scorecardresearch

Parineeti-Raghav Engagement Updates: परिणीति चोपड़ा की सगाई की रौनक बढ़ाएंगी प्रियंका चोपड़ा, दिल्ली एयरपोर्ट पर आईं नजर

Parineeti-Raghav Engagement Updates: समारोह को अटेंड करने के लिए अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा दिल्ली पहुंच चुकी हैं. हालांकि इस दौरान उनके पति निक जोनस नहीं नजर आए.

Parineeti-Raghav Engagement Updates: समारोह को अटेंड करने के लिए अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा दिल्ली पहुंच चुकी हैं. हालांकि इस दौरान उनके पति निक जोनस नहीं नजर आए.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Parineeti-Raghav Engagement Updates

Parineeti-Raghav Engagement Updates: परिणिति चोपड़ा की सगाई आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा से हो रही है.

Parineeti-Raghav Engagement Updates: बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा के लिए आज का दिन काफी ख़ास होने वाला है. दोनों लोग आज यानी 13 मई को सगाई करने जा रहे हैं. दोनों की सगाई दिल्ली में धूम-धाम से होगी. इस दौरान दोनों के करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य मौजूद रहेंगे. हालांकि सगाई में शोबिज की दुनिया से कुछ बड़े नामों के समारोह में भी आने की उम्मीद है. खबरों के मुताबिक दोनों की सगाई नई दिल्ली के कपूरथला हाउस में होगी. इस बीच समारोह को अटेंड करने के लिए परिणीति चोपड़ा की बहन और अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा दिल्ली पहुंच चुकी हैं. 

दिल्ली पहुंची प्रियंका चोपड़ा 

प्रियंका चोपड़ा जब भी भारत आती हैं वो अपनी तरफ सभी का ध्यान खींचती हैं. दिल्ली एयरपोर्ट पर प्रियंका ने भूरे रंग की ओवरसाइज़्ड हुडी पहनी थी और इसे उसी रंग के ट्रैक्स के साथ पेयर किया था. प्रशंसकों के लिए उन्हें देखना हमेशा एक विजुअल ट्रीट होता है. एयरपोर्ट पर प्रियंका ने मुस्कुराते हुए अपने दर्शकों को नमस्ते का इशारा किया. हालांकि उम्मीद थी कि इस समारोह में उनके हसबैंड और हालीवुड स्टार निक जोनस भी आएंगे लेकिन एयरपोर्ट पर प्रियंका अकेली नजर आईं.

Advertisment

Hyundai Exter से Maruti Jimny तक, बाजार में जल्द आने वाली हैं SUV सेगमेंट की ये सस्ती कारें

सगाई में शामिल होंगे 100 से ज्यादा मेहमान

परिणिति चोपड़ा और राघव चड्ढा के समारोह में लगभग 100 मेहमानों को आमंत्रित किया गया है. सगाई समारोह में शामिल होने के लिए परिवार के कुछ सदस्य दूसरे शहरों से आएंगे. इस बीच प्रियंका चोपड़ा दिल्ली पहुंच गई हैं लेकिन उनके पति निक जोनस इस समारोह में नहीं शामिल हो पाएंगे. शुक्रवार को निक और उनके साथी जोनास ब्रदर्स बैंड के सदस्य केविन जोनास और जो जोनास ने अपना नया एल्बम 'द एल्बम' रिलीज़ किया. शुक्रवार को उनको टुडे कॉन्सर्ट की मेजबानी करते हुए भी देखा गया. माना जा रहा है वह सगाई इसलिए अटेंड नहीं कर पाए क्योंकि वह एल्बम के प्रमोशन में व्यस्त हैं.

Priyanka Chopra Parineeti Chopra