scorecardresearch

OPPO A38 भारत में हुआ लॉन्च, मिड रेंज की कीमत पर मिलेंगे कई दमदार फीचर्स, चेक डिटेल

OPPO A38 launched in India: OPPO A38 को भारत में आधिकारिक तौर पर A-सीरीज के नाम पर लॉन्च किया गया था.

OPPO A38 launched in India: OPPO A38 को भारत में आधिकारिक तौर पर A-सीरीज के नाम पर लॉन्च किया गया था.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
7d1bfd57-b048-439e-94b4-61b29592fd45

OPPO A38 launched in India: हैंडसेट फ्रंट पर पुराने वॉटरड्रॉप नॉच डिज़ाइन और स्लिम बेज़ेल्स के साथ आता है.

OPPO A38 launched in India: OPPO A38 को भारत में आधिकारिक तौर पर A-सीरीज के नाम पर लॉन्च किया गया है. कंपनी ने इसे बजट सेगमेंट में रखा है. हैंडसेट फ्रंट पर पुराने वॉटरड्रॉप नॉच डिज़ाइन और स्लिम बेज़ेल्स के साथ आता है. पीछे की तरफ, आपको टू सर्कुलर रिंग्स बहु दिखाई देते हैं जिनमें दो कैमरा सेंसर और एक एलईडी फ्लैश लगा हुआ है. हालांकि, नवीनतम ए-सीरीज़ की पेशकश केवल 4जी एलटीई कनेक्टिविटी के साथ आती है.

भारत में OPPO A38 की कीमत, बिक्री

  • OPPO A38 के सिंगल 4GB + 128GB मॉडल की कीमत 12,999 रुपये है.
  • फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट से होगी.
  • हैंडसेट ग्लोइंग गोल्ड और ग्लोइंग ब्लैक रंग विकल्पों में उपलब्ध होगा.

Oppo A38: स्पेसिफिकेशंस

Advertisment

Also Read: Upcoming Smartphones: सितंबर में लॉन्च होंगे कई दमदार फोन, लिस्ट में iPhone 15, Honor 90, Moto G54 शामिल, क्या है इनके फीचर्स?

  • ओप्पो A38 में 1612 x 720 पिक्सल रेजोल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट, 100 फीसदी sRGB/DCI-P3 ​​और 720 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.56-इंच HD+ IPS LCD डिस्प्ले देखने को मिलता है.
  • हैंडसेट मीडियाटेक हेलियो G85 SoC द्वारा माली-G52 MP2 GPU के साथ संचालित है.
  • चिपसेट को 4GB LPDDR4X रैम और 128GB eMMC 5.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए आगे बढ़ाया जा सकता है.
    रियर कैमरे: ओप्पो फोन में एफ/1.8 अपर्चर और एलईडी फ्लैश के साथ 50MP का मुख्य कैमरा और 2MP का पोर्ट्रेट कैमरा है।
  • फ्रंट कैमरा: सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 5MP का शूटर है.
  • इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और IPX4 रेटिंग है।
  • यह फोन डुअल सिम कार्ड स्लॉट, डुअल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ वी5.3, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक।ल के साथ आता है.
  • इसमें 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की देखने को मिलता है.
Smartphones Oppo