/financial-express-hindi/media/post_banners/w1hNYs9zVRHqQFRxhM0s.jpg)
सरकारी तेल कंपनियों ने सोमवार को फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा किया है. (reuters)
Petrol Diesel Prices Hike Today: आम आदमी पर महंगाई की मार बढ़ती जा रही है. सरकारी तेल कंपनियों ने इस हफ्ते की शुरुआत भी पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Prices Hike) कीमतों में इजाफे के साथ किया है. सोमवार को पेट्रोल करीब 30 पैसे और डीजल 35 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है. पिछले एक सप्ताह में पेट्रोल की कीमतों में छठीं बार इजाफा हुआ है. इस दौरान पेट्रोल करीब चार रुपये महंगा हो गया. लेटेस्ट कीमतों की बात करें तो देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 99.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.77 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
– दिल्ली में पेट्रोल 99.41 रुपये और डीजल 90.77 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 114.19 रुपये और डीजल 98.50 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 105.18 रुपये और डीजल 95.33 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 108.85 रुपये और डीजल 93.92 रुपये प्रति लीटर
– नोएडा में पेट्रोल 99.48 रुपये और डीजल 91.11 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– लखनऊ में पेट्रोल 99.26 रुपये और डीजल 90.92 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पटना में पेट्रोल 110.03 रुपये और डीजल 95.18 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
ऐसे पता करें आज का लेटेस्ट रेट
पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily). इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.
धीरे-धीरे और बढ़ेंगे दाम
हाल ही में मूडीज रेटिंग एजेंसी ने रिपोर्ट जारी कर कहा था कि भारत के टॉप फ्यूल रिटेलर्स IOC, BPCL और HPCL को नवंबर से मार्च के बीच करीब 2.25 अरब डॉलर (19 हजार करोड़ रुपए) के रेवेन्यू का नुकसान हुआ है. रेटिंग एजेंसी ने कहा, हम उम्मीद करते हैं कि सरकार रिफाइनरी को नुकसान से बचाने के लिए कीमतें बढ़ाने की अनुमति देगी. इससे संकेत मिलता है पेट्रोल-डीजल के दाम एक बार में न बढ़ाकर धीरे-धीरे बढ़ाए जाएंगे. फिलहाल इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड भी महंगा हुआ है और मार्च में इसके भाव 139 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गए थे.