/financial-express-hindi/media/post_banners/ta3CFQo3a7qETgaHN9gU.jpg)
क्रूड की बढ़ रही कीमतों के बीच तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा किया है. (reuters)
Petrol, Diesel Prices Update Today: क्रूड की बढ़ रही कीमतों के बीच तेल कंपनियों ने पेट्रोल (Petrol Price) और डीजल (Diesel Price) की कीमतों में इजाफा कर दिया है. तेल की कीमतों में यह इजाफा 137 दिनों यानी 4 महीने के बाद किया गया है. आज यानी मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में जहां 80 पैसे प्रति लीटर की तगड़ी बढ़ोतरी हुई वहीं डीजल भी 78 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 96.21 रुपये पर पहुंच गई है, वहीं डीजल भी 87.47 रुपये प्रति लीटर हो गया है. देश की बात करें तो पेट्रोल 110 रुपये के पार बिक रहा है.
पिछली बार कब बढ़े थे दाम
इसके पहले तेल कंपनियों ने 2 नवंबर 2021 को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा किया था. हालांकि उसके बाद देश में उत्तर प्रदेश सहित 5 राज्यों में चुनाव की वजह से पेट्रोल और डीजल के दाम नहीं बढ़ाए गए थे. जबकि दिसंबर 2021 के बाद क्रूड की कीमतों में भारी इजाफा हुआ है. क्रूड अभी 118 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. दिसंबर के बाद से क्रूड 90 फीसदी के करीब महंगा हुआ है. अब 4 महीने बाद देश में पेट्रोल के दामों में 76 से 84 पैसों की बढ़ोतरी हुई है. तो डीजल भी 76 पैसे से 86 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है.
देश के महानगरों में तेल के भाव
शहर डीजल पेट्रोल
दिल्ली 87.47 96.21
मुंबई 95.00 110.82
कोलकाता 90.62 105.51
चेन्नई 92.19 102.16
भोपाल 108.11 91.70
रांची 92.41 99.33
बेंगलुरु 85.80 101.42
पटना 91.90 111.57
चंडीगढ़ 81.63 95.01
लखनऊ 87.61 96.08
नोएडा 87.82 96.30
(कीमत रुपये प्रति लीटर में, सोर्स: IOC)
क्रूड में बढ़ी तेजी
रूस और यूक्रेन संकट के चलते क्रूड की कीमतों में भारी इजाफा हुआ है. हाल ही में क्रूड 138 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया था. वहीं बीच में इसमें गिरावट आई, लेकिन क्रूड एक बार फिर 118 डॉलर के आस पास ट्रेड कर रहा है.
अपने शहर में आज के भाव यूं जानें
पेट्रोल-डीजल के भाव में अगर बदलाव आता है तो यह सुबह 6 बजे तक अपडेट हो जाते हैं. पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us