scorecardresearch

UP में MSME के लिए शुरू हुआ ऑनलाइन लोन फेयर, बांटा जाएगा 2000 करोड़ रु तक का कर्ज

56,754 लाभार्थियों को 2002 करोड़ रुपये का लोन वितरण एक साथ हुआ.

56,754 लाभार्थियों को 2002 करोड़ रुपये का लोन वितरण एक साथ हुआ.

author-image
FE Online
New Update
Online loan fair for MSME sector starts in UP, CM yogi adityanath gave out loans worth Rs 2002 crore to 56,754 entrepreneurs involved in Micro, Small & Medium Enterprises on thursday

इस फेयर का एलान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा MSME के लिए किए गए राहत उपायों की घोषणा किए जाने के बाद किया था.

Online loan fair for MSME sector starts in UP, CM yogi adityanath gave out loans worth Rs 2002 crore to 56,754 entrepreneurs involved in Micro, Small & Medium Enterprises on thursday इस फेयर का एलान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा MSME के लिए किए गए राहत उपायों की घोषणा किए जाने के बाद किया था.

उत्तर प्रदेश में बृहस्पतिवार से MSME सेक्टर के लिए ऑनलाइन लोन फेयर शुरू हो गया. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फेयर में MSME (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) क्षेत्र से जुड़े लोगों को चेक सौंपे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री का आभार व्यक्त करता हूं. कल पैकेज घोषित हुआ और आज MSME विभाग राज्य स्तरीय बैंकर कमेटी के साथ संवाद बनाकर 56,754 लाभार्थियों को 2002 करोड़ रुपये का लोन वितरण एक साथ कर रहा है.

Advertisment

कार्यक्रम के तहत लगभग व्यापारियों को 1,600-2,000 करोड़ रुपये का ऋण मिलेगा. इस फेयर का एलान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बुधवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा MSME के लिए किए गए राहत उपायों की घोषणा किए जाने के बाद किया था.

,

दो लाख लोगों को मिल सकेगा रोजगार

यूपी में MSME सेक्टर को मजबूत बनाने के लिए तैयारी पहले ही शुरू हो गई थी. अब MSME को इतनी ज्यादा धनराशि का लोन बांटने वाला उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है. यूपी के सीएम ने कहा कि 56,754 यूनिट्स को दिया गया यह लोन दो लाख लोगों के लिए रोजगार सुनिश्चित करेगा.

Yogi Adityanath Msmes Nirmala Sitharaman