scorecardresearch

Opposition on George Soros : कांग्रेस ने कहा, सोरोस नहीं तय कर सकते हमारे चुनावी नतीजे, उद्धव सेना बोली-इजरायली एजेंसी के मसले पर क्यों चुप है सरकार?

Opposition on George Soros Statement : शिवसेना ने कहा, इजरायली एजेंसी का दखल लोकतंत्र के लिए ज्यादा बड़ा खतरा, कांग्रेस बोली, अगर ये देश पर हमला है, तो इसकी जांच क्यों न हो?

Opposition on George Soros Statement : शिवसेना ने कहा, इजरायली एजेंसी का दखल लोकतंत्र के लिए ज्यादा बड़ा खतरा, कांग्रेस बोली, अगर ये देश पर हमला है, तो इसकी जांच क्यों न हो?

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Opposition reaction, George Soros statement, BJP press conference, Jairam Ramesh, Priyanka Chaturvedi, कांग्रेस, शिवसेना, बीजेपी, जॉर्ज सोरोस, सोरोस का बयान, अडानी विवाद, पीएम मोदी, Adani Controversy

अडानी विवाद के बारे में जॉर्ज सोरोस के बयान पर बीजेपी के अलावा विपक्ष ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है. (Screenshot of Video Shared by @INCNagaland)

Opposition reacts on George Soros statement and BJP PC: अडानी विवाद और मोदी सरकार पर उसके असर के बारे में अमेरिकी निवेशक जॉर्ज सोरोस के बयान पर बीजेपी के अलावा विपक्ष ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस ने कहा है कि भारत में लोकतंत्र के पुनरुत्थान से जॉर्ज सोरोस का कोई लेनादेना नहीं है और उनके जैसे लोग भारत के चुनावी नतीजों को प्रभावित नहीं कर पाएंगे. वहीं, उद्धव सेना की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि जॉर्ज सोरोस कौन हैं और बीजेपी उन्हें इतना महत्व क्यों दे रही है? इसके साथ ही उन्होंने एक इजरायली एजेंसी के भारतीय चुनावी प्रक्रिया में कथित दखलंदाजी के आरोप को भारतीय लोकतंत्र के लिए ज्यादा बड़ा खतरा बताते हुए पूछा है कि बीजेपी सरकार ने इस मामले में चुप्पी क्यों साध रखी है?

सोरोस जैसे लोग नहीं तय कर सकते चुनावी नतीजे : जयराम रमेश

जॉर्ज सोरोस के बयान पर टिप्पणी करते हुए कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्विटर पर लिखा, "पीएम से जुड़ा अडानी घोटाला भारत में लोकतांत्रिक पुनरुत्थान शुरू करता है या नहीं, यह पूरी तरह कांग्रेस, विपक्ष व हमारी चुनाव प्रक्रिया पर निर्भर है. इसका जॉर्ज सोरोस से कोई लेना-देना नहीं है. हमारी नेहरूवादी विरासत सुनिश्चित करती है कि उन जैसे लोग हमारे चुनाव परिणाम तय नहीं कर सकते."

Advertisment

अडानी विवाद में पीएम से फिर पूछे 3 सवाल

इसके साथ ही जयराम रमेश ने पीएम मोदी के अडानी से कथित करीबी रिश्तों को लेकर कुछ नए सवाल भी उठा दिए. कांग्रेस इस मुद्दे पर 12 दिन से लगातार सवाल पर सवाल पूछकर सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है. जयराम रमेश ने ट्विटर पर तीन नए सवाल शेयर करते हुए लिखा है, "हमारी "HAHK - हम अडानी के हैं कौन" श्रृंखला का आज बारहवां दिन है. हम लगातार प्रधानमंत्री से सवाल पूछ रहे हैं. ये हैं आज के 3 प्रश्न. जनहित के इन सवालों पर चुप्पी तोड़िए प्रधानमंत्री जी, जवाब दीजिए."

Also Read : George Soros on Adani Group: कौन हैं जॉर्ज सोरोस? जिन्होंने पीएम मोदी और अडानी पर उठाए सवाल, क्या है उनका आरोप?

इजरायली एजेंसी के दखल देने पर कब बोलेंगी मंत्री : शिवसेना

उद्धव ठाकरे की शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी जॉर्ज सोरोस के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी पूछ दिया कि सोरोस के बयान पर पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली बीजेपी ने इजरायली एजेंसी द्वारा भारत की चुनावी प्रक्रिया में दखलंदाजी करने के आरोपों पर क्यों कमेंट क्यों नहीं किया? शिवसेना सांसद ने इस मसले पर ट्विटर पर लिखा है, "जॉर्ज सोरोस कौन हैं और बीजेपी का ट्रोल मंत्रालय अपनी पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस उन्हें समर्पित क्यों कर रहा है? मंत्रीजी, इजरायली एजेंसी के भारतीय चुनावी प्रक्रिया में दखल देने के बारे में भी कोई टिप्पणी करेंगी क्या? भारतीय लोकतंत्र के लिए वह दखलंदाजी ज्यादा बड़ा खतरा है."

Also Read : सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, अडानी-हिंडनबर्ग जांच के लिए बनेगी कमेटी, केंद्र से सीलबंद लिफाफा लेने से इनकार

लोकतंत्र के लिए ये हैं ज्यादा बड़े खतरे : प्रियंका चतुर्वेदी

बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सोरोस के बयान को भारतीय लोकतंत्र पर हमला बताया तो प्रियंका चतुर्वेदी ने लोकतंत्र के लिए ज्यादा बड़े खतरों का जिक्र करते हुए सरकार को ही कटघरे में खड़ा कर दिया. शिवसेना सांसद ने ट्विटर पर लिखा, "लोकतंत्र के लिए ज्यादा बड़ा खतरे:

  • विदेशी एजेंसी द्वारा गलत जानकारियां फैलाने की मुहिम चलाकर भारत की चुनावी प्रक्रिया में दखल देना.
  • मीडिया की आजादी का गला घोंटना.
  • एजेंसियों की स्वायत्तता को कुचलकर उन्हें अपने इलेक्शन टूलकिट में शामिल कर लेना.
  • न्यायपालिका अपना काम करे तो उस पर हमले करना.

अगर देश पर हमला है, तो इसकी जांच क्यों न हो : कांग्रेस

महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता अतुल पाटिल ने भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अडानी विवाद में सरकार को घेरा है. उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस की क्लिप को कांग्रेस ने ट्विटर पर शेयर करते लिखा है, "सरकार डरी हुई है, सच्चाई से भागना चाहती है. एक व्यापारी को सारे फायदे पहुंचाए जा रहे हैं और उससे पूछे गए सवालों को इस तरह बताया जा रहा है कि यह देश पर हमला है. अगर यह देश पर हमला है तो हम पूछना चाहते हैं, इसकी जांच क्यों न हो?"

जॉर्ज सोरोस ने क्या कहा है ?

92 साल के दिग्गज अमेरिकी निवेशक जॉर्ज सोरोस ने जर्मनी के म्यूनिख में दिए अपने एक भाषण में कहा है कि अडानी ग्रुप पर लगे आरोपों की वजह से भारत के प्रधानमंत्री मोदी की देश पर पकड़ कमजोर हो सकती है. उन्होंने यह भी कहा है कि पीएम मोदी ने अब तक इस मसले पर चुप्पी साध रखी है, लेकिन आखिरकार उन्हें अपने देश की संसद और विदेशी निवेशकों की तरफ से उठाए जा रहे सवालों के जवाब देने ही होंगे. इसके साथ ही सोरोस ने यह भी कहा है कि अडानी विवाद के चलते भारत में लोकतांत्रिक पुनरुत्थान (revival) की शुरुआत हो सकती है. उनके इन बयानों को बीजेपी सरकार की मंत्री स्मृति ईरानी ने भारतीय लोकतंत्र पर विदेशी ताकत का हमला बताया है.

Jairam Ramesh Bjp Congress Adani Enterprises Shiv Sena Adani Group