/financial-express-hindi/media/post_banners/gJPlOgouP0FuHGuhqKcR.jpg)
अडानी विवाद के बारे में जॉर्ज सोरोस के बयान पर बीजेपी के अलावा विपक्ष ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है. (Screenshot of Video Shared by @INCNagaland)
Opposition reacts on George Soros statement and BJP PC: अडानी विवाद और मोदी सरकार पर उसके असर के बारे में अमेरिकी निवेशक जॉर्ज सोरोस के बयान पर बीजेपी के अलावा विपक्ष ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस ने कहा है कि भारत में लोकतंत्र के पुनरुत्थान से जॉर्ज सोरोस का कोई लेनादेना नहीं है और उनके जैसे लोग भारत के चुनावी नतीजों को प्रभावित नहीं कर पाएंगे. वहीं, उद्धव सेना की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि जॉर्ज सोरोस कौन हैं और बीजेपी उन्हें इतना महत्व क्यों दे रही है? इसके साथ ही उन्होंने एक इजरायली एजेंसी के भारतीय चुनावी प्रक्रिया में कथित दखलंदाजी के आरोप को भारतीय लोकतंत्र के लिए ज्यादा बड़ा खतरा बताते हुए पूछा है कि बीजेपी सरकार ने इस मामले में चुप्पी क्यों साध रखी है?
सोरोस जैसे लोग नहीं तय कर सकते चुनावी नतीजे : जयराम रमेश
जॉर्ज सोरोस के बयान पर टिप्पणी करते हुए कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्विटर पर लिखा, "पीएम से जुड़ा अडानी घोटाला भारत में लोकतांत्रिक पुनरुत्थान शुरू करता है या नहीं, यह पूरी तरह कांग्रेस, विपक्ष व हमारी चुनाव प्रक्रिया पर निर्भर है. इसका जॉर्ज सोरोस से कोई लेना-देना नहीं है. हमारी नेहरूवादी विरासत सुनिश्चित करती है कि उन जैसे लोग हमारे चुनाव परिणाम तय नहीं कर सकते."
PM से जुड़ा अडानी घोटाला भारत में लोकतांत्रिक पुनरुत्थान शुरू करता है या नहीं, यह पूरी तरह कांग्रेस, विपक्ष व हमारी चुनाव प्रक्रिया पर निर्भर है।
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) February 17, 2023
इसका जॉर्ज सोरोस से कोई लेना-देना नहीं है।हमारी नेहरूवादी विरासत सुनिश्चित करती है कि उन जैसे लोग हमारे चुनाव परिणाम तय नहीं कर सकते।
अडानी विवाद में पीएम से फिर पूछे 3 सवाल
इसके साथ ही जयराम रमेश ने पीएम मोदी के अडानी से कथित करीबी रिश्तों को लेकर कुछ नए सवाल भी उठा दिए. कांग्रेस इस मुद्दे पर 12 दिन से लगातार सवाल पर सवाल पूछकर सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है. जयराम रमेश ने ट्विटर पर तीन नए सवाल शेयर करते हुए लिखा है, "हमारी "HAHK - हम अडानी के हैं कौन" श्रृंखला का आज बारहवां दिन है. हम लगातार प्रधानमंत्री से सवाल पूछ रहे हैं. ये हैं आज के 3 प्रश्न. जनहित के इन सवालों पर चुप्पी तोड़िए प्रधानमंत्री जी, जवाब दीजिए."
इजरायली एजेंसी के दखल देने पर कब बोलेंगी मंत्री : शिवसेना
उद्धव ठाकरे की शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी जॉर्ज सोरोस के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी पूछ दिया कि सोरोस के बयान पर पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली बीजेपी ने इजरायली एजेंसी द्वारा भारत की चुनावी प्रक्रिया में दखलंदाजी करने के आरोपों पर क्यों कमेंट क्यों नहीं किया? शिवसेना सांसद ने इस मसले पर ट्विटर पर लिखा है, "जॉर्ज सोरोस कौन हैं और बीजेपी का ट्रोल मंत्रालय अपनी पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस उन्हें समर्पित क्यों कर रहा है? मंत्रीजी, इजरायली एजेंसी के भारतीय चुनावी प्रक्रिया में दखल देने के बारे में भी कोई टिप्पणी करेंगी क्या? भारतीय लोकतंत्र के लिए वह दखलंदाजी ज्यादा बड़ा खतरा है."
Who is George Soros and why is BJP ‘s Troll Mantralaya doing an entire press conference dedicated to him?
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) February 17, 2023
BTW, Mantriji any comment on an Israel agency’s interference in India’s electoral process? That is a bigger threat to India’s democracy.
लोकतंत्र के लिए ये हैं ज्यादा बड़े खतरे : प्रियंका चतुर्वेदी
बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सोरोस के बयान को भारतीय लोकतंत्र पर हमला बताया तो प्रियंका चतुर्वेदी ने लोकतंत्र के लिए ज्यादा बड़े खतरों का जिक्र करते हुए सरकार को ही कटघरे में खड़ा कर दिया. शिवसेना सांसद ने ट्विटर पर लिखा, "लोकतंत्र के लिए ज्यादा बड़ा खतरे:
- विदेशी एजेंसी द्वारा गलत जानकारियां फैलाने की मुहिम चलाकर भारत की चुनावी प्रक्रिया में दखल देना.
- मीडिया की आजादी का गला घोंटना.
- एजेंसियों की स्वायत्तता को कुचलकर उन्हें अपने इलेक्शन टूलकिट में शामिल कर लेना.
- न्यायपालिका अपना काम करे तो उस पर हमले करना.
The bigger threat to democracy:
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) February 17, 2023
- Foreign agency interfering in India’s electoral process through disinformation campaigns.
- Muzzling Media freedom
- Undermining independent agencies&making them part of your election toolkit
- attacking judiciary for doing its job
अगर देश पर हमला है, तो इसकी जांच क्यों न हो : कांग्रेस
महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता अतुल पाटिल ने भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अडानी विवाद में सरकार को घेरा है. उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस की क्लिप को कांग्रेस ने ट्विटर पर शेयर करते लिखा है, "सरकार डरी हुई है, सच्चाई से भागना चाहती है. एक व्यापारी को सारे फायदे पहुंचाए जा रहे हैं और उससे पूछे गए सवालों को इस तरह बताया जा रहा है कि यह देश पर हमला है. अगर यह देश पर हमला है तो हम पूछना चाहते हैं, इसकी जांच क्यों न हो?"
सरकार डरी हुई है, सच्चाई से भागना चाहती है।
— Congress (@INCIndia) February 17, 2023
एक व्यापारी को सारे फायदे पहुंचाए जा रहे हैं और उससे पूछे गए सवालों को इस तरह बताया जा रहा है कि यह देश पर हमला है।
अगर यह देश पर हमला है तो हम पूछना चाहते हैं, इसकी जांच क्यों न हो?
: @atullondhe जी pic.twitter.com/OFSPIV5Pu3
जॉर्ज सोरोस ने क्या कहा है ?
92 साल के दिग्गज अमेरिकी निवेशक जॉर्ज सोरोस ने जर्मनी के म्यूनिख में दिए अपने एक भाषण में कहा है कि अडानी ग्रुप पर लगे आरोपों की वजह से भारत के प्रधानमंत्री मोदी की देश पर पकड़ कमजोर हो सकती है. उन्होंने यह भी कहा है कि पीएम मोदी ने अब तक इस मसले पर चुप्पी साध रखी है, लेकिन आखिरकार उन्हें अपने देश की संसद और विदेशी निवेशकों की तरफ से उठाए जा रहे सवालों के जवाब देने ही होंगे. इसके साथ ही सोरोस ने यह भी कहा है कि अडानी विवाद के चलते भारत में लोकतांत्रिक पुनरुत्थान (revival) की शुरुआत हो सकती है. उनके इन बयानों को बीजेपी सरकार की मंत्री स्मृति ईरानी ने भारतीय लोकतंत्र पर विदेशी ताकत का हमला बताया है.