scorecardresearch

Oscar 2026: नीरज घायवान की होमबाउंड ऑस्कर की दौड़ में, जाह्नवी बोलीं - फिल्म में होना एक सपना जैसा, करण जौहर ने बताया पिंच मी मोमेंट

Oscar 2026: नीरज घायवान की फीचर फिल्म होमबाउंड को शुक्रवार को 2026 के ऑस्कर के लिए चुना गया है. यह फिल्म बेस्ट इंटरनेशनल फीचर कैटेगरी में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी.

Oscar 2026: नीरज घायवान की फीचर फिल्म होमबाउंड को शुक्रवार को 2026 के ऑस्कर के लिए चुना गया है. यह फिल्म बेस्ट इंटरनेशनल फीचर कैटेगरी में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Oscar 2026

नीरज घायवान की फिल्म होमबाउंड 26 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में ईशान खट्टडर, विशाल जेठवा और जाह्नवी कपूर मुख्य भूमिका में हैं. Photograph: ((Courtesy: Dharma Productions))

भारतीय सिनेमा के लिए बड़ी खुशखबरी है. डायरेक्टर नीरज घायवान की फिल्म होमबाउंड को ऑस्कर 2026 के लिए भारत की आधिकारिक एंट्री के रूप में चुना गया है. यह फिल्म 98वें अकादमी पुरस्कार में 'बेस्ट इंटरनेशनल फीचर' कैटेगरी में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी. इस उपलब्धि को करण जौहर ने अपनी जिंदगी का "पिंच मी" मोमेंट बताया और इंस्टाग्राम पर पूरी टीम को बधाई दी। वहीं फिल्म में लीड रोल प्ले कर रही जाह्नवी कपूर ने भी इस खबर पर खुशी जताई और बताया कि इस फिल्म का हिस्सा बनना उनके लिए एक सपने जैसा रहा।

होमबाउंड के ऑस्कर की रेस में शामिल होने पर बोले करण जौहर

नीरज घायवान की फिल्म होमबाउंड को भारत की तरफ़ से 98वें अकादमी पुरस्कारों (ऑस्कर) में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर कैटेगरी के लिए चुने जाने पर करण जौहर ने कहा कि यह उनके लिए एक ऐसा “पिंच मी” मोमेंट है जिसे वह कभी नहीं भूलेंगे. उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें गर्व है कि उनकी फिल्म को भारतीय सिनेमा का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला. उन्होंने फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया का धन्यवाद किया और पूरी टीम को दिल से बधाई दी.

Advertisment

फिल्म का हर सिस्सा एक सपना जैसा रहा - जाह्नवी कपूर

अपकमिंग फिल्म होमबाउंड में लीड रोल निभा रही जाह्नवी कपूर ने कहा कि इस फिल्म का हर हिस्सा उनके लिए एक सपना जैसा रहा. उन्होंने बताया कि इस यात्रा, टीम के लोगों, कहानी का मतलब और इस फिल्म का हर पहलू उनके लिए बहुत व्यक्तिगत और खास रहा. जाह्नवी ने कहा कि हर कदम पर उन्होंने इस यात्रा का हिस्सा बनकर आभार महसूस किया, और यही उनके लिए असली इनाम था. उन्होंने पूरी टीम के प्रतिभा, अच्छाई और हिम्मत की तारीफ़ करते हुए कहा कि उनके लिए यह सफर एक जश्न की तरह रहा. जाह्नवी ने कहा कि यह फिल्म और इसकी पूरी यात्रा उम्मीद की कहानी है.

ऑस्कर 2026 की बेस्ट इंटरनेशनल फीचर कैटेगरी की रेस में भारत की ओर आधिकरिक रूप से चुने जाने पर डायरेक्टर नीरज घायवान ने प्रतिक्रिया देते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा—“ओएमजी!!! यह सच है!” फिल्म जगत से बधाइयों का तांता लग गया है और पूरी टीम अब अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की उम्मीदें जगाने को तैयार है. 

26 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म होमबाउंड

होमबाउंड में ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जाह्नवी कपूर मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म का प्रोडक्शन करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस ने किया है और इसमें हॉलीवुड के प्रसिद्ध निर्देशक मार्टिन स्कॉर्सेज़ को भी एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के रूप में जोड़ा गया है. यह फिल्म 26 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

अपकमिंग फिल्म की क्या है कहानी?

फिल्म की कहानी दो दोस्तों, चंदन (विशाल जेठवा) और शोएब (ईशान खट्टर), के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक छोटे उत्तर भारतीय गांव से हैं और पुलिस कांस्टेबल बनने का सपना देखते हैं ताकि वे अपनी जिंदगी में सम्मान ला सकें. फिल्म में जाति और धर्म के भेदभाव की सामाजिक सच्चाइयों को बखूबी प्रस्तुत किया गया है.

इससे पहले फिल्म होमबाउंड मई 2025 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित हुई थी और यहां इसे लोगों की भारी प्रशंसा मिली. इसके बाद टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इसने इंटरनेशनल पीपल्स चॉइस अवॉर्ड में दूसरा रनर-अप स्थान प्राप्त किया.

Oscar Awards