scorecardresearch

AR Rahman Music Show Stop: ऑस्कर विजेता एआर रहमान के लाइव कॉन्सर्ट को पुणे पुलिस ने कराया बंद, कार्यक्रम रोकने की ये है वजह

AR Rahman Live Concert: वायरल वीडियो में एक पुलिस अफसर लाइव कॉन्सर्ट के मंच पर जाते हुए और रहमान, अन्य कलाकारों और आयोजकों को कार्यक्रम बंद करने के लिए कहते देखा जा सकता है.

AR Rahman Live Concert: वायरल वीडियो में एक पुलिस अफसर लाइव कॉन्सर्ट के मंच पर जाते हुए और रहमान, अन्य कलाकारों और आयोजकों को कार्यक्रम बंद करने के लिए कहते देखा जा सकता है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
AR Rahman LIve Show Stop

देश के मशहूर संगीतकार के लाइव कॉन्सर्ट को बंद कराने की जानकारी एक अधिकारी ने सोमवार को दी. (Image: PTI/Twitter/@arrahman)

AR Rahman Live Concert Stop by Pune Police on April 30: ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान (Oscar-winning musician A R Rahman) के लाइव कॉन्सर्ट को महाराष्ट्र पुलिस ने बंद करा दिया. राज्य के पुणे शहर में इसी रविवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया था. देश के मशहूर संगीतकार के लाइव कॉन्सर्ट को बंद कराने की जानकारी एक अधिकारी ने सोमवार को दी. रविवार को पुणें में आयोजित हुए म्यूजिक कॉन्सर्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से ‘वायरल’ हो रहा है. वायरल वीडियो में एक पुलिस अफसर लाइव कॉन्सर्ट के मंच पर जाते हुए और रहमान, अन्य कलाकारों और आयोजकों को कार्यक्रम बंद करने के लिए कहते देखा जा सकता है. यह मामला महाराष्ट्र दिवस से ठीक एक दिन पहले की है.

लाइव कॉन्सर्ट रोकने की ये है वजह

पुणे स्थित राजा बहादुर मिल्स परिसर में ए आर रहमान के कार्यक्रम को देखने के लिए काफी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे. बंडगार्डन पुलिस थाने के निरीक्षक संतोष पाटिल ने बताया कि रात 10 बजे की समय सीमा पार हो जाने के कारण हमने रहमान समेत अन्य कलाकारों को कार्यक्रम बंद करने के लिए कहा. वीडियो में देखा जा सकता है कि पाटिल घड़ी की ओर संकेत करते हुए रहमान और अन्य कलाकारों को कार्यक्रम बंद करने के लिए कह रहे हैं. पुलिस के एक सीनियर अफसर ने बताया कि इस सिलसिले में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है.

Advertisment

MG Comet EV: एमजी मोटर के शोरूम में आ गई कॉमेट ई-कार, बुकिंग से पहले देशभर में टेस्ट ड्राइव शुरू

रहमान ने पुणे के लोगों का किया शुक्रियादा

संगीतकार एआर रहमान ने सोमवार को एक ट्वीट के जरिए कहा कि लाइव कॉन्सर्ट के दौरान मिले प्यार और कार्यक्रम के प्रति उत्साह दिखाने के लिए पुणे के लोगों का शुक्रिया. हालांकि अपने इस ट्वीट में पुणे पुलिस के रवैए का उन्होंने जिक्र नहीं किया है. रहमान ने ट्वीट में कहा है कि ‘बीती रात दिये गये आपके प्यार और प्रदर्शित किये गये उत्साह के लिए आपका शुक्रिया, पुणे! क्या शानदार कार्यक्रम था! हम आपके साथ फिर से गाने के लिए जल्द ही दोबारा वापस आएंगे.

हालांकि रहमान के एक सहयोगी ने कहा कि पुलिस पद्म भूषण से नवाजे जा चुके रहमान की ओर इशारा करने के बजाय कार्यक्रम के आयोजकों से बात कर सकती थी. सहयोगी ने कहा कि रात 10 बजे की समय सीमा थी, लेकिन उन्होंने कहा कि यह अंतिम गीत है और केवल 1 मिनट बचा है. पुलिस अफसर मंच पर चढ़ गए और रहमान की ओर इशारा करते हुए कार्यक्रम बंद करने के लिए कहा. पुलिस आयोजकों से बात कर सकती थी.

Oscar Awards Ar Rahman