/financial-express-hindi/media/post_banners/hSDq0Vz5Y76ItkOdUAFf.jpg)
Odd-Even scheme on hold : दिल्ली में रुक-रुककर हुई बारिश की वजह से शुक्रवार को एयर क्वॉलिटी में कुछ सुधार देखने को मिला. हालांकि AQI अब भी "बहुत खराब" श्रेणी में बना हुआ है. (ANI Photo)
Delhi Government puts off implementation of Odd-Even Traffic scheme: दिल्ली सरकार ने दिवाली के अगले दिन यानी 13 नवंबर से राजधानी में ऑड-ईवन ट्रैफिक स्कीम लागू करने का फैसला फिलहाल स्थगित कर दिया है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि स्कीम पर अमल रोकने का फैसला दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति में आए सुधार को ध्यान में रखते हुए किया गया है. दिल्ली सरकार ने पहले एलान किया था कि राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए 13 से 20 नवंबर तक ऑड-ईवन ट्रैफिक स्कीम लागू की जाएगी. राजधानी दिल्ली में हल्की बारिश होने की वजह से शुक्रवार को प्रदूषण में कुछ कमी दर्ज की गई है.
प्रदूषण के स्तर में सुधार : गोपाल राय
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार ने शहर में ऑड-ईवन कार-राशनिंग योजना पर अमल का फैसला टाल दिया है. उन्होंने कहा, "प्रदूषण के स्तर में सुधार देखा जा रहा है. AQI जो 450+ था वह अब 300 के आसपास पहुंच गया है. 13 से 20 नवंबर तक ऑड-ईवन लागू करने का निर्णय स्थगित कर दिया गया है. दिवाली के बाद स्थिति का फिर से विश्लेषण किया जाएगा." गोपाल राय के इस बयान से पहले शुक्रवार को ही सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को ऑड-ईवन योजना के कार्यान्वयन पर निश्चित फैसला करने का निर्देश दिया था.
Also read :Pakistan Semi Final Scenarios: मुश्किल लेकिन असंभव नहीं, भारत के साथ पाकिस्तान भी खेल सकता है सेमीफाइनल
ऑड-ईवन स्कीम प्रदूषण घटाने में मददगार नहीं : एमिकस क्यूरी
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि एमिकस क्यूरी ने अपनी रिपोर्ट में सुझाव दिया है कि ऑड-ईवन योजना प्रदूषण के स्तर को कम करने में मदद नहीं करती है. दिल्ली सरकार के यह कहने पर कि वह सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ऑड-ईवन स्कीम पर अपनी नीति को अंतिम रूप देगी, सुप्रीम कोर्ट ने कहा, "आप खुद सही ढंग से काम नहीं करने के बाद इसका बोझ अदालत पर डालने की कोशिश न करें." हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में खुद कोई फैसला सुनाने की बजाय इस पर निर्णय लेने का काम राज्य सरकार पर ही छोड़ दिया. दिल्ली सरकार ने पहले कहा था कि वह अदालत के विस्तृत आदेश का इंतजार कर रही है. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा था, "हमने सुप्रीम कोर्ट के सामने अपना पक्ष रखा है. हम सुप्रीम कोर्ट के लिखित आदेश का इंतजार कर रहे हैं और कोर्ट के आदेश का विश्लेषण करने के बाद निर्णय लेंगे."
Also read:SIAM Sales Data: फेस्टिव डिमांड ने बढ़ाई गाड़ियों की बिक्री, अक्टूबर में पैसेंजर वेहिकल्स और थ्री-व्हीलर ने बनाया रिकॉर्ड
बारिश से सुधरी हवा की हालत
इस बीच रुक-रुक कर हुई बारिश की वजह से शुक्रवार को दिल्ली की एयर क्वॉलिटी में तेजी से सुधार हुआ और 10 दिनों से अधिक समय से छाई दमघोंटू धुंध साफ हो गई. दोपहर 2 बजे दिल्ली का AQI 302 था जो "बहुत खराब" श्रेणी में आता है. शुक्रवार को सुबह नौ बजे यह 376 और सात बजे 408 था. गुरुवार रात 11 बजे एक्यूआई 460 पर था. किसी खास समय का AQI उसके पिछले 24 घंटों में ली गई रीडिंग का औसत होता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक सफदरजंग के मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार सुबह 8.30 बजे समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान 6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की थी. इसके बाद सुबह 8.30 से 11.30 बजे के दौरान भी 2.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित उत्तर पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में गुरुवार रात से बारिश दर्ज की गई है. आईएमडी ने पहले ही भविष्यवाणी की थी कि दिवाली से ठीक पहले हल्की बारिश सहित मौसम की अनुकूल परिस्थितियों के कारण हवा की गुणवत्ता में मामूली सुधार आएगा.
ऑड-ईवन स्कीम क्या है?
इससे पहले गोपाल राय ने दिवाली के बाद हवा की क्वॉलिटी में और गिरावट की आशंका जाहिर करते हुए ने सोमवार को एलान किया था कि ऑड-ईवन स्कीम को 13 से 20 नवंबर के बीच लागू किया जाएगा. उसके अगले ही दिन यानी मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार की ऑड-ईवन योजना के असर पर सवाल उठाते हुए इसे महज "ऑप्टिक्स" बताया था. ऑड-ईवन ट्रैफिक स्कीम के तहत गाड़ियों को दिल्ली में चलाने की इजाजत उनके रजिस्ट्रेशन नंबर के आखिरी अंक के आधार पर दी जाती है. जिस गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर का आखिरी अंक ऑड (यानी 3, 5, 7, 9) होता है, उन्हें ऑड तारीखों में चलाने की इजाजत मिलती है, जबकि ईवन (यानी 2, 4, 6, 8, 10..) नंबर वाली गाड़ियों को ईवन तारीखों में चलने की छूट मिलती है.