scorecardresearch

बीबीसी पर छापे को लेकर भाजपा पर विपक्ष हमलावर, बीजेपी का पलटवार, पिंजरे का तोता नहीं हैं एजेंसियां

IT Raid on BBC: बीसीसी के ऊपर पड़े आईटी छापे पर कांग्रेस, सपा, तृणमूल और पीडीपी समेत कई पार्टियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी. कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी आलोचना से डरती है, जबकि सपा ने इसे वैचारिक आपातकाल बताया.

IT Raid on BBC: बीसीसी के ऊपर पड़े आईटी छापे पर कांग्रेस, सपा, तृणमूल और पीडीपी समेत कई पार्टियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी. कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी आलोचना से डरती है, जबकि सपा ने इसे वैचारिक आपातकाल बताया.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
बीबीसी पर छापे को लेकर भाजपा पर विपक्ष हमलावर, बीजेपी का पलटवार, पिंजरे का तोता नहीं हैं एजेंसियां

केटी राम राव ने ट्वीट कर लिखा कि क्या आश्चर्य है कि मोदी पर डॉक्यूमेंट्री रिलीज करने के कुछ हफ्ते बाद बीबीसी इंडिया पर अब आईटी ने छापा मारा है. आईटी, सीबीआई और ईडी जैसी एजेंसियां अब बीजेपी की कठपुतली बन गई हैं.

IT Raid on BBC: आज सुबह 11 बजे बीबीसी के दिल्ली और मुंबई स्थित दफ्तर पर आयकर विभाग (Income Tax Department) के कुछ अधिकारियों ने छापा मारा. यह छापा टैक्स चोरी और टीडीएस से जुड़ी अनियमितताओं को लेकर मारा गया है. कुछ हफ्ते पहले, बीबीसी ने 2002 के गुजरात दंगों पर एक डॉक्यूमेंट्री जारी किया था, जिसपर सरकार ने बैन लगा दिया. उस घटना के कुछ दिन बाद आज बीबीसी के दफ्तर पर छापा पड़ा. इस बीच देश में इसको लेकर राजनीति गरमाती नजर आ रही है. बीबीसी मुद्दे पर सभी विपक्षी दलों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है, वहीं बीजेपी ने भी इसका जमकर पलटवार किया है.

IT Raid on BBC: बीबीसी के दिल्ली और मुंबई दफ्तर में आईटी का छापा, टैक्स चोरी का है आरोप, बीबीसी ने दिया यह बयान

आलोचना से डरती है मोदी सरकार: कांग्रेस

Advertisment

बीबीसी के ऊपर पड़े छापे पर कांग्रेस जे प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि पहले बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री आई, उसे बैन किया गया और अब बीबीसी पर आईटी छापा पड़ गया है. अघोषित आपातकाल. वहीं पार्टी के महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा है कि बीबीसी के कार्यालयों पर आई-टी की छापेमारी हताशा का संकेत देती है और दिखाती है कि मोदी सरकार आलोचना से डरती है.

मिस्टर A की जांच कब होगी: टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने मंगलवार को पूछा कि क्या ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) के कार्यालयों पर "छापे" के बाद "मिस्टर ए" पर हमला होगा? महुआ ने ट्वीट किया कि चूंकि एजेंसियां ​​ये वैलेंटाइन डे 'सर्वे' कर रही हैं, ऐसे में @IncomeTaxIndia, @SEBI_India और @dir_ed सरकार के सबसे मूल्यवान स्वीटहार्ट मिस्टर ए का सर्वेक्षण कैसे करें?

,

अखिलेश यादव ने रेड को बताया वैचारिक आपातकाल

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए ट्वीट किया कि शासन-प्रशासन जब अभय एवं निर्भय की जगह भय और उत्पीड़न के प्रतीक बन जाएं तो समझ लेना चाहिए उनका अंत निकट है. उन्होंने एक अन्य ट्वीट में बीबीसी पर छापे की खबर ‘वैचारिक आपातकाल’ बताया.

Gold and Silver Price Today: सोना हुआ सस्ता, चांदी में 455 रुपये की गिरावट, चेक करें लेटेस्ट रेट

सच बोलने वालों को परेशान कर रही सरकार: पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने बीबीसी रेड पर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए लिखा कि बीबीसी कार्यालय पर छापे का कारण और प्रभाव बिल्कुल स्पष्ट है. सच बोलने वालों को GOI बेशर्मी से परेशान कर रही है. चाहे वह विपक्षी नेता हों, मीडिया, कार्यकर्ता या कोई और हो, सभी को सच्चाई के लिए लड़ने की कीमत चुकानी पड़ती है.

,

जांच एजेंसियों बीजेपी की कठपुतली: केटी राम राव

दक्षिण भारत के बड़े नेताओं में से नेता केटी राम राव ने ट्वीट कर लिखा कि क्या आश्चर्य है कि मोदी पर डॉक्यूमेंट्री रिलीज करने के कुछ हफ्ते बाद बीबीसी इंडिया पर अब आईटी ने छापा मारा है. आईटी, सीबीआई और ईडी जैसी एजेंसियां अब बीजेपी की कठपुतली बन गई हैं. इसी के साथ वो अब हंसी का पात्र भी बन गई हैं.

आयकर विभाग पिंजरे का तोता नहीं: बीजेपी 

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (बीबीसी) को विश्व का सबसे ‘‘भ्रष्ट बकवास कार्पोरेशन’’ करार दिया और कहा कि इस मीडिया समूह के खिलाफ आयकर विभार का जारी ‘‘सर्वे ऑपरेशन’’ नियमों और संविधान के तहत है. भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने भाटिया ने कहा, ‘‘बीबीसी के खिलाफ आयकर विभाग की कार्रवाई नियमानुसार और संविधान के तहत हो रही है.’’ उन्होंने कहा कि भारत संविधान और कानून के तहत चलता है और आज केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार है. उन्होंने कहा, ‘‘आयकर विभाग… ये पिंजरे का तोता नहीं है। वह अपना काम कर रहा है.’’ 

Bjp Congress Bbc Trinamool Congress Income Tax Income Tax Department