/financial-express-hindi/media/post_banners/11riDArVEkpAC9ahlbxy.jpg)
NMRC ने कहा कि इच्छुक आवेदक एक ट्रेन में अधिकतम चार डिब्बों के लिए अनुरोध कर सकते हैं. (Representational)
NMRC ने कहा कि इच्छुक आवेदक एक ट्रेन में अधिकतम चार डिब्बों के लिए अनुरोध कर सकते हैं. (Representational)मेट्रो शहरों में अब मेट्रो रेल लाइफ लाइन बन गई है. लेकिन क्या आपको पता है, मेट्रो में आसान, सुलभ और आरामदायक सफर के अलावा अब बर्थ-डे पार्टी और प्री-वेडिंग जश्न का भी लुत्फ उठाया जा सकता है. सुनने में यह अजीब लगे लेकिन हकीकत है. लोग अब जन्मदिन की पार्टियों, शादी से पहले होने वाले कार्यक्रमों और इसी तरह के अन्य समारोहों के लिए नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो के डिब्बों को बुक कर सकते हैं.
नोएडा मेट्रो रेल निगम (NMRC) ने बुधवार को यह घोषणा की.
पीटीआई के अनुसार, NMRC ने एक बयान में कहा, ‘‘एनएमआरसी परिसरों पर फिल्मों की शूटिंग और फोटोग्राफी की अनुमति के बाद एनएमआरसी ने अब जन्मदिन पार्टी, शादी से पहले होने वाले कार्यक्रमों और इसी तरह के अन्य समारोहों के लिए एक और आकर्षक पॉलिसी तैयार की है. इसका मतलब है कि अब यात्रा के साधन के अलावा नोएडा मेट्रो मनोरंजन और समारोहों के लिए एक सुलभ, आकर्षक और किफायती गंतव्य बन जाएगी, जो बहुत ही उचित लागत पर है.’’
एक ट्रेन में बुक कर सकते हैं 4 डिब्बे
एनएमआरसी ने कहा कि इच्छुक आवेदक एक ट्रेन में अधिकतम चार डिब्बों के लिए अनुरोध कर सकते हैं और बुकिंग करने के लिए, उन्हें कम से कम 15 दिन पहले एक आवेदन जमा करना होगा. इसे 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर माना जाएगा.
इसमें कहा गया है कि एनएमआरसी द्वारा बुकिंग की पुष्टि किए जाने के बाद आवेदक को लाइसेंस शुल्क जमा करना होगा जो 5000 रुपये से लेकर 10,000 रुपये प्रति घंटे प्रति मेट्रो कोच के हिसाब के अलग-अलग होगा.
प्रति डिब्बे 50 लोगों की होगी अनुमति
एनएमआरसी की पॉलिसी के अनुसार, किसी भी समारोह के लिए वयस्कों और बच्चों समेत अधिकतम 50 लोगों को प्रति डिब्बे में आने की अनुमति होगी. रेल सेवा ने कहा कि एनएमआरसी एक मेज, कचरे के डिब्बे, एक कर्मचारी और प्रबंध करने वाले कर्मी उपलब्ध कराएगा. बयान में कहा गया है कि आवेदकों को नीति के तहत दिशानिर्देशों का पालन करना होगा.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us