scorecardresearch

Omicron Sub-variant XE Found in Gujarat : गुजरात में मिला ओमिक्रॉन का नया वैरिएंट XE; अधिकारी नहीं जानते कहां है संक्रमित मरीज

Omicron Sub-variant XE Found in Gujarat : कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट का XE रूप की महाराष्ट्र के बाद गुजरात में भी एंट्री हो चुकी है लेकिन संक्रमित शख्स अभी कहां है, इसकी जानकारी अधिकारियों के पास नहीं है.

Omicron Sub-variant XE Found in Gujarat : कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट का XE रूप की महाराष्ट्र के बाद गुजरात में भी एंट्री हो चुकी है लेकिन संक्रमित शख्स अभी कहां है, इसकी जानकारी अधिकारियों के पास नहीं है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Omicron Sub-variant XE Found in Gujarat detects its first case of Omicron sub-variant XE as Mumbai man tests positive in Vadodara

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक ओमिक्रॉन का सब-वैरिएंट XE अब तक का सबसे तेजी से फैलने वाला कोविड वायरस है. (Image- Reuters)

Omicron Sub-variant XE Found in Gujarat : कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट का XE रूप की महाराष्ट्र के बाद गुजरात में भी एंट्री हो चुकी है. ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट XE अब तक का सबसे तेजी से फैलने वाला कोविड वायरस है. ऑफिशियल्स ने जानकारी दी है कि मुंबई से वडोदरा आए शख्स की टेस्टिंग में उसके ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट XE से संक्रमित होने की पुष्टि हुई और खास बात यह है कि शख्स कहां है, इसकी जानकारी अथॉरिटीज को नहीं है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक XE अब तक का सबसे तेजी से फैलने वाला कोविड वायरस है.

XE Corona Variant: ओमिक्रॉन के नए वैरिएंट XE की भारत में एंट्री, कप्पा से संक्रमित एक मरीज भी मिला, कितना खतरनाक है यह वायरस?

संक्रमित शख्स के वर्तमान ठिकाने की अधिकारियों को जानकारी नहीं

Advertisment

जिस शख्स में इस वैरिएंट की पहचान की गई है, वह एक महीने पहले 12 मार्च का सांताक्रूज (मुंबई) से वडोदरा आया था और वह पॉजिटिव पाया गया. इसके बाद वह वापस मुंबई लौट गया. हालांकि XE सब-वैरिएंट की पहचान वाली रिपोर्ट शुक्रवार (8 अप्रैल) को प्राप्त हुई और अथॉरिटीज को यह भी नहीं पता है कि यह शख्स कहां है. वडोदरा म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन के स्वास्थ्य अधिकारी देवेश पटेल के बाद उसकी पत्नी भी उसके साथ थी.

जीनोम सीक्वेंसिंग में मामला आया पकड़ में

अथॉरिटीज के मुताबिक संक्रमित शख्स किसी काम के सिलसिल में वडोदरा आया था और एक होटल में रुका था. बुखार होने पर उसका निजी लैब में कोरोना टेस्ट हुआ जिसमें रिजल्ट पॉजिटिव आया. सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार को प्राप्त हुई और शख्स को ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट XE से संक्रमित पाया गया. पटेल के मुताबिक उसने सैंपल के समय अपने संबंधी का स्थानीय पता नोट कराया था और वडोदरा में अपना काम खत्म करने के बाद वह वापस लौट गया जिसका पता स्थानीय अथॉरिटीज के पास नहीं है.

(Input: PTI)

Coronavirus Omicron Covid 19