scorecardresearch

November Bank Holiday List: नवंबर में इन तारीखों को बंद रहेंगे बैंक, पहले निपटा लें जरूरी काम

November Bank Holiday List: आइए जानते हैं कि नवंबर के महीने में कौन-से दिन बैंक बंद रहेंगे.

November Bank Holiday List: आइए जानते हैं कि नवंबर के महीने में कौन-से दिन बैंक बंद रहेंगे.

author-image
FE Online
New Update
credit growth, deposit growth, consumer spending, festive season

The government had put in Rs 80,000 crore in bank recapitalisation in FY18, Rs 1.08 lakh crore in FY19 and Rs 70,000 crore in FY20.

Bank Holidays in November 2020: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) से बचने के लिए लोग अपने घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं. बैंकों द्वारा लोगों को इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम का इस्तेमाल करने को प्रोत्साहित किया जा रहा है. फिर भी बैंक से जुड़े कुछ कामकाज करने के लिए अपनी बैंक की नजदीकी शाखा में जाना जरूरी हो सकता है. देश में त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है. आने वाले नवंबर के महीने में दिवाली, छठ पूजा समेत कई त्योहार है. इसलिए बैंक जाने से पहले यह जान लेना जरूरी है कि किन तारीखों पर बैंक की छुट्टी है यानी बैंक बंद रहेंगे. आइए जानते हैं कि नवंबर के महीने में कौन-से दिन बैंक बंद रहेंगे.

इन तारीखों पर बंद रहेंगे बैंक

1 नवंबर- रविवार (सभी जगह)

8 नवंबर- रविवार (सभी जगह)

14 नवंबर- दिवाली अमावस्या (लक्ष्मी पूजन)/काली पूजा (अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, चैन्नई, देहरादून, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कोच्चि, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पणजी, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची, शिलॉन्ग, शिमला, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम)

15 नवंबर- रविवार (सभी जगह)

Advertisment

16 नवंबर- दिवाली/लक्ष्मी पूजा/भाईदूज/चित्रगुप्त जयंती, विक्रम संवत् न्यू ईयर डे (अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरू, गैंगटोक, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर)

20 नवंबर- छठ पूजा (पटना, रांची)

21 नवंबर- छठ पूजा (पटना)

22 नवंबर- रविवार (सभी जगह)

28 नवंबर- चौथा शनिवार (सभी जगह)

29 नवंबर- रविवार (सभी जगह)

30 नवंबर- गुरु नानक जयंती/ कार्तिक पूर्णिमा (आइजवाल, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर)

उम्मीद से तेज है आर्थिक रिकवरी, 2024 तक पूरा कर लेंगे 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनने का लक्ष्य: PM मोदी

जरूरी काम निपटा लें

बैंकों में नवंबर महीने में होने वाली छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए आपको बैंकिंग संबंधी कार्य पहले ही निपटा लेने चाहिए. इस महीने कई दिन बैंकों में लगातार दो दिन की छुट्टियां पड़ रही हैं. जैसेकि 14 और 15 नवंबर को लगातार दो दिन बैंक बंद रहेंगे. इसके बाद 28 और 29 नवंबर की भी छुट्टी है. ऐसे में कैश, डिपॉजिट, निकासी संबंधी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इन्हें पहले ही पूरा कर लेना चाहिए.