/financial-express-hindi/media/post_banners/EQPwFBi3yEBzWvX85mc4.jpg)
कुछ कैंडिडेट्स की नीट परीक्षा अगले महीने चार सितंबर को फिर से होगी.
NEET Re-Exam Date: मेडिकल कोर्सेस में प्रवेश के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा नीट समाप्त हो चुकी है लेकिन कुछ राज्यों के कई सेंटर्स पर इसे स्थगित कर दिया गया था. इसके अलावा केरल के कोल्लम जिले के एक एग्जाम सेंटर पर कुछ छात्राओं के साथ गलत व्यवहार के चलते उनकी परीक्षा प्रभावित हुई थी. न्यूज एजेंसी पीटीआई को सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक इन कैंडिडेट्स की परीक्षा दोबारा आयोजित होगी. इनकी परीक्षा अगले महीने चार सितंबर को आयोजित होगी.
केरल में नीट परीक्षा के दौरान हुआ था विवाद
कोल्लम जिले में 17 जुलाई को परीक्षा के दौरान छात्राओं को कथित रूप से एग्जाम हॉल में प्रवेश से पहले अपने इनरवियर को उतारना पड़ा था. इसे लेकर देश भर में प्रतिक्रिया हुई. इस मामले में पांच महिलाओं समेत सात लोगों को हिरासत में लिया गया है. यह मामला तब सामने आया, जब एक 17 वर्षीय छात्रा के पिता ने इसकी शिकायत की कि उनकी बेटी ने पहली बार नीट की परीक्षा दी और बिना किसी अंडरगारमेंट के उसे तीन घंटे परीक्षा में बैठना पड़ा और अभी भी वह इस झटके से उबर नहीं सकी है. छात्रा के पिता ने बताया कि उसकी बेटी का पहनावा नीट के बुलेटिन के निर्देशों के मुताबिक ही था और इसमें इनरवियर को लेकर कोई जिक्र नहीं था. एनटीए ने इस मामले में एक जांच समिति का गठन किया है.
Tax Rules: कमजोर रुपये के चलते हो रही एक्स्ट्रा इनकम? समझ लें टैक्स से जुड़े इन नियमों को
इन राज्यों में कुछ केंद्रों की फिर होगी परीक्षा
जानकारी के मुताबिक चार सितंबर को उन सभी कैंडिडेट्स की फिर से परीक्षा होगी जिनके एग्जाम प्रभावित हुए थे. इसमें कोल्लम जिले की लड़कियों के अलावा कुछ अन्य राज्यों के भी कैंडिडेट्स की दोबारा परीक्षा होगी. राजस्थान के दो केंद्र, मध्य प्रदेश के दो और उत्तर प्रदेश के एक केंद्र पर प्रभावित कैंडिडेट्स की अगले महीने चार सितंबर की फिर से परीक्षा होगी.
(इनपुट: पीटीआई)