scorecardresearch

कंज्यूमर्स को फिर झटका! LPG सिलिंडर हुआ महंगा, चेक करें नए रेट

तेल कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर की कीमतों में लगातार दूसरी बढ़ोतरी की है.

तेल कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर की कीमतों में लगातार दूसरी बढ़ोतरी की है.

author-image
FE Online
New Update
Oil companies hikes non subsidised cooking gas LPG by up to 4.50 rupees per cylinder

तेल कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर की कीमतों में लगातार दूसरी बढ़ोतरी की है.

Oil companies hikes non subsidised cooking gas LPG by up to 4.50 rupees per cylinder तेल कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर की कीमतों में लगातार दूसरी बढ़ोतरी की है.

कोरोनावायरस महामारी (coronavirus pandemic) के बीच उपभोक्ताओं को एक और झटका लगा है. तेल कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले एलपीजी रसोई गैस सिलिंडर (LPG Gas Cylinder) की कीमतें महानगरों में 4 रुपये प्रति सिलिंडर तक बढ़ा दिया है. इंडियन ऑयल (IOC) की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, बिना सब्सिडी 14.2 किलोग्राम वाले LPG सिलेंडर के दाम दिल्‍ली में 1 रुपये बढ़कर 594 रुपये प्रति हो गए हैं. स्थानीय सेल्स टैक्स और वैट के चलते अन्य दूसरे महानगरों में यह बढ़ोतरी 4 रुपये प्रति सिलिंडर तक है.

Advertisment

IOC के अनुसार, देश के दूसरे शहरों में भी बिना सब्सिडी वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. महानगरों में रसोई ​गैस सिलिंडर के दाम कोलकाता में 4.50 रुपये बढ़कर 620.50, मुंबई में 3.50 रुपये बढ़कर 594 और चेन्नई में 4 रुपये बढ़कर 610.50 प्रति सिलिंडर हो गए. इससे पहले दिल्ली में जून महीने के दौरान बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलिंडर के दाम दिल्‍ली में 11.50 रुपये प्रति सिलिंडर बढ़े थे.

Oil companies hikes non subsidised cooking gas LPG by up to 4.50 rupees per cylinder Source: IOC

ATF की कीमतें 7.5 फीसदी बढ़ी

तेल कंपनियों ने जेट फ्यूल यानी एटीएफ की कीमतों में भी बुधवार को 7.5 फीसदी की बढ़ोतरी की. एक महीने के दौरान एविएशन टरबाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में यह तीसरी बढ़ोतरी है. राजधानी दिल्ली में एटीएफ की कीमत 2,922.94 रुपये प्रति किलोलीटर (7.48 %) बढ़कर 41,992.81 रुपये प्रति किलोलीटर हो गए. इससे पहले 1 जून को कीमतों में रिकॉर्ड 56.6 फीसदी (5,494.5 रु/किलो ली.) और 16 जून को 16.3 फीसदी (5,494.5 रु/किलो ली.) की बढ़ोतरी की गई थी.

Lpg Price