scorecardresearch

हवा, जमीन और समुद्र तीनों जगहों से परमाणु हमला कर सकता है भारत, पहली गश्ती से सफलता पूर्वक लौटा INS अरिहंत

परमाणु क्षमता से लैस पनडुब्बी INS अरिहंत ने सफलतापूर्वक अपना निवारक गश्त पूरा कर लिया है.

परमाणु क्षमता से लैस पनडुब्बी INS अरिहंत ने सफलतापूर्वक अपना निवारक गश्त पूरा कर लिया है.

author-image
IANS
New Update
आईएनएस अरिहंत, परमाणु हथियार, पनडुब्बी अरिहंत, अरिहंत चालक दल सदस्य, अरिहंत गश्ती, पीएम मोदी, नरेंद्र मोदी अरिहंत, INS Arihant, PM Modi, PM Modi on INS Arihant, Arihant first deterrence patrol,INS Arihant, PM Modi, PM Modi on INS Arihant, Arihant first deterrence patrol, Financial express hindi

परमाणु क्षमता से लैस पनडुब्बी INS अरिहंत ने सफलतापूर्वक अपना निवारक गश्त पूरा कर लिया है. (Photo source- Twitter)

आईएनएस अरिहंत, परमाणु हथियार, पनडुब्बी अरिहंत, अरिहंत चालक दल सदस्य, अरिहंत गश्ती, पीएम मोदी, नरेंद्र मोदी अरिहंत, INS Arihant, PM Modi, PM Modi on INS Arihant, Arihant first deterrence patrol,INS Arihant, PM Modi, PM Modi on INS Arihant, Arihant first deterrence patrol, Financial express hindi परमाणु क्षमता से लैस पनडुब्बी INS अरिहंत ने सफलतापूर्वक अपना निवारक गश्त पूरा कर लिया है. (Photo source- Twitter)

परमाणु क्षमता से लैस पनडुब्बी INS अरिहंत ने सफलतापूर्वक अपना निवारक गश्त पूरा कर लिया है. इसके साथ ही भारत ने सोमवार को अपना परमाणु त्रिकोण भी पूरा कर लिया. भारत अब वायु, जमीन और समुद्र तीनों जगहों से परमाणु हमला करने में सक्षम देश बन गया है.

Advertisment

स्ट्रेटेजिक स्ट्राइक न्यूक्लियर सबमरीन (SSBN) INS अरिहंत के चालक दल के सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत की नई क्षमता 'उन लोगों को करारा जवाब है, जो परमाणु के जरिए ब्लैकमेल करने में संलिप्त रहते हैं.'

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, "आज ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि हम परमाणु त्रिकोण के सफलतापूर्वक स्थापित होने पर खुशी मना रहे हैं. भारत का परमाणु त्रिकोण वैश्विक शांति और स्थिरता के लिए एक महत्वपूर्ण स्तंभ होगा."

उन्होंने कहा, "INS अरिहंत की सफलता भारत की सुरक्षा जरूरतों को पूरा करेगी. ये पूरे देश के लिए बड़ी उपलब्धि है. इस तरह के युग में, एक विश्वसनीय परमाणु निवारक समय की मांग है."

उन्होंने कहा कि इसके निवारक गश्त के सफलतापूर्वक पूरा हो जाने से 'उन लोगों को करारा जवाब मिला है, जो परमाणु हथियार की बदौलत ब्लैकमेल करते रहे हैं.' पीएम मोदी ने कहा कि INS अरिहंत शांति के माहौल में अपना 'योगदान' देगा.

मोदी ने कहा, "भारत शांति की भूमि है. घनिष्ठता का मूल्य हमारे संस्कृति में सन्निहित है. शांति हमारी ताकत है, न कि कमजोरी. हमारे परमाणु कार्यक्रम को निश्चित ही भारत के विश्व शांति और स्थिरता के प्रयास के रूप में देखा जाना चाहिए."

6000 टन वजनी अरिहंत को एडवांस्ड टेक्नोलॉजी वेसल (ATV) परियोजना के तहत विशाखापत्तनम में शिप बिल्डिंग सेंटर में बनाया गया था.