scorecardresearch

अब बिजनेस फील्ड में छाने की तैयारी में सौरव गांगुली, पश्चिम बंगाल में शुरू करेंगे स्टील फैक्ट्री

Sourav Ganguly: पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर के सालबोनी में एक स्टील फैक्ट्री शुरू करने जा रहे हैं.

Sourav Ganguly: पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर के सालबोनी में एक स्टील फैक्ट्री शुरू करने जा रहे हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
f3171a30-1104-4d09-ada5-ecfa311d9338

Sourav Ganguly: गांगुली पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ उनकी 12 दिवसीय स्पेन और दुबई यात्रा पर गए प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं.

Sourav Ganguly: क्रिकेट के मैदान पर परचम लहराने के बाद भारत के दिग्गज कप्तान रहे सौरभ गांगुली अब बिजनेस फील्ड में 'कवर ड्राइव' लगाते दिखेंगे. पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर के सालबोनी में एक स्टील फैक्ट्री शुरू करने जा रहे हैं. गांगुली ने कहा कि कारखाना पांच से छह महीने में शुरू हो जाएगा. गौरतलब है कि गांगुली पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ उनकी 12 दिवसीय स्पेन और दुबई यात्रा पर गए प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं.

सौरभ गांगुली ने क्या कहा?

सौरभ गांगुली ने कहा, "मैं इस अवसर पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद देता हूं क्योंकि हम बंगाल में तीसरा स्टील प्लांट बनाना शुरू कर रहे हैं. हममें से बहुत से लोग मानते हैं कि मैंने केवल खेल खेला है. लेकिन हमने 2007 में एक छोटा स्टील प्लांट शुरू किया, और अब छह महीने में हम मेदिनीपुर में अपना नया स्टील प्लांट बनाना शुरू कर देंगे." गुरुवार को मैड्रिड में 'बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट' को संबोधित करते हुए, गांगुली ने कहा कि एक और साल के समय में यह काम पूरा हो जाएगा.

Advertisment

Also Read: 2023 Tata Nexon और Nexon EV में मिले कई शानदार अपडेट, कीमत 8.10 लाख से शुरू, चेक करें रेंज, बैटरी, समेत सभी स्पेसिफिकेशन्स

मुख्यमंत्री ने किया सहयोग

पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, "मुझे आपको बताना होगा कि यह व्यावहारिक अनुभव से है, इसलिए नहीं कि मैं मुख्यमंत्री के साथ हूं, पूरी प्रक्रिया को पूरा होने में सिर्फ चार से पांच महीने लगे." पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष ने लगभग 50-55 साल पहले अपने दादा द्वारा शुरू किए गए अपने पारिवारिक व्यवसाय का जिक्र किया और उस समय राज्य सरकार ने कितना सहयोग किया था. उन्होंने कहा, "इस राज्य ने हमेशा बाकी दुनिया को व्यापार के लिए आमंत्रित किया है. यही कारण है कि मुख्यमंत्री आज यहां हैं. यह साफ है कि सरकार राज्य और युवाओं के विकास के लिए काम करना चाहती है."

Mamata Banerjee