scorecardresearch

One India-One Ticket: अब मेट्रो की लंबी लाइन से मिलेगा छुटकारा, IRCTC ऐप से भी कर सकेंगे टिकट बुक, लेकिन कैसे?

One India-One Ticket: IRCTC और DMRC ने एक MoU साइन किया है जिसके बाद से अब यात्री जल्द ही दिल्ली मेट्रो में अपनी आगे की यात्रा के लिए पहले से "टिकट रिजर्व" कर सकेंगे.

One India-One Ticket: IRCTC और DMRC ने एक MoU साइन किया है जिसके बाद से अब यात्री जल्द ही दिल्ली मेट्रो में अपनी आगे की यात्रा के लिए पहले से "टिकट रिजर्व" कर सकेंगे.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
metro-1

One India-One Ticket: ये परियोजना कब शुरू होगा इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है.

IRCTC and DMRC MoU: ट्रेन या हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक खुशखबरी है. आईआरसीटीसी (IRCTC) और डीएमआरसी (DMRC) ने 'वन इंडिया-वन टिकट' नाम से एक नया पहल लॉन्च किया है जिससे यात्री जल्द ही दिल्ली मेट्रो में अपनी आगे की यात्रा के लिए पहले से "टिकट रिजर्व" कर सकेंगे. इसका मतलब है कि अब आपको मेट्रो के लंबी कतारों में नहीं लगना पड़ेगा और आप IRCTC ऐप यूज करते हुए भी दिल्ली मेट्रो में टिकट बुक सकते हैं. इंडियन रेलवे फ़ूड एंड और कैटरिंग कॉपरपोरेशन (IRCTC) और दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने हाल ही में आईआरसीटीसी पोर्टल के जरिये दिल्ली मेट्रो में क्यूआर कोड-आधारित टिकटिंग को लागू करने के लिए एक MoU साइन किया है.

ट्रांसपोर्टेशन को बढ़ाना मकसद

डीएमआरसी ने कहा है कि यात्रियों के लिए सुविधा बढ़ाने और यात्रा आसान करने के लिए आईआरसीटीसी और डीएमआरसी ने एक एमओयू बनाया है. बयान में आईआरसीटीसी और डीएमआरसी के बीच इस सहयोग को "अभूतपूर्व" भी कहा गया क्योंकि यह राष्ट्रीय राजधानी में यात्रा के अन अनुभवों को बदल देगा. हालांकि ये परियोजना कब शुरू होगा इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है.

Advertisment

Also Read: Xiaomi का MIX Fold 3 और Redmi K60 फोन लॉन्च, क्या हैं इनके प्राइस और फीचर्स? चेक डिटेल

'एक भारत-एक टिकट' पहल क्या है?

'वन इंडिया-वन टिकट' पहल में, जो यात्री रेलवे, हवाई यात्रा या बसों के लिए ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए आईआरसीटीसी प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हैं, वे अब दिल्ली मेट्रो क्यूआर कोड-आधारित टिकट भी आसानी से रिजर्व कर सकेंगे. यह एकीकरण यात्रियों को एक ही बुकिंग में अपनी पूरी यात्रा की योजना सहजता से बनाने की अनुमति देता है. बयान में कहा गया है कि आईआरसीटीसी की अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सीमा कुमार ने कहा कि 'वन इंडिया-वन टिकट पहल' टिकटिंग प्रक्रिया को सरल बनाने और दिल्ली क्षेत्र में यात्रियों के लिए समग्र यात्रा अनुभव को बढ़ाने के लिए हमारी अटूट प्रतिबद्धता को दिखाता है.

Delhi Metro