/financial-express-hindi/media/post_banners/U1qbBcuO9azlhDLi2COO.jpg)
तेलुगु गीत ‘Naatu Naatu’ ने 95वें अकादमी पुरस्कार (95th Academy Awards) में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग की कैटेगरी में ऑस्कर जीत कर इतिहास रच दिया है.
Oscar Victory RRR's Song Naatu Naatu Stars Ram Charan and Jr NTR says It is India's win as a Country : डायरेक्टर एस. एस. राजामौली की तेलुगु फिल्म ‘RRR’ के मुख्य कलाकार जूनियर एनटीआर (Junior NTR) और राम चरण (Ram Charan) ने फिल्म के गीत ‘नाटु नाटु’ (Naatu Naatu) के ऑस्कर (Oscar 2023 Award) जीतने पर कहा कि यह 'हर एक भारतीय की जीत है.' तेलुगु गीत ‘Naatu Naatu’ ने 95वें अकादमी पुरस्कार (95th Academy Awards) में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग की कैटेगरी में ऑस्कर जीत कर इतिहास रच दिया है. सॉन्ग ‘नाटु नाटु’ के संगीतकार एम. एम. कीरावानी (Music Composer M.M. Keeravani) हैं और गीतकार चंद्रबोस (Lyricist Chandrabose) ने इसके बोल लिखे हैं. इसे स्वर काल भैरव (Singer Kaal Bhairav) और राहुल सिप्लीगुंज (Singer Rahul Sipligunj) ने दिया है. ‘नाटु नाटु’ का मतलब होता है ‘नाचना’. गीत अभिनेता राम चरण और जूनियर एनटीआर पर फिल्माया गया है, जिसमें उनके जोरदार नृत्य को भी काफी सराहना मिली है.
Naatu Naatu गाने को ऑस्कर का खिताब मिलने पर राम चरण ने कहा
राम चरण ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर के जरिए कहा है कि ऑस्कर अवार्ड हर एक भारतीय अभिनेता, तकनीकी टीम के सदस्य, फिल्म देखने वाले हर एक शख्स का है. मैं दुनियाभर में बसे अपने फैन्स का इस प्रेम और सपोर्ट के लिए शुक्रिया अदा करता हूं. यह हमारे देश की जीत है.
We have won!!
— Ram Charan (@AlwaysRamCharan) March 13, 2023
We have won as Indian Cinema!!
We won as a country!!
The Oscar Award is coming home!@ssrajamouli@mmkeeravaani@tarak9999@boselyricist@DOPSenthilKumar@Rahulsipligunj@kaalabhairava7#PremRakshith@ssk1122pic.twitter.com/x8ZYtpOTDN
राम चरण ने एक बयान में कहा कि ‘RRR’ उनके जीवन और भारतीय सिनेमा की हमेशा एक 'बेहद खास फिल्म' रहेगी. उन्होंने फिल्म डायरेक्टर एस एस राजामौली, कीरावानी और सह-कलाकार जूनियर एनटीआर और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का भी आभार व्यक्त किया.
जूनियर एनटीआर ने ऑस्कर सम्मान को भारतीय सिनेमा की शानदार यात्रा की शुरुआत बताया
जूनियर एनटीआर ने कहा कि यह वैश्विक मंच पर भारतीय सिनेमा की शानदार यात्रा की महज शुरुआत है. अभिनेता ने मीडिया को जारी किए गए एक बयान में कहा कि मेरे पास अपनी खुशी जाहिर करने के लिए शब्द नहीं है. यह केवल ‘RRR’ की जीत नहीं, एक देश के तौर पर भारत की जीत है. मेरा मानना है कि यह महज शुरुआत है. यह दिखाता है कि भारतीय सिनेमा कहां तक पहुंच सकता है. जूनियर एनटीआर ने शॉर्ट फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ (The Elephant Whisperers) की पूरी टीम को भी ऑस्कर जीतने पर बधाई दी. कार्तिकी गोंजाल्विस (Kartiki Gonsalves) द्वारा निर्देशित तमिल भाषा के वृत्तचित्र ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने ‘डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट’ कैटेगरी में भारत के लिए पहला ऑस्कर जीता है.
Naatu Naatu ने इन गानों की दी मात
ऑस्कर अवार्ड की बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में गीत ‘Naatu Naatu’ ने फिल्म ‘टेल इट लाइक अ वुमन’ के गीत ‘अपलॉज’, ‘टॉप गन: मावेरिक’ के गीत ‘होल्ड माई हैंड’, ‘ब्लैक पैंथर: वाकांडा फॉरएवर’ के ‘लिफ्ट मी अप’ और ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स’ के ‘दिस इज़ ए लाइफ’ को मात दी. गीत की विदेशी धरती पर यह तीसरी जीत है, इससे पहले इसे गोल्डन ग्लोब और क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड में भी पुरस्कार मिल चुका है.
गीत ‘नाटु नाटु’ के कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित ने लॉस एंजिलिस से ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में कहा कि इस गीत का ऑस्कर जीतना 'भारत के लिए गर्व का पल है.' उन्होंने कहा कि मैं बहुत-बहुत खुश हूं. मुझे अभी कुछ समझ नहीं आ रहा. मुझे नहीं पता कि मैं क्या कहूं. पहली बार हमें ऑस्कर अवार्ड मिला है, इस उपलब्धि को बयां करने को मेरे पास शब्द नहीं है. यह भारत के लिए बेहद गर्व का पल है.' पुरस्कार जीतने के उत्साहपूर्ण क्षण के बारे में उन्होंने कहा कि हम सभी एक साथ बैठे थे. घोषणा होते ही हम खुशी के मारे पागल हो गए और एक-दूसरे को गले लगाने लगे.' सोशल मीडिया पर उस पल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यहां उसे आप देख भी सकते हैं.
❤️🔥❤️🔥❤️🔥❤️🔥❤️🔥❤️🔥❤️🔥 #NaatuNaatu#RRRMovie#Oscars95pic.twitter.com/yIDgYJlTXH
— RRR Movie (@RRRMovie) March 13, 2023
ऑस्कर 2023 सेरेमनी में बतौर प्रेजेंटर दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भी शामिल हुईं. 95वें अकादमी अवार्ड्स समारोह में सॉन्ग ‘नाटु नाटु’ के म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरावनी के भाषण के दौरान दीपिका पादुकोण की प्रतिक्रिया भी कैमरे में कैद हो गई. जिसे यहां देखा जा सकता है.
समारोह में आकर्षण का केंद्र बनी दीपिका का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में कीरावनी के सॉन्ग Naatu Naatu के लिए बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर के लिए एनाउंसमेंट होने के दौरान दीपिका पादुकोण भावुक नजर आईं. बता दें कि डैनी बॉयल द्वारा निर्देशित ब्रिटेन की फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ का गीत ‘जय हो’ बेस्ट ओरिजिनल ‘स्कोर’ और ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में अकादमी पुरस्कार जीतने वाला पहला हिंदी गीत है. इसके संगीतकार ए.आर. रहमान हैं और इसके बोल गुलजार ने लिखे हैं.