/financial-express-hindi/media/post_banners/OBFcjgTbzGibAtkAyXDE.jpg)
कुछ दिनों पहले रितेश अग्रवाल ने की थी शादी
OYO Rooms Founder Ritesh Agarwal's Father Death: ओयो रूम्स (OYO Rooms) के फाउंडर रितेश अग्रवाल के पिता रमेश अग्रवाल की शुक्रवार को मौत हो गई है. समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि हरियाणा के गुरुग्राम में एक ऊंचे अपार्टमेंट से गिरने से मौत हो गई. वह गुरुग्राम के सेक्टर 54 स्थित डीएलएफ द क्रेस्ट बिल्डिंग की 20वीं मंजिल से नीचे गिर गए.
परिवार को सौंपा गया मृत शरीर
गुरुग्राम के डीसीपी ईस्ट वीरेंद्र विज ने समाचार एजेंसी को बताया कि रमेश अग्रवाल (ओयो के संस्थापक रितेश अग्रवाल के पिता) की डीएलएफ द क्रेस्ट, सेक्टर 54, गुरुग्राम में 20 वीं मंजिल से गिरने से मौत हो गई. सीआरपीसी की धारा 174 के तहत जांच रिपोर्ट की गई. उन्होंने कहा कि पुलिस की एक टीम ने घटना स्थल का दौरा किया है और शव का पोस्टमार्टम पूरा हो चुका है. पुलिस ने बताया कि शव को परिवार को सौंप दिया गया है. मीडिया खबरों के अनुसार यह घटना आज दोपहर 1 बजे हुई.
रितेश अग्रवाल ने दिया बयान
इस घटना के बाद अपने एक बयान में OYO Rooms के फाउंडर रितेश अग्रवाल ने कहा कि भारी मन से, मेरा परिवार और मैं, यह साझा करना चाहते हैं कि हमारे मार्गदर्शक और शक्ति, मेरे पिता, रमेश अग्रवाल का 10 मार्च को निधन हो गया. उन्होंने एक पूर्ण जीवन जिया और मुझे और बहुतों को प्रेरित किया. उनका निधन हमारे परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है. मेरे पिता की करुणा और गर्मजोशी ने हमें हमारे सबसे कठिन समय में देखा और हमें आगे बढ़ाया. उनके शब्द हमारे दिलों में गहरे तक गूंजेंगे. हम सभी से इस दुख की घड़ी में हमारी निजता का सम्मान करने का अनुरोध करते हैं.
कुछ दिनों पहले हुई थी रितेश की शादी
यह दर्दनाक घटना रितेश अग्रवाल की शादी के तीन दिन बाद हुआ है. रितेश 7 मार्च को गीतांशा सूद के साथ शादी के बंधन में बंधे थे. शादी का रिसेप्शन नई दिल्ली के ताज पैलेस में हुआ, जिसमें सॉफ्टबैंक ग्रुप के संस्थापक मासायोशी सोन और पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा भी शामिल हुए थे.