scorecardresearch

Opposition Meet: मोदी सरकार के खिलाफ पटना में विपक्ष की महाबैठक, जुटे 15 दल, क्या तय होगा पीएम फेस

Opposition Meet: आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा से मुकाबले के लिए संयुक्त रणनीति बनाने के लिए विपक्षी नेताओं की बैठक पटना में शुरू हो चुकी है. बैठक में 15 से ज्यादा विपक्षी दल शामिल हैं.

Opposition Meet: आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा से मुकाबले के लिए संयुक्त रणनीति बनाने के लिए विपक्षी नेताओं की बैठक पटना में शुरू हो चुकी है. बैठक में 15 से ज्यादा विपक्षी दल शामिल हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
nitish-rahul-kharge

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने विपक्ष की बैठक से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे का स्वागत किया. (Express)

आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा से मुकाबले के लिए संयुक्त रणनीति बनाने के लिए विपक्षी नेताओं की बैठक पटना में शुरू हो चुकी है. बैठक में 15 से ज्यादा विपक्षी दल शामिल हैं. महाबैठक को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि इसमें भारतीय जनता पार्टी-गठबंधन के अगुवाई वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के खिलाफ विपक्षी दलों की तरफ से अगले पीएम फेस का फैसला हो सकता है. हालांकि यह बैठक के बाद ही साफ हो पाएगा.

इन पार्टियों के प्रमुख बैठक में हैं शामिल

बिहार में विपक्षी दलों की महाबैठक शुरू हो गई है. 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए तमाम विपक्षी दलों के प्रमुख पटना में इकट्ठा हुए हैं. कांग्रेस, एनसीपी, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), डीएमके, टीएमसी, आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी, पीडीपी और नेशनल कांफ्रेंस समेत तमात विपक्षी दलों के प्रमुखों का पटना में जमावड़ा लगा है.

महाबैठक के बीच आप प्रवक्ता ने कांग्रेस पर लगाया आरोप

Advertisment

इस बीच आम आदमी पार्टी काग्रेस पर सवाल खड़े कर रही है. आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कर ने कहा है कि सूत्रों के हवाले से हमें जानकारी मिली की राहुल गांधी और बीजेपी के बीच समझौता हो चुका है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी इस गैर कानूनी अध्यादेश (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली-संशोधन-अध्यादेश, 2023) में बीजेपी के साथ खड़े हैं. ये उसी बात को एक तरह से पुख्ता करता है कि जब इतना क्लियर है कि केंद्र सरकार द्वारा एक असैंवाधिक अध्यादेश पास किया गया है जिसमें दिल्ली के लोगों का अधिकार छिना है. दिल्ली की सरकार का अधिकार छिना गया है. उसमें इतना समय क्यों लग रहा है कांग्रेस को, पार्टी को क्लियर करना चाहिए कि वह फेडरलिज्म (संविधान) के साथ खड़ी है या खिलाफ खड़ी. संविधान के साथ खड़ी है या बीजेपी के खिलाफ खड़ी है. यह स्पष्ट करना चाहिए.

महाबैठक में शामिल होने के लिए शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पटना पहुंचे. विपक्षी नेताओं की इस बैठक से पहले कहा कि विपक्ष की सभी पार्टियां एकजुट होकर आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगी और भारतीय जनता पार्टी को पराजित करेंगी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जयप्रकाश नारायण हवाई अड्डे पर पहुंचकर कांग्रेस के दोनों शीर्ष नेताओं की अगवानी की. कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल भी पटना पहुंचे हैं. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने खरगे और राहुल गांधी के समर्थन में जोरदार नारेबाजी की.

Also Read: PM Kisan योजना में बड़ा बदलाव; e-KYC के लिए नहीं चाहिए फिंगर प्रिंट-OTP, मोबाइल पर चेहरा स्‍कैन करने से हो जाएगा काम

इससे पहले मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय ‘सदाकत आश्रम’ में आयोजित एक कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. खरगे ने कहा कि हम सभी विपक्ष की पार्टियों को एक होना है और 2024 के चुनाव में मिलकर लड़ना है. इसी के तहत राहुल गांधी ने पहला कदम उठाया है. हमने सोचा है कि सभी पार्टियों के नेताओं से मिलकर बात करेंगे और आगे मिलकर कदम उठाएंगे. हमें लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए साथ मिलकर लड़ना होगा. उसी नीयत के साथ हम यह बैठक कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के जो उसूल हैं और जो विचारधारा है, उसे बिहार कभी नहीं छोड़ सकता. अगर हम बिहार जीत गए तो सारे हिंदुस्तान में जीत जाएंगे.

Nitish Kumar Congress Rahul Gandhi