/financial-express-hindi/media/post_banners/erlXAlMs3cvZzG1WoASm.jpg)
Padma Awards 2021: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर इस साल के 119 पद्म पुरस्कारों को प्रदान किए जाने को मंजूरी दी. केन्द्रीय गृह मंत्रालय के मुताबिक, जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो अबे और दिवंगत गायक एसपी बालासुब्रमण्यम समेत 7 लोगो को पद्म विभूषण से सम्मानित किया जाएगा. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत तरुण गोगोई, केशूभाई पटेल और दिवंगत केन्द्रीय मंत्री राम विलास पासवान व लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन समेत 10 लोगों को पद्म भूषण से सम्मानित किया जाएगा.
इसके अलावा 102 पद्म श्री अवॉर्ड दिए जाएंगे. इस साल पद्म पुरस्कार पाने वालों में 29 महिलाएं शामिल हैं. वहीं लिस्ट में विदेशी, NRI, PIO व OCI कैटेगरी से 10 लोग और एक ट्रांसजेंडर भी शामिल है. लिस्ट के 16 लोगों को पद्म पुरस्कार मरणोपरांत मिल रहा है.
पद्म विभूषण पाने वालों की लिस्ट
पद्म विभूषण पाने वाले 7 लोगों में सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन साहू भी शामिल हैं.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/pXXCBvlTEN7SMOWh9u6Z.jpg)
पद्म भूषण पाने वाले 10 लोग
पद्म भूषण पाने वाले 10 लोगों में प्रधानमंत्री के पूर्व मुख्य सचिव नृपेन्द्र मिश्रा, धार्मिक नेता कलबे सादिक (मरणोपरांत) और सामाजिक कार्यकर्ता त्रिलोचन सिंह भी शामिल हैं.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/TBSZJZ2UydRpzIAgmheG.jpg)
पद्मश्री से सम्मानित होने वाले 102 लोग
जिन लोगों को पद्मश्री सम्मान मिल रहा है, उनमें पूर्व राज्यपाल दिवंगत मृदुला सिन्हा और पूर्व केन्द्रीय मंत्री बिजॉय चक्रवर्ती का नाम शामिल है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/H2eGQgrqG5cexkmqwEG6.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/tAt9VB7EljD1iMLNsJ4P.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/JVziImt4fdYWMOOY6bvK.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/dc4KgJ3ZZ9y0SiU0zj0U.jpg)
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us