/financial-express-hindi/media/post_banners/4F8YbqBMaXVZOBKNRzvW.webp)
Monkeypox In Delhi, A 30-year-old Nigerian woman in the national capital tested positive for monkeypox नाइजीरियन महिला में मंकीपॉक्स के लक्षण पाये जाने के बाद उसे एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है
Monkeypox Case, India's Tally Reaches 13 : देश में मंकीपॉक्स वायरस तेजी से अपने पैर पसारता हुआ दिखाई दे रहा है. राजधानी दिल्ली में मंकीपॉक्स का नया मामला सामने आया है. एक नाइजीरियन महिला में मंकीपॉक्स के लक्षण पाये जाने के बाद उसे एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दिल्ली में मंकीपॉक्स संक्रमण का यह 8वां और देश का 13वां मामला है.
संक्रमित व्यक्ति में पाए जाने वाले लक्षण
मंकीपॉक्स वायरस कोविड की तरह का एक वायरल इन्फेक्शन है. मंकीपॉक्स वायरस का संक्रमण एक संक्रमित से दुसरे को फैलता है. मंकीपॉक्स के लक्षण काफी हद तक चेचक की बीमारी से मिलते-जुलते हैं. इसमें संक्रमित व्यक्ति में बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों के दर्द, पीठ दर्द, सूजन, ठंड लगने और थकावट जैसे लक्षण दिखाई देते हैं. कई बार संक्रमित व्यक्ति को बुखार के 1 से 3 दिनों में लाल रंग के दाने शुरू हो जाते हैं, जो बाद में पूरे शरीर पर फैल जाते हैं. बंदर, कुत्ते और गिलहरी जैसे जानवरों में भी इस वायरस का संक्रमण पाया गया है.
Monkeypox वायरस की जांच के लिए RT PCR किट लॉन्च, 50 मिनट में मिल जाएगा रिजल्ट
1958 में मंकीपॉक्स वायरस के बारे में सबसे पहले पता चला था
मंकीपॉक्स एक वायरल जूनोटिक बीमारी है, इसे साइंटिफिक भाषा में MPX के नाम से जाना जाता है. इसके बारे में सबसे पहले 1958 में पता चला. उस समय लैब में जाँच के लाये गए बंदरों में इसके लक्षण मिले थे. सबसे पहले इस वायरस की पुष्टि एक बंदर में पाये जाने की वजह से ही इस वायरस को ‘मंकीपॉक्स’ का नाम दिया गया है. जबकि इंसानों में इसका पहला मामला साल 1970 कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य में पाया गया था.
दिल्ली में मंकीपॉक्स का पांचवां केस मिला, संक्रमित मरीज LNJP में भर्ती
दुनिया भर में फैल रहा है संक्रमण
शुरूआती दौर में मंकीपॉक्स वायरस के अधिकतर केस मध्य व पश्चिम अफ्रीकी देशों में पाये जाते थे, लेकिन हाल के दौर में इसने पुरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है. मंकीपॉक्स का सबसे ज्यादा कहर कनाडा और अमेरिका में देखने को मिला है. कनाडा की सार्वजनिक स्वास्थ्य एजेंसी द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में देश में मंकीपॉक्स के कुल 1,321 मामलों की पुष्टि की है. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) के अनुसार, मंकीपॉक्स वायरस से कुल 52,997 लोग संक्रमित हो चुके हैं. पिछले चार हफ्तों में दर्ज मामलों में से 70.7 फीसदी अमेरिका से और 28.3 फीसदी यूरोप से आए हैं.