/financial-express-hindi/media/post_banners/WXvOhNmabLlVZu4Ppszz.jpg)
एबीडीएम के साथ इंटीग्रेशन के बाद अब आरोग्य सेतु में एक और फीचर जुड़ गया है.
अब अपना आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट नंबर आरोग्य सेतु ऐप (Aarogya Setu App) के जरिए भी जेनेरेट कर सकते हैं. नेशनल हेल्थ अथॉरिटी (NHA) ने अपनी फ्लैगशिप स्कीम आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) को आरोग्य सेतु के साथ मिलाने का ऐलान किया है. इससे आरोग्य सेतु यूजर्स आसानी से ABHA (Ayushman Bharat Health Account) नंबर जेनेरट कर सकेंगे. अब 21.4 करोड़ से अधिक आरोग्य सेतु यूजर्स 14 अंकों का यूनिक आभा नंबर ऐप के जरिए जेनेरेट कर सकेंगे.
Ayushman Bharat Digital Mission (ABDM) के तहत यूजर यूनिक आभा नंबर जेनेरट कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शंस, लैब रिपोर्ट्स, हॉस्पिटल रिकॉर्ड्स समेत अपने नए व पुराने मेडिकल रिकॉर्ड्स को लिंक करने में किया जा सकता है. इसे आसानी से किसी रजिस्टर्ड हेल्थ प्रोफेशनल्स और हेल्थ सर्विसेज प्रोवाइडर्स के साथ साझा किया जा सकता है और ऑनलाइन तरीके से स्वास्थ्य सेवाएं ली जा सकती हैं. इस इंटीग्रेशन से अब लोग अपनी पर्सनल हेल्थ रिकॉर्ड को कहीं से भी देख सकेंगे और नेशनल डिजिटल हेल्थ सिस्टम की जरूरी सेवाओं का फायदा उठा सकेंगे.
ABHA Number को आसानी से कर सकते हैं जेनेरेट
- आरोग्य सेतु ऐप के जरिए आभा नंबर को आसानी से जेनेरेट कर सकते हैं. इसमें यूजर्स अपने आधार नंबर और नाम, जन्म वर्ष, जेंडर और पता जैसी कुछ बेसिक डेमोग्रेफिक डिटेल्स के जरिए इसे जेनेरेट कर सकते हैं. हालांकि ये जानकारियां आधार ओटीपी के जरिए अथेंटिकेट्स करने पर अपने आप भर सकती हैं.
- बिना आधार के भी इस नंबर को जेनेरेट कर सकते हैं. इसके लिए ड्राइविंग लाइसेंस या मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करना होगा.
- आभा नंबर को https://abdm.gov.in/ या आभा ऐप (https://play.google.com/store/apps/details?id=in.ndhm.phr) या आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के साथ इंटीग्रेट ऐप्स पर जेनेरेट कर सकते हैं.
Aarogya Setu में कई फीचर्स
इस इंटीग्रेशन पर नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के सीईओ डॉ आरएस शर्मा ने कहा कि आरोग्य सेतु ने कोरोना महामारी से लड़ाई में अहम भूमिका निभाई है. शर्मा ने कहा कि आरोग्य सेतु और आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) के इंटीग्रेशन से अब एबीडीएम के फायदे आरोग्य सेतु के यूजर्स के यूजर्स को भी मिल सकेगा और यूजर्स की सहमति के बाद वे डिजिटल हेल्थ इकोसिस्टम से जुड़ सकेंगे. आरोग्य सेतु ऐप का यूजर बेस बहुत बड़ा है और इसमें कई फीचर्स पहले से ही हैं जैसे कि इसमें आसपास कोरोना संक्रमण का कितना खतरा है. कोरोना से जुड़ी गाइडलाइंस क्या हैं की जानकारी से लेकर कोरोना वैक्सीन के लिए स्लॉट बुकिंग, वैक्सीन सर्टिफिकेट और ई-पास जैसी सर्विसेज ले सकते हैं. एबीडीएम के साथ इंटीग्रेशन के बाद अब इसमें एक और फीचर जुड़ गया है.