबाद हाईकोर्ट 2014 में Twin Tower के निर्माण को अवैध घोषित करते हुए इसे गिराने के निर्देश दिये. सुपरटेक ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की, लेकिन बाद में SC ने भी Twin Tower को अवैध मानते हुए इसे गिराने का आदेश दे दिया है.