/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/23/oWXzZIHTm5T9GYJO7W2r.jpg)
Pahalgam Terror Attack : दिल्ली पहुंचते ही पीएम नरेंद्र मोदी ने एयरपोर्ट पर पहलगाम टेरर अटैक को लेकर NSA और विदेश मंत्री के साथ बैठक की. Photograph: (ANI)
Pahalgam Terrorist Attack Updates : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में टूरिस्ट पर हुए आतंकी हमले में मरने वालों की संख्या 26 बताई जा रही है. इस कायराना हमले के बाद पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) सउदी अरब का दौरा बीच में ही छोड़कर भारत लौट आए हैं. दिल्ली पहुंचते ही उन्होंने एयरपोर्ट पर पहलगाम टेरर अटैक को लेकर बैठक की. इस मीटिंग में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल, विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और विदेश सचिव विक्रम मिस्री शामिल थे. माना जा रहा है कि हमले के बाद सरकार जल्द से जल्द बड़े एक्शन (Fight Against Terror) की प्लानिंग में है.
अमित शाह श्रीनगर में मौजूद
बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है. इनमें महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के पर्यटक शामिल हैं. ज्यादातर मरने वालों के नाम जारी किए गए हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर में मौजूद हैं. उन्होंने राजभवन में एक उच्चस्तरीय बैठक की, जिसमें जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला मौजूद थे. लश्कर-ए-तैयबा के नए मोर्चे ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. खुफिया सूत्रों के अनुसार, आतंकियों ने इस हमले से पहले इलाके की रेकी की थी.
- Apr 23, 2025 10:22 IST
Pahalgam Terror Attack Live Updates : आंतकी की पहली तस्वीर
घटना में शामिल एक आंतकी की पहली तस्वीर सामने आई है. उस आतंकी ने बैगनी रंग का पठानी सूट पहना हुआ है और उसके हाथ में एके-47 है और वह दौड़ता नजर आ रहा है.
- Apr 23, 2025 10:03 IST
Pahalgam Terror Attack Live Updates : ज्यादातर शहरों में बंद का एलान
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद राज्य के ज्यादातर शहरों में कारोबारियों व संगठनों ने इस घटना के विरोध में बंद का एलान किया है. आज सड़कों और बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है.
#WATCH | J&K | Security heightened in Jammu in wake of the #PahalgamTerroristAttack yesterday
— ANI (@ANI) April 23, 2025
Markets are shut in Jammu after a collective call for a bandh in strong condemnation of the Pahalgam terror attack pic.twitter.com/X2KUFQnBuY - Apr 23, 2025 09:31 IST
Pahalgam Terror Attack Live Updates : ज्यादातर शहरों में बंद का एलान
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद राज्य के ज्यादातर शहरों में कारोबारियों व संगठनों ने इस घटना के विरोध में बंद का एलान किया है. आज सड़कों और बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है.
#WATCH | J&K | Visuals from Lal Chowk in Srinagar; the Chamber & Bar Association Jammu has called for a complete shutdown in view of the #PahalgamTerroristAttackpic.twitter.com/F7fV8SX2Of
— ANI (@ANI) April 23, 2025 - Apr 23, 2025 09:25 IST
Pahalgam Terror Attack Live Updates : सैलानियों में डर
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में भयावह आतंकी हमले के बाद वहां घूमने आए सैलानियों में डर का माहौल हैं. उनका कहना है कि वे जल्द से जल्द वहां से निकलना चाहते हैं. पहलगाम से एक के बाद एक पर्यटकों की गाड़ियों को निकाला जा रहा है.
#WATCH | Srinagar, J&K | "...We want to return home soon," says a tourist from Jharkhand following Pahalgam terror attack pic.twitter.com/8pMLIn1lpL
— ANI (@ANI) April 23, 2025 - Apr 23, 2025 09:13 IST
Pahalgam Terror Attack Live Updates : राहुल गांधी की अमित शाह से बात
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा कि पहलगाम के भयावह आतंकी हमले को लेकर गृह मंत्री अमित शाह, जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला से बातचीत की है. पीड़ितों की परिवार को न्याय और पूरा समर्थन मिलना चाहिए.
Rahul Gandhi speaks to Home Minister Amit Shah, receives update on Pahalgam attack issue
— ANI Digital (@ani_digital) April 23, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/UJ5yHXaPHD#RahulGandhi#PahalgamTerrorAttack#JammuAndKashmir#AmitShah#PahalgamTerroristAttackpic.twitter.com/qDl1HE1Lh5 - Apr 23, 2025 09:11 IST
Pahalgam Terror Attack Live Updates : NIA करेगी जांच
पहलगाम हमले को लेकर नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी की टीम श्रीनगर पहुंच गई है. जल्द ही आतंकी वारदात वाली जगह पहुंचकर एनआईए संबंधित जांच एजेंसियों को अपना सहयोग करेगी.
- Apr 23, 2025 09:09 IST
Pahalgam Terror Attack Live Updates : किसने ली हमले की जिम्मेदारी
लश्कर-ए-तैयबा के नए मोर्चे ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. खुफिया सूत्रों के अनुसार, आतंकियों ने इस हमले से पहले इलाके की रेकी की थी.
- Apr 23, 2025 09:09 IST
Pahalgam Terror Attack Live Updates : काली बाइक बरामद
सुरक्षा एजेंसियों ने घटनास्थल के पास से एक बिना नंबर प्लेट की काली बाइक बरामद की है. शक है कि तीन से ज्यादा आतंकी इसी बाइक पर सवार होकर पहुंचे थे.
- Apr 23, 2025 09:08 IST
Pahalgam Terror Attack Live Updates : दुनिया भर से रिएक्शन
अमेरिका, रूस, इटली, संयुक्त अरब अमिरात, इजरायल, ईरान, जापान, जर्मनी सहित दुनियाभर के विभिन्न देशों ने इस आतंकी हमले की निंदा करते हुए भारत के प्रति समर्थन का इजहार किया है.