/financial-express-hindi/media/post_banners/vcWnnQvOejt4GAaX8MJc.jpg)
केटी राम राव ने ट्वीट कर लिखा कि क्या आश्चर्य है कि मोदी पर डॉक्यूमेंट्री रिलीज करने के कुछ हफ्ते बाद बीबीसी इंडिया पर अब आईटी ने छापा मारा है. आईटी, सीबीआई और ईडी जैसी एजेंसियां अब बीजेपी की कठपुतली बन गई हैं.
IT Raid on BBC: आज सुबह 11 बजे बीबीसी के दिल्ली और मुंबई स्थित दफ्तर पर आयकर विभाग (Income Tax Department) के कुछ अधिकारियों ने छापा मारा. यह छापा टैक्स चोरी और टीडीएस से जुड़ी अनियमितताओं को लेकर मारा गया है. कुछ हफ्ते पहले, बीबीसी ने 2002 के गुजरात दंगों पर एक डॉक्यूमेंट्री जारी किया था, जिसपर सरकार ने बैन लगा दिया. उस घटना के कुछ दिन बाद आज बीबीसी के दफ्तर पर छापा पड़ा. इस बीच देश में इसको लेकर राजनीति गरमाती नजर आ रही है. बीबीसी मुद्दे पर सभी विपक्षी दलों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है, वहीं बीजेपी ने भी इसका जमकर पलटवार किया है.
आलोचना से डरती है मोदी सरकार: कांग्रेस
बीबीसी के ऊपर पड़े छापे पर कांग्रेस जे प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि पहले बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री आई, उसे बैन किया गया और अब बीबीसी पर आईटी छापा पड़ गया है. अघोषित आपातकाल. वहीं पार्टी के महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा है कि बीबीसी के कार्यालयों पर आई-टी की छापेमारी हताशा का संकेत देती है और दिखाती है कि मोदी सरकार आलोचना से डरती है.
पहले BBC की डॉक्यूमेंट्री आई, उसे बैन किया गया।
— Congress (@INCIndia) February 14, 2023
अब BBC पर IT का छापा पड़ गया है।
अघोषित आपातकाल
मिस्टर A की जांच कब होगी: टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने मंगलवार को पूछा कि क्या ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) के कार्यालयों पर "छापे" के बाद "मिस्टर ए" पर हमला होगा? महुआ ने ट्वीट किया कि चूंकि एजेंसियां ये वैलेंटाइन डे 'सर्वे' कर रही हैं, ऐसे में @IncomeTaxIndia, @SEBI_India और @dir_ed सरकार के सबसे मूल्यवान स्वीटहार्ट मिस्टर ए का सर्वेक्षण कैसे करें?
Since agencies doing these Valentine Day “Surveys” how about @IncomeTaxIndia , @SEBI_India & @dir_ed conduct one on govt’s most valued sweetheart Mr. A?
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) February 14, 2023
अखिलेश यादव ने रेड को बताया वैचारिक आपातकाल
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए ट्वीट किया कि शासन-प्रशासन जब अभय एवं निर्भय की जगह भय और उत्पीड़न के प्रतीक बन जाएं तो समझ लेना चाहिए उनका अंत निकट है. उन्होंने एक अन्य ट्वीट में बीबीसी पर छापे की खबर ‘वैचारिक आपातकाल’ बताया.
Gold and Silver Price Today: सोना हुआ सस्ता, चांदी में 455 रुपये की गिरावट, चेक करें लेटेस्ट रेट
सच बोलने वालों को परेशान कर रही सरकार: पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने बीबीसी रेड पर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए लिखा कि बीबीसी कार्यालय पर छापे का कारण और प्रभाव बिल्कुल स्पष्ट है. सच बोलने वालों को GOI बेशर्मी से परेशान कर रही है. चाहे वह विपक्षी नेता हों, मीडिया, कार्यकर्ता या कोई और हो, सभी को सच्चाई के लिए लड़ने की कीमत चुकानी पड़ती है.
Cause & effect of raids on the BBC Office is quite obvious. GOI is brazenly hounding those who speak the truth. Be it opposition leaders, media, activists or anyone else for that matter. The gloves are off & there is a price one pays for fighting for truth. https://t.co/VPUnEs27EB
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) February 14, 2023
जांच एजेंसियों बीजेपी की कठपुतली: केटी राम राव
दक्षिण भारत के बड़े नेताओं में से नेता केटी राम राव ने ट्वीट कर लिखा कि क्या आश्चर्य है कि मोदी पर डॉक्यूमेंट्री रिलीज करने के कुछ हफ्ते बाद बीबीसी इंडिया पर अब आईटी ने छापा मारा है. आईटी, सीबीआई और ईडी जैसी एजेंसियां अब बीजेपी की कठपुतली बन गई हैं. इसी के साथ वो अब हंसी का पात्र भी बन गई हैं.
आयकर विभाग पिंजरे का तोता नहीं: बीजेपी
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (बीबीसी) को विश्व का सबसे ‘‘भ्रष्ट बकवास कार्पोरेशन’’ करार दिया और कहा कि इस मीडिया समूह के खिलाफ आयकर विभार का जारी ‘‘सर्वे ऑपरेशन’’ नियमों और संविधान के तहत है. भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने भाटिया ने कहा, ‘‘बीबीसी के खिलाफ आयकर विभाग की कार्रवाई नियमानुसार और संविधान के तहत हो रही है.’’ उन्होंने कहा कि भारत संविधान और कानून के तहत चलता है और आज केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार है. उन्होंने कहा, ‘‘आयकर विभाग… ये पिंजरे का तोता नहीं है। वह अपना काम कर रहा है.’’