scorecardresearch

Opposition MPs’ Manipur Visit: जमीनी हकीकत जानने मणिपुर पहुंचे 'INDIA' गठबंधन के 21 सांसद, दो दिन तक हिंसा पीड़ित इलाकों का करेंगे दौरा

विपक्षी गठबंधन INDIA के 21 सांसद 3 मई से राज्य में भड़की जातीय हिंसा के पीड़ितों से मिलने मणिपुर पहुंचे. कांग्रेस नेता ने कहा कि मणिपुर हिंसा की घटनाओं ने भारत की छवि को नुकसान पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि हम यहां राजनीति करने नहीं आए हैं और हम सभी को मणिपुर में संघर्ष का शांतिपूर्ण समाधान निकालने की कोशिश करनी चाहिए.

विपक्षी गठबंधन INDIA के 21 सांसद 3 मई से राज्य में भड़की जातीय हिंसा के पीड़ितों से मिलने मणिपुर पहुंचे. कांग्रेस नेता ने कहा कि मणिपुर हिंसा की घटनाओं ने भारत की छवि को नुकसान पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि हम यहां राजनीति करने नहीं आए हैं और हम सभी को मणिपुर में संघर्ष का शांतिपूर्ण समाधान निकालने की कोशिश करनी चाहिए.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Opposition MPs’ Manipur Visit:

Opposition MPs’ Manipur Visit: रविवार दोपहर तक INDIA गठबंधन के 21 सांसदों के दल की मणिपुर से दिल्ली वापसी हो सकती है. (Photo PTI)

विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया-INDIA) के 21 सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल मणिपुर जातीय हिंसा की जमीनी हकीकत का आकलन करने इंफाल पहुंचा. INDIA गठबंधन के सांसदों का दल मणिपुर के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचा है. इस साल 3 मई से नार्थ-ईस्ट के राज्य मणिपुर में भड़की जातीय हिंसा के पीड़ितों से मिलने के लिए विपक्षी दलों के ये सांसद कई रिलीफ कैंप का दौरा करेंगे. दिल्ली से विमान के जरिए शनिवार को 16 विपक्षी दलों के सांसद मणिपुर के इंफाल पहुंचे हैं.

हम मणिपुर राजनीति करने नहीं आए: कांग्रेस नेता

मणिपुर के चुराचांदपुर में हाल में हिंसा की घटनाएं हुई हैं. INDIA गठबंधन के सांसदों का दल चुराचांदपुर के राहत शिविरों यानी रिलीफ कैंप्स में रह रहे कुकी समुदाय के पीड़ितों से मिलने जाएगा. शनिवार को इंफाल पहुंचने के बाद कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मणिपुर में जातीय हिंसा की घटनाओं ने भारत की छवि को नुकसान पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि हम यहां राजनीति करने नहीं आए हैं और हम सभी को मणिपुर में संघर्ष का शांतिपूर्ण समाधान निकालने की कोशिश करनी चाहिए.

Advertisment

Also Read: Punjab Govt: पंजाब के 12,710 कॉन्ट्रैक्ट टीचर हुए रेगुलर, AAP की सरकार ने 20,000 छात्रों के लिए बस सेवा शुरू करने का किया एलान

कुकी समुदाय से करेंगे मुलाकात

विपक्षी गठबंधन के सांसदों के दौरे को लेकर एक सुरक्षा अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बताया कि वे सुरक्षा कारणों से इंफाल से हेलीकॉप्टर के जरिए चुराचांदपुर जाएंगे. इस समय केवल एक हेलीकॉप्टर उपलब्ध है, इसलिए प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को दो टीम में बांटा जाएगा और हेलीकॉप्टर उन्हें पहुंचाने के लिए दो फेरे लगाएगा.

मणिपुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (MPCC) के एक सूत्र ने बताया कि लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी और अन्य सांसदों की एक टीम पहले चुराचांदपुर पहुंचेगी और चुराचांदपुर कॉलेज के लड़कों के हास्टल में स्थापित एक रिलीफ कैंप का दौरा करेगी. सूत्र ने बताया कि लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई और अन्य सांसदों की एक टीम चुराचांदपुर में डॉन बॉस्को स्कूल में एक राहत शिविर का दौरा करेगी.

मेइती समुदाय से भी मिलकर जानेंगे मणिपुर का हाल- सूत्र

सूत्रों ने कहा कि इंफाल लौटने के बाद कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के नेतृत्व वाली टीम मेइती समुदाय के पीड़ितों से मिलने के लिए सड़क मार्ग से बिष्णुपुर जिले के मोइरांग कॉलेज में एक अन्य राहत शिविर में जाएगी.

विपक्षी सांसदों की दूसरी टीम इंफाल पूर्वी जिले के अकंपत में ‘आइडियल गर्ल्स कॉलेज’ राहत शिविर जाएगी और इंफाल पश्चिमी जिले के लेम्बोइखोंगांगखोंग में एक अन्य शिविर का दौरा करेगी. मणिपुर कांग्रेस कमेटी MPCC के एक पदाअधिकारी ने बताया कि विपक्षी गठबंधन INDIA के सांसदों का दल रविवार सुबह राजभवन में राज्यपाल अनसुइया उइके से मिलेगा और मणिपुर की मौजूदा स्थिति एवं शांति बहाल करने के लिए उठाए जा सकने वाले कदमों पर बात करेगा. इस प्रतिनिधिमंडल के रविवार दोपहर तक दिल्ली लौटने की संभावना है.

Manipur